Sudarshan Today
sironj

केडीबीएम इंटरनेशनल स्कूल में उमंग व हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया दशहरा पर्व  

रिमशा खान

सिरोंज। नगर के कष्टम पथ स्थित केडीबीएम इंटरनेषनल स्कूल में शनिवार को दषहरा पर्व हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर त्योहारों के मानने के महत्व पर प्रकाश डालते हुए दशहरा पर एक विशेष सभा का आयोजन किया गया। सभा की शुरुआत गायत्री मंत्र के उच्चारण के साथ हुई, जिसके बाद इस विचार पर प्रकाश डाला गया कि हर बुराई को अच्छाई और सद्भावना से समाप्त किया जा सकता है, जिससे हमेशा शांति और समृद्धि आती है। पीजीटी हिंदी षिक्षिका श्रीमती मंजू लता सेन द्वारा एक मन को मन को मोह लेने वाला भजन प्रस्तुत किया गया, जिसके बाद कक्षा सातवी के छात्रों द्वारा महान महाकाव्य, रामायण की एक लघु प्रस्तुति प्रस्तुत की गई। किंडरगार्टन के छात्रों ने अपने शिक्षकों के साथ दशहरा प्रसन्नता से मनाया। उन्होंने न केवल उत्सव के पीछे की कहानी सुनने का आनंद लिया बल्कि रामायण की लघु प्रस्तुति देखने का भी आनंद लिया। छात्रों ने कुछ सुंदर आर्ट और क्राफ्ट से रावण का पुतला और पेंटिंग बनाई। इस अवसर पर स्कूल के प्राचार्य मनोज तिवारी ने दशहरा के शुभ अवसर पर बुराई पर अच्छाई की जीत का संदेश देते हुए छात्रो से कहा कि अपने अंदर की बुराइयों को जैसे की लोभ मोह अहंकार लालच क्रोध आदि को समाप्त करने की शपथ लेनी चाहिए।

Related posts

असंगठित कामगार कांग्रेस कमेटी के ब्लॉक अध्यक्ष बनें अरबाज़ ख़ान 

Ravi Sahu

श्रीमद भागवत कथा में पहुचकर कथा व्यास का किया सम्मान

Ravi Sahu

फूलमाला पहनकर मिठाई खिलाकर द्वारकाधीष के लिए तीर्थ यात्रियों को किया रवाना

Ravi Sahu

मतदान दलों को प्रशिक्षण देकर किया रवाना

Ravi Sahu

अनियंत्रित होकर पलटी बस, 17 यात्री घायल, 4 को लिया रेफर

Ravi Sahu

सड़कों पर घूम रहे आवारा कुत्तों के झुंड,आने-जाने वाले लोगों को बना रहता है खतरा

Ravi Sahu

Leave a Comment