Sudarshan Today
मध्य प्रदेश

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, मोहगांव नगर में हुआ शीत शिविर का आयोजन

 

सुदर्शन टुडे,अक्षय बालपांडे,पांढुरना

जिला पांढुरना के सौसर तहसील के मोहगांव नगर में एक दिवसीय शीतकालीन बाल शिविर मोहगांव नगर के नगर कार्यवाह पंकज जी बोकड़े, व्यवस्था प्रमुख नितेश जी पालीवाल एवं संघ के स्वयंसेवक कार्यकर्ताओं के व्यवस्थागत मार्गदर्शन में बालपांडे सभागृह मोहगांव में सम्पन्न हुआ। जिसमें मोहगांव नगर परिषद के अनेक वार्डो से आठ वर्ष से सोलह- सत्रह वर्ष तक के आयु के 80 से 85 बाल स्वयंसेवक शिविर में सम्मिलित हुए। शिविर का समापन आज दिनांक 07/01/2024 को हुआ शिविर में रात्रिकालीन कार्यक्रम में श्री हनुमान चालीसा का सामुहिक पाठ कराया गया। संघ की शाखा में बाल स्वयंसेवकों योग अभ्यास, सूर्य नमस्कार एवं विभिन्न संघ के खेलों का अभ्यास कराया गया। शिविर में भारतीय विभिन्न खेलों की प्रतियोगिताए कबड्डी, खो-खो आदि ये सभी संघ के शारीरिक विभाग के मार्गदर्शन में संपन्न कराई गई। बाल शिविर में बाल स्वयंसेवको को अध्यात्म योग, सामाजिक समरसता, धार्मिक इस प्रकार के विषयों पर सामाजिक धार्मिक संगठनों के वक्ताओं ने मार्गदर्शन किया गायत्री परिवार से श्री नरेंद्र जी हिंगवे (गुरुजी) अध्यात्मिक विषय पर विस्तृत चर्चा करते हुए बाल स्वयंसेवकों को बाल संस्कारों पर तथा देश के महापुरुषों पर और छत्रपति शिवाजी महाराज के बाल्यावस्था को बताते हुए अपना वक्तव्य रखा। शिविर के समापन सत्र में छिंदवाड़ा ज़िले के ज़िला कार्यवाह श्री मनोज जी तवले तथा सौंसर खंड के खंड-कार्यवाह श्री प्रशांत जी क्षीरसागर उपस्थित रहें। श्री मनोज जी तवले ने अपना विषय रखते हुए संघ की स्थापना से लेकर कार्य पद्धति पर प्रकाश डालते हुए संघ के स्वयंसेवकों के द्वारा समाज में चल रहे सेवा कार्य बताएं संघ के बाल स्वयंसेवकों के अनेक प्रेरक प्रसंग तथा गुरु गोविंद सिंह जी के चारो पुत्रों के राष्ट्रधर्म के लिए किए गए बलिदान का वृतांत बताया। नगर के सभी संघ के स्वयंसेवक कार्यकर्ताओं को आग्रह करते हुए कहा कि नगर में अधिक से अधिक शाखाओं की वृद्धि करने की योजना करें उन्होंने कहा कि समाज संघ से जुड़ने के लिए तैयार हैं और आपसे भी जुड़ने के लिए तैयार है हमें भी उन तक पहुंचने की आवश्यकता हैं। इस प्रकार की योजनाये हमे संघ कार्य को करते हुए करनी चाहिए

Related posts

(द्वितीय चरण में जिले के सैलाना एवं बाजना विकासखंडों में 89.10 प्रतिशत मतदान हुआ

Ravi Sahu

कक्षा 5 के छात्र की हत्या कर शव जलकुंभी से ढका,तीन के ऊपर हत्या का आरोप

Ravi Sahu

उमेश नामदेव कक्षा 12वीं में प्रथम आने पर स्कूटी मिलने पर नामदेव समाज ने दी बधाई।

Ravi Sahu

      6 वर्षीय योगेश की झोलाछाप डॉक्टर के इंजेक्शन लगाने से हुई दर्दनाक मौत परिजनों ने लगाया डॉक्टर पर आरोप सिद्धि गंज थाना पुलिस प्रवीण जाधव ने आष्टा सिविल अस्पताल पहुंच कर डॉक्टरों की टीम से करवाया बच्चे का पोस्टमार्टम

Ravi Sahu

उपनिरीक्षक खान हुए सेवानिवृत स्टाफ ने दी यादगार बिदाई

Ravi Sahu

MP Board: 10वीं-12वीं छात्रों के लिए जरूरी खबर, 20-21 जून को होगी पूरक परीक्षा, जानें नियम

Ravi Sahu

Leave a Comment