Sudarshan Today
देश

डकैती की योजना बनाते 04 आरोपी कोतवाली पुलिस द्वारा गिरफ्तार

उमरिया। आगामी त्यौहारो को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस अधीक्षक उमरिया श्री प्रमोद कुमार सिन्हा के द्वारा जिले के समस्त थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया कि क्षेत्र में लगातार पेट्रोलिंग, कस्बा भ्रमण, वाहन, एटीएम, बैंक, होटल लाँज चैकिंग करे । उक्त निर्देश के तारतम्य में दिनांक 17.04.2022 को थाना कोतवाली अंतर्गत चैकिंग दौरान जरिए मुखबिर द्वारा सूचना मिली की कुछ लोग पीली कोठी कछरवार रोड पर पेट्रोल पम्प में डकैती की तैयारी बना रहे है । मुखबिर द्वारा प्राप्त सूचना की तस्दीक करने पर पीली कोठी कछरवार रोड पर एक सफेद रंग की अल्टो 800 वाहन खडा मिला और कुछ लोग वहां पर आड मे छिपकर बैठे हुए थे जो संदिग्ध लग रहे थे एवं लूट-डकैती की योजना बना रहे थे । उक्त आरोपिंयो को घेराबंदी कर पकड़ा गया जिनके नाम क्रमशः है- (1) अंजीत पिता ओमप्रकाश निषाद उम्र 19 वर्ष निवासी वार्ड नं. 01 इंदिरा नगर थाना कुठला जिला कटनी (2) अभिषेक पिता संतोष निषाद उम्र 19 वर्षनिवासी वार्ड नं. 01 इंदिरा नगर थाना कुठला जिला (3) नीरज पिता रोशनलाल निषाद उम्र 23 वर्ष निवासी वार्ड नं. 01 इंदिरा नगर थाना कुठला जिला कटनी (4) मोहित पटेल पिता दलपत पटेल उम्र 21 वर्ष निवासी वार्ड नं. 01 इंदिरा नगर थाना कुठला जिला कटनी । आरोपियो के कब्जे से 04 मोबाइल फोन, एक कार, एक पिस्टल, 05 जिंदा कारतूस एवं लोहे का बका व डण्डा कुल कीमती 305500/- रुपये जप्त किया जाकर सभी 04 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया एवं अंधेरे का लाभ लेते हुए एक आरोपी रवि निषाद मौके से फरार हो गया । उपरोक्त आरोपियो के विरुद्ध अपराध क्र. 206/22 धारा 399,402 ताहि. 25,27 आर्म्स एक्ट कायम कर विवेचना में लिया गया साथ ही फरार आरोपी की गिरफ्तारी हेतु प्रयास किया जा रहा है शीघ्र ही गिरफ्तार किया जावेगा ।

उपरोक्त आरोपियो को गिरफ्तारी एवं सम्पूर्ण कार्यवाही में श्री जितेंद्र सिंह एसडीओपी पाली, निरीक्षक सुन्द्रेश सिंह मेरावी थाना प्रभारी कोतवाली, उनि. मनीष कुमार, बालेंद्र शर्मा,नितेश सिंह, सउनि. रोहणी मिश्रा, बाबूलाल सिंह, प्र.आर. ताराचंद बघेल, दिलीप गुप्ता, महावीर सिंह, आर. प्रवेश कुमार, प्रमोद जाटव, कमलेश , भगत सिंह, रवि दीवान, का सराहनीय योगदान रहा है ।

Related posts

खबर भिंड जिले के मिहोना नगर से पं सचिन शर्मा (अनोखा) ब्यूरो चीफ भिंड

Ravi Sahu

बिजली कटौती से परेशान दिया ज्ञापन

Ravi Sahu

महज 5 साल की उम्र में मुकम्मल किया कुरान मजीद

Ravi Sahu

पीलीभीत सूचना विभाग 27 नवम्बर 2022/गन्ना विकास परिषद 

Ravi Sahu

दो माह पहले दिया वर्क ऑर्डर और दो बार भेजे दिए नोटिस फिर भी नही शुरू हुआ वार्ड एक का सड़क निर्माण

Ravi Sahu

लोकसभा निर्वाचन 2024 के तत्वाधान में समीक्षा बैठक का आयोजन

Ravi Sahu

Leave a Comment