Sudarshan Today
मध्य प्रदेश

एक परमात्मा दूजा कोई नहीं। रामदेव जी के अवतार में भगवान ने जन्म लिया

सुदर्शन टुडे संवाददाता शिवशंकर राठौर झिरनिया।

ग्राम पिपरी में चल रही बाबा रामदेव जी की कथा सत्संग में तीसरे दिन श्री पूज्य गोपाल चैतन्य बाबा जी ने कहा कि जी कलयुग में मनुष्य का केवल एक ही सहारा है परमात्मा दूसरा कोई नहीं प्रत्येक मनुष्य को एक भगवान गुरु को मानना चाहिए श्री बाबा जी ने कहा एक सादे सब सदे केवल एक परमात्मा को मानने से सब काम बन जाते हैं श्री बाबा जी ने महाभारत युद्ध में अर्जुन का उदाहरण देते हुए कहा कि अर्जुन ने केवल एक भगवान श्री कृष्ण को साथ लिया था उसकी विजय हो गई सिर्फ बाबा जी ने कर्म को प्रधानता देते हुए कहा कि कर्म के अनुसार भगवान मनुष्य को फल देते हैं जो जैसे करता है वैसा उसको फल मिलता है बाबा रामदेव जी की कथा का वृतांत सुनाते हुए कहा जब राजा अजमल जी ने द्वारका मंदिर में जाकर मूर्ति को लाडू मारे थे और उसकी चोट भगवान श्री हरि क्षीर सागर में लगी इससे हमें संकेत मिलते हैं कि मंदिर में रखी मूर्ति मूर्ति नहीं है भगवान का साक्षात रूप है राजा अजमल जी को भगवान नेदर्शन देकर उनके घर जन्म लेने का विश्वास देकर विदा किया और कुछ समय बीतने के बाद राजा अजमल जी के घर बड़े वीरमदेव व छोटे रामदेव जी के रूप में भगवान ने अवतार लिया भगवान का जन्मोत्सव भक्तों ने झांकी के साथ बड़े ही धूमधाम से मनाया कार्यक्रम में उपस्थित महाराष्ट्र पाल से आए अर्जुन सेठ पूर्व विधायक भीकनगांव धूल सिंह डाबर जी ठाकुर जितेंद्र सिंह तोमर विजेंद्र सिंह सिसोदिया आभापुरी से पधारे पुजारी जीमहाराष्ट्र रावेर समिति पाल समिति धूपा समिति पालदा समिति चैनपुर समिति झिरनिया समिति खरवा समिति ईरपुर लखापुर समिति पोखराबाद समिति करान्य समिति आदि गांव से लोग कथा श्रवण करने के लिए आए ग्राम पिपरी साधक समिति देवीलाल राठौर लाल सिंह सरपंच लखन सिंह मंडलोई सरपंच सुखलाल जाधव मनोज जायसवाल विनोद जायसवाल डॉ संतोष जायसवाल डॉ नरेंद्र यादव भगवान सिंह सिंधिया राहुल जायसवाल मनोज जायसवाल सतीश जायसवाल मोहन नायक रमेश नायक धारू नायक संतोष नायक सभी ग्राम वासियों ने बढ़ चलकर भगवान रामदेव जी के जन्मोत्सव में भाग लिया

Related posts

लाड़ली बहना राशि वितरण कार्यक्रम वन क्लिक के माध्यम से 

Ravi Sahu

डिंडौरी जिले में भी भ्रष्टाचार और ग़बन के दायरे में आने वाले सातो विकास खण्ड के सरपंचों पर की गई कार्यवाही नही लड़ सकेगें चुनाव….देखें सूची..

Ravi Sahu

वटे्श्वर धाम क्रिकेट कप का फाइनल मैच 2 जनवरी को आज खेलें जाएंगे सेमीफाइनल मैच

Ravi Sahu

गरीब परिवारों को समय पर राशन प्रदाय करने कलेक्टर की पहल ला रही रंग

Ravi Sahu

सुबेदार राधा यादव का किया स्वागत मां ताप्ती महिला मंडल ने

Ravi Sahu

एनडीपीएस के आरोपीगण विशेष न्यायालय एनडीपीएस श्री केशव सिंह के न्यायालय से हुए दोषमुक्त, एक अभियुक्त को हुई सजा

Ravi Sahu

Leave a Comment