Sudarshan Today
Other

तय जगह पर ही होलिका दहन करें, जबरदस्ती रंग ना डालें त्योहार को लेकर लीमाचौहान थाना परिसर में शांति समिति की बैठक रखी।

पवन पाटीदार भ्याना—-समीपस्थ लीमाचौहान पुलिस थाना परिसर में गुरूवार की शाम 6 बजे आगामी त्योहारो को लेकर शांति समिति बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में आने वाले त्योहार होलिका दहन, रंगपंचमी रमजान महीना को लेकर हिन्दू मुस्लिम समुदायों के उपस्थित व्यक्तियों से थाना प्रभारी अनिल राहोरिया ने चर्चा की साथ ही आने वाले आगामी त्योहार को मनाने लिए शासन प्रशासन की गाइडलाइन का पालन करने के लिए निर्देश दिए।थाना प्रभारी राहोरिया ने कहा कि पूर्व से चिन्हित जगहों पर ही होलिका दहन किया जाए। जिन्हें रंग से परहेज है वह जुलूस के दौरान एहतेयात बरतें किसी पर जबरदस्ती रंग ना डालें। चल समारोह मार्ग पर पड़ने वाली मस्जिदों, मंदिरों पर पुलिस बल तैनात रहेगा । बाइक पर स्टंट करने वाले युवाओं पर कार्रवाई की बात कही। बैठक मे संपत्ति विरूपण सहित अन्य मुद्दों पर चर्चा की गई। कोई भी धार्मिक सामाजिक कार्यक्रम करने के लिए अनुविभागीय अधिकारी सारंगपुर से अनुमति लेना आवश्यक है।इस दौरान जनपद पंचायत उपाध्यक्ष कैलाश चंद्र नागर, सरपंच दुर्गा प्रसाद नागर, कुलदीप नागर, सुभाष पाटीदार, रामबाबू आर्य,ललित नागर, शाहिद भाई मंसूरी, धर्मेंद्र गुप्ता, जगदीश चंद्र वंशी, गोकुल पालीवाल, देवीसिंह भिलाला,हेमराज मालवीय,सहित थाना स्टाप मौजूद रहा।

Related posts

जरोली-मालपुरा के युवाओं ने भाजपा छोड़ कांगे्रस की ली सदस्यता विधायक सचिन यादव ने पुष्पमाला पहनाकर किया स्वागत

Ravi Sahu

खनिज विभाग द्वारा खनिज परिवहन जॉच में रेत अवैध परिवहन करते 02 वाहन ज़प्त

Ravi Sahu

बुरहानपुर व शाहपुर की जल प्रदाय योजनाओं के कार्य शीघ्र पूरे होंगे-अर्चना चिटनिस

Ravi Sahu

बच्चो के अस्वस्थ होने पर चिकित्सक से सलाह लें दागना कुप्रथा रोकने हेतु लगाई महिलाओं ने चौपाल बच्चो को न दागने महिलाओं ने ली शपथ शहडोल। जिले में दागना कुप्रथा रोकने हेतु कलेक्टर तरुण भटनागर के मार्गदर्शन एवं निर्देशन में जन जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं। जिले में दागना कुप्रथा रोकने हेतु महिलाएं को चौपाल लगाकर और दीवार लेखन कर जागरूक किया जा रहा है । गुरुवार को जिले के ग्राम पंचायत मैकी, रसमोहनी, झगरहा सहित अन्य ग्राम पंचायतो में आयोजित चौपाल के दौरान मैदानी कार्यकर्ताओं द्वारा महिलाओं को समझाइए दी जा रही है कि बच्चों को दागना कानूनन अपराध है, बच्चों को दागने पर संबंधितों के विरूद्ध 1 लाख रूपये का जुर्माना और 3 साल की सजा हो सकती है, यादि कोई बच्चा बीमार होता है तो अपने नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र और डॉक्टर की सलाह से उपचार कराएं। मैदानी कार्यकर्ताओं द्वारा बताया गया कि छोटे बच्चों को निमोनिया होने पर दागे नही न ही किसी के बहकावे में आकर दागे, दागने से बच्चों के स्वास्थ्य पर काफी प्रभाव पड़ता है। दागना कुप्रथा रोकने हेतु चलाए जा रहे जन जागरूकता अभियान के दौरान महिलाओं को बच्चों को न दागने हेतु शपथ भी दिलाई गई।

Ravi Sahu

बागेश्वर धाम में 151 जोड़ों के होंगे विवाह चयनित हुई कन्यायें, महाराजश्री की कथा 14 से

Ravi Sahu

Delhi MCD Election Results Live Updates: कमल से आगे निकली केजरीवाल की झाड़ू, दहाई के आंकड़े पर पहुंची कांग्रेस

Ravi Sahu

Leave a Comment