Sudarshan Today
Other

लोहरदगा कुरसे के युवक दानिश हुसैन ने गेट परीक्षा में सातवां रैंक की हासिल, हर्ष

लोहरदगा सदर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत हेसल के कुरसे निवासी पारा शिक्षक जाकिर हसैन के सबसे छोटे पुत्र दानिश हुसैन ने गेट परीक्षा में सातवां रैंक हासिल किया है। दानिश हुसैन शुरू से ही मेघावी छात्र रहा है। यहां पर बता दें कि दानिश हसैन का शुरुआती शिक्षा मध्य विद्यालय कुरसे से शुरू हुई थी। जहां से जवाहर नवोदय विद्यालय जोगना की तैयारी किया और सफलता मिली। इस बीच दानिश हुसैन का नामांकन जवाहर नवोदय विद्यालय जोगना में एडमिशन ले लिया गया। इसी बीच दानिश ने गणित विषय से प्लस टू परीक्षा पास करने में कामयाब हुए। तत्पश्चात दानिश हुसैन ने आगे की पढ़ाई बीआईडी सिंदरी से इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी किया। परिजनों और ग्रामीणों के मुताबिक दानिश हुसैन बचपन से ही पढ़ाई के प्रति काफी तेज और मेघावी छात्र रहा है।उल्लेखनीय है कि लोहरदगा जिला अंतर्गत सदर प्रखंड क्षेत्र के मध्य विद्यालय कुरसे में कार्यरत पारा शिक्षक जाकिर हुसैन के बेटे दानिश हुसैन गेट 2024 की अखिल भारतीय परीक्षा में सातवां रैंक हासिल कर लोहरदगा जिला का नाम पूरे लोहरदगा जिला व झारखंड प्रदेश के आलावा देश का परचम लहराया है। इधर दानिश हुसैन बड़े भाई आसिफ हुसैन सिविल इंजीनियर और बहन फिजिक्स से एमएससी बीएड की
डिग्री हासिल कर चुके हैं। परिजनों के मुताबिक दानिश हुसैन अपने पिता के बेहतर मार्गदर्शन पर घर पर रहकर सेल्स स्टडी कर इस मुकाम तक पहुंचने में कामयाबी हासिल कर दिखाया है। यहां पर अपनी कामयाबी का श्रेय अपने माता-पिता और शिक्षकों व दोस्तों व शुभचिंतकों को
दिया है। इधर दानिश हुसैन के इस सफलता से कुरसे गांव के अलावा
पूरे क्षेत्र और लोहरदगा जिले वासियों
में हर्ष व्याप्त है। दानिश हुसैन को इस कामयाबी को लेकर लोग बढ़ चढ़कर मुबारकबाद दी है।

Related posts

स्व. मोनू पटेल की पुण्यस्मृति पर सेवा भावी आयोजन

Ravi Sahu

नमो नमो मोर्चा भारत विजय दशमी के पर्व पर नमो नमो मोर्चा भारत के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री विजय जी हटवार निवास पर सौजन्य भेंट की

manishtathore

डिण्डौरी पुलिस ने की अवैध शराब के विरूध्द आज तक की सबसे बड़ी कार्यवाही

Ravi Sahu

शासकीय आयुष दवासाज कर्मचारी संघ का शपथ ग्रहण समारोह हुआ संपन्न

Ravi Sahu

मामला भ्रटाचारी सरपंच सचिव का रहवासियों ने खोला मोर्चा, आला अधिकारियों को करेगे लिखित शिकायत 

Ravi Sahu

ग्राम पौड़ी जैतगढ़ में हुआ ब्लॉक स्तरीय चालीसा पाठ का आयोजन

Ravi Sahu

Leave a Comment