Sudarshan Today
dindoriMADHYA PRADESH

जिले में संचालित वेयरहाउस गोदाम में लगातार ओवरलोडिंग माल परिवहन , दबी जुबान से स्वीकार कर रहे जिम्मेदार

भास्कर पाण्डेय एम‌ पी हेड

सुदर्शन टुडे डिंडोरी जिले में संचालित वेयरहाउस गोदाम में लगातार ओवरलोडिंग माल परिवहन की शिकायतें मिल रही हैं इस संबंध में जब निगवानी गोदाम में पदस्थ प्रभारी अमन तेकाम से जानकारी चाही गई तो उन्होंने बताया कि उच्च अधिकारियों के मौखिक आदेश पर ओवरलोडिंग परिवहन का काम किया जाता है और उल्टे उन्होंने शासन द्वारा जारी आदेशों को ही गलत ठहरा दिया कि शासन द्वारा जितना माल परिवहन करने का आदेश दिया गया है उतने में गाड़ी मालिकों को कुछ नहीं बचता जिसके कारण वाहन मालिकों द्वारा सब की जानकारी में शासन द्वारा निर्धारित वजन से अधिक खाद्यान्न का परिवहन किया जाता है। बताया गया कि परिवहन संबंधी जानकारी पोर्टल पर चढ़ाई जाती है जो कुछ दिनों बाद हट जाती है। कुछ जगह दुकानों में अधिक माल की डिमांड रहती है जिसके कारण अधिक माल लोड किया जाता है। कोई भी हितग्राही खाद्यान्न से वंचित न रह सके इसलिए समय पर खाद्यान्न पहुंचने की दृष्टि से ओवरलोडिंग हो जाती है। अधिकारियों द्वारा किसी भी प्रकार का लिखित आदेश तो नहीं दिया जाता। जब उनसे पूछा गया कि बहुत अधिक ओवरलोड करते हैं 8 मेट्रिक टन के स्थान पर 18 से 22 मेट्रिक टन तक माल परिवहन किया जा रहा है तो उन्होंने दबी जबान से इस बात को भी स्वीकार किया। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार बड़ी गाड़ियों में भी निर्धारित 15 मेट्रिक टन के स्थान पर 30 से 40 मेट्रिक टन तक माल परिवहन करने की जानकारी प्राप्त हो रही है।

Related posts

कांग्रेस आती तो गड़बड़ हो जाती खंडवा में सीएम शिवराज ने मां नर्मदा पूजन किया, लाडली बहनों से पूछा खाते में आ गए कि नहीं,

Ravi Sahu

डिंडोरी में पहली बार होगा मिस-मिसेस व प्रिंसेस 2022 कॉम्पटीशन का आयोजन

Ravi Sahu

किसलपुरी धर्मशाला पहुचकर मुख्यकार्यपालन अधिकारी आधार सिह कुशराम जनपद पंचायत अमरपुर ने वितरण किये कंवल दरी का दान

Ravi Sahu

*शहपुरा नगर मे हो रही चोरी का आरोपी चोरी के सामान के साथ पुलिस गिरफ्त मे*

Ravi Sahu

विधायक नरसिंहगढ़ द्वारा आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में बड़ी संख्या में पहुंचे कार्यकर्ता

Ravi Sahu

विश्व कैंसर दिवस के पहले आज दिनांक शनिवार को सिद्धपुर सेवा भारती और अटल अस्पताल के संयुक्त तत्वाधान में निशुल्क कैंसर स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया

Ravi Sahu

Leave a Comment