Sudarshan Today
rajgarh

बिना संसाधन जान जोखिम में डालकर काम कर रहे ठेकेदार के कर्मचारी।लगभग 40 फीट की ऊंचाई पर ना बेल्ट ना कोई सपोर्ट।

सुदर्शन टुडे राजगढ़

राजगढ़। जिला चिकित्सालय परिसर में हाल ही बन रहे 200 बेड के ट्रामा सेंटर को हाई पावर विद्युत कनेक्शन से जोड़ने के लिए बिछाई जा रही हाई पावर लाइन का लंबे समय से काम चल रहा है। लेकिन इस लाइन में काम करने वाले ठेकेदार के कर्मचारी अपनी जान किस तरह से जोखिम में डालकर काम कर रहे हैं यह तो यह तस्वीर ही दिखा रही है करीब 40 फीट से भी अधिक ऊंचे बिजली के इस पोल पर तार खिंचाई के साथ ही अन्य उपकरण लगाने के लिए चढ़े इस कर्मचारी के पास ना तो सपोर्टिंग बेल्ट है ना ही कोई ऐसा विकल्प की अगर थोड़ा सा भी पैर फिसला तो बड़ा हादसा हो सकता है। बड़ी बात तो यह है कि ठेकेदार का यह कर्मचारी जब विद्युत के पोल पर काम कर रहा था। उस वक्त नीचे किसी भी प्रकार का सुरक्षा की दृष्टि से कोई समान दिखाई नहीं दे रहा था। वहीं पास में कोई कर्मचारी भी सहायता के लिए नहीं था। ऐसे में अगर कोई हादसा होता है तो निश्चित तौर पर ठेकेदार के इस कर्मचारी की जान भी जा सकती है। ऐसा पहली बार नहीं देखा गया जिले भर में चल रहे विद्युत के साथ ही अन्य टावर लाइनों के काम में ठेकेदार द्वारा इस प्रकार की लापरवाही बरती जा रही है जिससे ठेकेदार के अधीनस्थ काम करने वाले कर्मचारियों की जान लगातार जोखिम में डाली जाती है।

Related posts

महिला स्वसहायता समूह के लिए प्रशिक्षण आयोजित।

Ravi Sahu

भाजपा मंडल ब्यावरा के द्वारा होली मिलन कार्यक्रम आयोजित,,,

Ravi Sahu

जनसुनवाई में आए 99 आवेदक।शिकायतों का किया निराकरण।

Ravi Sahu

साफा बांधकर नगर भ्रमण पर निकले भोलेनाथ, शिवरात्रि को होगी प्राण प्रतिष्ठा। नेवज तट से मंदिर प्रांगण तक निकाली कलश यात्रा जनप्रतिनिधियों ने बजाए डमरू लहराई भगवा पताका।

Ravi Sahu

कलेक्‍टर ने स्‍कूलों में शैक्षणिक व्‍यवस्‍था देखी।

Ravi Sahu

पार्वती नदी से नियम विरूद्ध पानी खीचने पर चार मोटरें जब्‍त। तीन अज्ञात एवं एक ज्ञात आरोपी पर पुलिस में एफआईआर दर्ज।

Ravi Sahu

Leave a Comment