Sudarshan Today
बैतूल

।।जनसुनवाई में श्री विनायकम स्कूल के बच्चो ने किया अपनी शंकाओं का समाधान।। . ।। विद्यार्थियों ने जाना, कैसे होती है जनसुनवाई।।

।।जनसुनवाई में श्री विनायकम स्कूल के बच्चो ने किया अपनी शंकाओं का समाधान।।

।। विद्यार्थियों ने जाना, कैसे होती है जनसुनवाई।।

बैतूल/मनीष राठौर

बैतूल जिले के प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्थान श्री विनायकम स्कूल अपने विशिष्ट शैक्षणिक कौशल के लिए जाना जाता है, जहाँ विद्यार्थियों को सैद्धान्तिक ज्ञान के साथ साथ प्रायोगिक व् व्यावहारिक ज्ञान भी प्रदान किया जाता है। श्रृंखला में इस बार कक्षा सातवीं व् आठवीं कक्षा के विद्यार्थियों को जनसुनवाई की प्रक्रिया को समझाने के लिए कलेक्टरेट का शैक्षणिक भ्रमण करवाया गया। यहाँ विद्यार्थियों ने अपने शिक्षक शिक्षिकाओं के समुचित मार्गदर्शन में जनसुनवाई की प्रक्रियाओं का विस्तारित अवलोकन किया।

इस संबंध में बच्चों ने सहायक अधीक्षक (भू-अभिलेख) श्रीमती कीर्ति डहेरिया जी से मुलाक़ात कर उनसे जनसुनवाई से सम्बंधित कई प्रश्न पूछे। मसलन, जनसुनवाई कैसे होती है? इसके लिए आवेदन कैसे किया जाता है? जनता की विभिन्न समस्याओं का निराकरण जनसुनवाई द्वारा किस तरह किया जाता है? समस्या निराकरण के लिए कितना समय लगता है?

 


श्रीमती डहेरिया जी ने भी बच्चों की उत्सुकता से पूछे गए सभी प्रश्नों का बड़े सहज व् सरल शब्दों में उत्तर देकर उनकी जिज्ञासा का समुचित समाधान किया। साथ ही उन्होंने बच्चों के सीखने की ललक व् जागृत संकल्पना पर हार्दिक हर्ष जताया व् बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की। बच्चों ने भी अपनी शंकाओं के समुचित समाधान के लिए श्रीमती डहेरिया जी का सादर आभार व्यक्त किया।उल्लेखनीय है श्रीविनायकम स्कूल द्वारा बच्चों में व्यावहारिक संकल्पना के विकास हेतु शैक्षणिक भ्रमण करवाया जाता है। इस श्रृंखला में कल यानि बुधवार को तीसरी व् चौथी विद्यार्थियों को पॉक्सो एक्ट व् साइबर क्राइम एवं गुरुवार को पांचवी व् छटवीं कक्षा के विद्यार्थियों को रोल ऑफ़ सोशल मीडिया के बारे में अवगत कराया जाएगा।

Related posts

खैरवाड़ा पहुंचे क्षेत्रिय विधायक धरमू सिंग सिरसाम जनसमस्या निवारण शिविर में हुएं शामिल ग्रामीणों की सुनी समस्या

Ravi Sahu

संघर्ष समिति द्वारा रेल रोको अभियान के बदले देश के प्रधानमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन

Ravi Sahu

जम्बाडीखुर्द पंचायत में शहीद भवन को बना दिया स्टोर रूम

rameshwarlakshne

बैतूल फोर लेन बना रही बंसल कंपनी के विरोध में ग्रामीणों का उग्र प्रदर्शन

rameshwarlakshne

दामजीपुरा मंडल पिछड़ा वर्ग मोर्चा अध्यक्ष पंकज आर्य ने घोषित की कार्यकारिणी

asmitakushwaha

वर्ष भर बहता है माँ नर्मदा का जल भगवान भोलेनात का ऐतिहासिक स्थान झिरणाधाम

Ravi Sahu

Leave a Comment