Sudarshan Today
देश

ग्रेटर नोएडा वेस्ट इटेड़ा बिजली उपकेंद्र के अधिकारियों की धमकी कॉलोनी में अगर ट्विटर पर की शिकायत तो करेंगे छापेमारी

 सुदर्शन टुडे एनसीआर हेड नीरज सिंह चौहान की रिपोर्ट

ग्रेटर नोएडा वेस्ट सहावेरी वृंदावन गार्डन के निवासी डेविड कुमार शेखावत जी द्वारा बताया गया कि दिनांक 20 अप्रैल 2022 को कॉलोनी में बिजली विभाग इटेड़ा उपकेंद्र अधिकारियों का कॉलोनी में आगमन हुआ और वहां उपस्थित कुछ लोगों से बोला कि डेविड कुमार शेखावत ट्विटर पर अगर बार-बार शिकायत लिखेंगे तो कॉलोनी में हम छापे मारी करेंगे , उनको समझा देना| शेखावत जी द्वारा बताया गया है कि इस इटेड़ा उप केंद्र के अधिकारियों का पीछे से कॉलोनी में आकर उनको धमकाया जा रहा है तथा यही अधिकारी पार्क में अवैध बिल्डिंग का ट्रांसफार्मर भी लगाने का प्रयास कर रहे हैं जिसका कॉलोनी के लोगों ने ट्विटर पर शिकायत की थी कॉलोनी के लोगों को परेशान करते हैं, और डेबिट कुमार जी ने यहां के पुराने नंगे जर्जर तारों को चेंज करने के लिए ट्विटर पर और कई बार लिखा लेकिन अभी तक कोई भी सुनवाई नहीं हुई वही बताएं शाहबेरी ग्रेटर नोएडा वेस्ट मैं बिजली विभाग की तरफ लोग से पिछले 2, 3 वर्षों परेशान है यहां आए दिन 8 घंटे बिजली कट रहती है लोग आए दिन जब कभी भी फोन करो काम चल रहा है बिना सूचना के 8, 10 घंटे लाइट काट देते हैं जिससे रहने वाले लोगों के फैमिली परेशान होती हैं अभी बोर्ड एग्जाम शुरू हो गए हैं जो कि रात में 6, 8 घंटे बिजली कट रहती है इस गर्मी से और बिजली कट से परेशान लोग अगर ट्विटर पर कुछ भी शिकायत लिखते हैं तो यहां के उप केंद्र के अधिकारियों द्वारा उनको धमकाया जा रहा है अगर आप लोगों ने शिकायत की तो हम कालोनियों में छापेमारी करेंगे शाहबेरी की लाइट व्यवस्था जर्जर स्थिति में है यहां की समस्याओं की बहुत ही अनसुनी की जा रही है और किसी बड़ी अनहोनी को दावत दी जा रही है पीछे नाले के साइड में से जो बिजली के खंबे लगे हुए हैं जो कि कटाव के कारण लटक चुके हैं किसी भी दिन कोई भी बड़ा हादसा इन को लेकर सहा बेरी के अंदर घटित हो सकता है यहां के निवासियों का बिजली विभाग और प्राधिकरण के अधिकारियों से निवेदन है कि यहां इनकी बिजली की समस्या को जल्द से जल्द सही किया जाए

Related posts

पॉवर लिफ्टिंग में अमन राठौर ने जीता सोना

asmitakushwaha

MP : भर्ती प्रक्रिया को लेकर हाईकोर्ट का आदेश, सामान्य प्रशासन विभाग से जवाब तलब, उम्मीदवारों को मिलेगा लाभ

Ravi Sahu

कानपुर देहात में मकान व दुकान में चोरी, नगदी आभूषण व सामान पार

Ravi Sahu

“परमात्मा पर दृढ़ विश्वास ही सच्ची भक्ति है”-पं.सच्चिदानंद

Ravi Sahu

हवाई जहाज की 1st क्लास इकॉनोमी क्लास और Business Class में क्या अंतर होता है

Ravi Sahu

एक साल में नहीं बन सकी महज 650 मीटर सड़क, सिटी स्टेशन पहुंचना यात्रियों को पड़ रहा भारी

Ravi Sahu

Leave a Comment