Sudarshan Today
baitul

पत्रकारों के खिलाफ कार्रवाई का विरोध, एसपी को सौंपा ज्ञापन

सुदर्शन टुडे समाचार बैतूल रामेशवर लक्षणे

राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग से स्वत: संज्ञान लेने की गुजारिश आवेदकों ने पुलिस के खिलाफ षडयंत्र पूर्वक मुकदमा दर्ज करने की जताई आशंका

 

बैतूल। विदेशी नागरिक के मामले में खबर प्रकाशित करने वाले पत्रकारों के खिलाफ मुलताई टीआई द्वारा की गई कार्रवाई का बैतूल के पत्रकारों एवं अन्य नागरिकों ने विरोध किया है। इस मामले में शुक्रवार को पत्रकार एवं अन्य लोगों ने पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंप कर निष्पक्ष कार्यवाही करने की मांग की है।शिकायतकर्ता राहुल नागले ने एसपी को सौंपे आवेदन में बताया कि मुलताई थाना से एक व्यक्ति जो कि देखने में विदेशी लग रहा था। थाना परिसर से वह व्यक्ति कहीं गुम हो जाता हैं। इस मामले में उन्होंने थाना प्रभारी की लापरवाही संबंधित खबरे प्रकाशित की थी। राहुल नागले का कहना है कि इस मामले में अन्य पत्रकारों के खिलाफ जिस प्रकार कार्यवाही की गई उन्हें आशंका है कि थाना प्रभारी द्वारा उनके खिलाफ भी षडयंत्र पूर्वक झूठा मुकदमा दर्ज किया जा सकता हैं। राहुल का कहना है कि उनके खिलाफ आज तक किसी भी थाने में कोई प्रकरण दर्ज नहीं है। अगर मामला पंजीबंद्ध होता हैं तो मुलताई थाना प्रभारी एवं समस्त पुलिस प्रशासन जिम्मेदार होगा। श्री नागले ने इस तरह की कार्रवाई को लेकर राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग से स्वत: संज्ञान लेने की गुजारिश भी की है। इसके साथ ही मुलताई निवासी कपूरचंद पाठेकर, पीडब्लूडी रेस्ट हाउस मुलताई निवासी मनीष सिरसाम ने भी पुलिस अधीक्षक को आवेदन सौंपा है। मनीष ने बताया कि वे प्राइवेट कंपनी में नौकरी कर जीवन निर्वहन करते हैं। जिन पत्रकारों ने पेपर में विदेश नागरिक के संबंध में न्यूज छापी थी, उन पत्रकारों साथ उनकी दोस्ती हैं, जिसके चलते उन्हें किसी भी थाने में झूठा मुकदमा दर्ज होने का षडयंत्र व अंदेशा हो रहा हैं। मनीष ने बताया कि उनकी स्वच्छ छवि है। पूर्व में किसी भी थाने में उनके खिलाफ आपराधिक प्रकरण दर्ज नहीं हुआ है। अगर अब मामला पंजीबंद्ध होता हैं तो मुलताई थाना प्रभारी एवं पुलिस प्रशासन जिम्मेदार होगा। इसके साथ ही मुलताई के पत्रकार चंद्रमोहन तिलहनते ने भी एसपी को आवेदन सौंपकर अवगत कराया कि उनके द्वारा भी विदेशी नागरिक के संबंध में खबर प्रकाशित की गई थी। इसमें उन्होंने थाना प्रभारी की लापरवाही उजागर की थी, उन्हें डर है कि उनके खिलाफ भी झूठा मुकदमा दर्ज किया जा सकता है। उन्होंने एसपी से निष्पक्ष कार्यवाही करने का आग्रह किया।

Related posts

गोडाउन निर्माण में भारी अनियमितता, ग्राम खैरवाड़ा का मामला

Ravi Sahu

प्रवासी भारतीय एवं जी 20 देशों के सम्मेलन में सम्मिलित हुए प्रवीण गुगनानी

Ravi Sahu

शहादत की पावन भूमि पर “एक शाम शहीदों के नाम” भव्य कार्यक्रम आयोजित- चौधरी मदन मोहन समर

Ravi Sahu

कर्नाटक कुलबुगरी के विमल कुमार 1 हजार 7 सौ किलोमीटर बाईक से पहुंचूगे दिल्ली मकसद जंतर-मंतर पर विधार्थियों को भ्रष्टाचार से आजादी देना

Ravi Sahu

भाजपा नगर मण्डल के सभी 57 बूथों पर मनाई प.दीनदयाल जी की पुण्यतिथि

rameshwarlakshne

पुनर्वास के बंगालियों की मांग बंगाली भाषा मैं हूं पढ़ाई थप्पा तहसील डॉक्टर और सहकारी बैंक शुरू करने की गुहार

Ravi Sahu

Leave a Comment