Sudarshan Today
morena

दिनांक-16 मार्च 2024 को एकीकृत शा.मा. वि. चम्बल कॉलोनी

मुरैना से ब्यूरो चीफ विजय सिकरवार की रिपोर्ट

मुरैना की बहुप्रतीक्षित बाउंड्रीवाल का भूमि पूजन किया गया। भूमि पूजन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मध्यप्रदेश शिक्षक संघ मुरैना के जिलाध्यक्ष पवन सिंह परिहार उपस्थित रहे एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रभारी प्रधानाध्यापक श्रीमती नीरू शर्मा द्वारा की गई । इस अवसर पर प्रधानाध्यापक (पी/एस) उमेश पाठक ने बताया कि चम्बल कॉलोनी स्कूल की बाउन्ड्रीवाल की मांग विगत 20 वर्षों से स्कूल के स्टाफ और बच्चों औऱ उनके पालकों द्वारा की जा रही थी । किन्तु कोई सुनवाई नहीं हो रही थी ..लेकिन अब मध्यप्रदेश शिक्षक संघ युवा और उत्साही जिला अध्यक्ष पवन सिंह परिहार के अथक प्रयासों से ये असम्भव सा दिखने वाला कार्य सम्भव हो सका है। वाउन्ड्री की लागत 8.90 लाख रुपये है। जिसका कार्य एम/एस जे,बी, एच,डी इन्टरप्राइसेज मुरैना के द्वारा कार्य प्रारंभ कर दिया गया है। जिससे स्कूल के स्टाफ बच्चों और उनके पलकों में खुसी लहर दोड़ गई है। भुमि पूजन कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि शिक्षक संघ जिला महामंत्री रामोतार सिकरवार, ठेकेदार श्री विनय सिकरवार के अलावा संस्था के रामनरेश डंडोतिया, आशा पराशर, अर्चना तोमर, मनोज शर्मा,राममूर्ति डंडोतिया उपस्थिति रहे । भूमि पूजन कार्यक्रम में पांडित्य क्रिया पंडित श्री कृष्ण गोपाल(मुन्ना)पराशर जी द्वारा कारवाई गई ।

Related posts

दीनदयाल अंत्योदय रसोई में अव्यवस्थाओं का अंबार हवा और ठंडे पानी को तरसे लोग अधिकारी बोले दिखावा लेगें

Ravi Sahu

छात्र-छात्राओं के बेसिक टेस्ट के साथ होंगी पेंटिंग हैंडराइटिंग बाल कविता लेखन सहित श्लोक, चौपाई तथा गायन प्रतियोगिता।

Ravi Sahu

मध्य प्रदेश शिक्षक संघ ने अधिक संख्या में मतदान करने की अपील।

Ravi Sahu

भाजपा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मध्यप्रदेश मे बहन और भांजियों पर दुराचार में नंबर- 1- प्रियंका किरार।

Ravi Sahu

थाना अम्बाह पुलिस द्वारा दो चोरी की घटनाओं का खुलास कर आरोपी को गिरफ्तर किया व उसके कब्जे से चोरी गया माल मशरूका किया जप्त

Ravi Sahu

जौरा शासकीय महाविद्यालय मे मतदाता जागरूक अभियान अंतर्गत हस्ताक्षर अभियान चलाया

Ravi Sahu

Leave a Comment