Sudarshan Today
Other

कलेक्टर श्री सिंह ने गूगल मीट से राजस्व विभाग के कार्यो की समीक्षा की

सुदर्शन टुडे खिरकिया

रघुवीर सिंह राजपूत

कलेक्टर श्री आदित्य सिंह ने बुधवार को गूगल मीट के माध्यम से जिले के राजस्व अधिकारियों की बैठक लेकर राजस्व विभाग के कार्यो की समीक्षा की। गूगल मीट में अपर कलेक्टर डॉ. नागार्जुन बी. गौड़ा, संयुक्त कलेक्टर सुश्री रजनी वर्मा, डिप्टी कलेक्टर श्री आशीष खरे सहित अन्य राजस्व अधिकारी शामिल हुए।

कलेक्टर श्री सिंह ने सभी एसडीएम को निर्देशित किया कि कोलाहल अधिनियम का सख्ती से पालन कराते हुए अपने क्षेत्र में लगातार निरीक्षण करें। उन्होने निर्देशित कि राजस्व महा अभियान 29 फरवरी तक जारी रहेगा। इस दौरान सीमांकन, बंटवारे संबंधी प्रकरणों का निराकरण करें। सभी अधिकारी क्षेत्र का सतत भ्रमण करें तथा अपनी दौरा डायरी में भ्रमण की विस्तृत जानकारी रखें। उन्होने निर्देशित किया लोक सेवा संबंधी प्रकरणों का समय सीमा में निराकरण करें। कलेक्टर श्री सिंह ने सीएम हेल्पलाइन के लंबित प्रकरणों की समीक्षा करते हुए कहा कि एल-4 पर लंबित प्रकरणों का संतुष्टिपूर्वक निराकरण करें। उन्होने ई-केवायसी कार्य में टॉप 5 में आने पर सभी अधिकारियों को बधाई दी।

कलेक्टर श्री सिंह ने इस दौरान निर्माण कार्यों की प्रगति की भी समीक्षा की। उन्होने निर्देशित किया कि दस्तावेजों के अभाव में योजनाओं का लाभ यदि नहीं मिल पाता है तो उसके लिये संबंधित अधिकारी जिम्मेदार होंगे। सभी एसडीएम विस्फोटक सामग्री के निरीक्षण की जानकारी निर्धारित प्रारूप में प्रस्तुत करें। सभी अनुविभागीय अधिकारी अपने क्षेत्र में सड़क सुरक्षा समिति व ब्लाक उपार्जन समिति की बैठक अनिवार्य रूप से लें। साथ ही हर माह अनुश्रवण समिति की बैठक लेकर पोषण से संबंधित कार्यों की समीक्षा करें।

Related posts

कोथलकुण्ड के सरस्वती शिशु मंदिर में मनाई गई कृष्ण जन्माष्टमी

Ravi Sahu

स्वीप मतदाता जागरूकता अभियान के तहत साईकल रैली, मतदाता शपथ व पौधा रोपण कार्यक्रम आयोजित

Ravi Sahu

खरगोन में 14 मार्च को मुख्यमंत्री यादव 571 करोड़ रुपए के विकास कार्यों का करेंगे लोकार्पण

Ravi Sahu

लोहरदगा कुरसे के युवक दानिश हुसैन ने गेट परीक्षा में सातवां रैंक की हासिल, हर्ष

Ravi Sahu

धनाई प्रीमियर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट का रजत प्रधान ने फीता काटकर किया शुभारंभ

Ravi Sahu

गुना पुलिस अधीक्षक कार्यालय में लगा मेडिकल कैंप अपोलो सेज हॉस्पिटल के चिकित्सकों ने किया स्वास्थ्य परीक्षण

Ravi Sahu

Leave a Comment