Sudarshan Today
baitul

लाडो अभियान पहुंचा जिला शहडोल (प्रधानमंत्री जी के सपने को साकार कर रहे बैतूल के – युवा समाज सेवी अनिल यादव)

सुदर्शन टुडे समाचार बैतूल

बैतूल – बेटी के नाम घर की पहचान डिजिटल इंडिया विथ लाडो अभियान के तहत घर-घर बेटियों के नाम की नेम प्लेट लगाई जा रही है और साथ ही देश के यशस्वी प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी जी की महत्वाकांक्षी योजना बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का संदेश भी दिया जा रहा है आज लाडो फाउंडेशन टीम पहुंची पुरानी बस्ती पंचगांव जिला शहडोल जहाँ पिता श्री फारुख खान कि बेटी फरहत खान के नाम कि नेम्पलेट भेट कि गईं इस इस अवसर पर डीएफओ श्रीमती श्रद्धा पंद्रे मैडम जी को उनके नाम कि नेम्पलेट भी दी गईं इस मौके पर श्रीमती श्रद्धा मैडम जी ने इस अभियान की बहुत प्रशंसा की और कहां की यह अभियान समाज में बेटियों के लिए एक वरदान साबित होगा इससे बेटियों का आत्मविश्वास बढ़ेगा और सहयोग की बात कही और यह भी कहा कि आप इतने दूर से हमारे यहां नेम प्लेट लगाने आए हैं टीम को बहुत-बहुत धन्यवाद ,बड़े गर्व की बात है कि यह अभियान बैतूल से ही शुरू हुआ अनिल यादव ने अपनी बेटी आयुषी यादव के जन्मदिन पर नेम प्लेट लगाकर अभियान की शुरुआत की और आज देश के 26 राज्यों तक पहुंच गया है बेटी के पिता ने कहां की बेटियों के सम्मान और महिलाओं के सम्मान के लिए बहुत अच्छी पहल है साथ ही इस अवसर पर लाड़ो फाउंडेशन संस्थापक श्री अनिल नारायण यादव ने कहा कि 3030 दिनों के सफर में 3500 से अधिक घरों में बेटियों के नाम की नेमप्लेट लगाई जा चुकी है और हमारा प्रयास लगातार जारी है इस अभियान को आगे बढ़ाने में लाडो फाउंडेशन के सभी सहयोगी साथी एवं पत्रकार बंधु, समाजसेवियों का महत्वपूर्ण योगदान रहा है लाडो फाउंडेशन टीम के डिक्लेश गुदवारे मौजूद रहे

Related posts

बालकृष्ण हायर सेकेंडरी स्कूल ने विश्वकर्मा भगवान के प्रांगण में हास्य कवि सम्मेलन का आयोजन किया जिसमें दो शिक्षकों को स्कूल द्वारा कार गिफ्ट मे दी गई 

Ravi Sahu

कियोस्क संचालक पर मामला पंजीबद्ध होने के 4 दिन बाद भी गिरफ्तारी नही ?

rameshwarlakshne

बैतूल गंज क्षेत्र में बेहरहमी से युवक का सर कुचलकर हत्या लाश मिलने से छेत्र में सनसनी

Ravi Sahu

अमर शहीद दीपक यादव के 18 वे शहादत दिवस पर श्रद्धांजलि एवं एक शाम शहीदों के नाम कार्यक्रम का आयोजन 9 जनवरी 2023 को

Ravi Sahu

उपयंत्री विजय सचिन पर नर्मदापुरम आयुक्त की शिकायत पत्र कहां गुम हो गया ।

Ravi Sahu

राहुल पीओके तक लेकर जाए यात्रा और उसे जोड़कर वापस आए – उमा भारती

Ravi Sahu

Leave a Comment