Sudarshan Today
dindori

पुलिस शहीद दिवस का हुआ आयोजन यूनिफॉर्म फोर्स ने दी सलामी

सुदर्शन टुडे भास्कर पाण्डेय एम‌ पी हेड

प्रतिवर्ष के अनुसार इस वर्ष भी पुलिस शहीद दिवस गरिमापूर्ण तरीके से पुलिस मैदान डिंडोरी में आयोजित हुआ जिसमें शहीद जवानों को पुष्पांजलि अर्पित कर उनके प्रति श्रद्धा और सम्मान प्रकट किया गया। इस अवसर पर जिला न्यायालय डिंडोरी से प्रथम जिला न्यायाधीश हिदायत उल्ला खान शामिल हुए। देश सेवा और कानून के कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए अपने प्राणों की आहुति देने वाले जवानों की याद में शनिवार को पुलिस लाइन स्थित शहीद स्मारक परिसर में पुलिस शहीद स्मृति दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में यूनिफॉर्म फ़ोर्स ने अमर शहीद जवानों को सलामी देकर शस्त्र उल्टे कर जवानों के बलिदान पर शोक शस्त्र पेश किया।इसके पूर्व पुलिस कप्तान संजीव सिंह ने कर्तव्य की बलिवेदी पर अपनी जान न्यौछावर करने वाले 188 शहीदों के नामों का वाचन कर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए सम्मान किया। जिला डिण्‍डौरी से शहीद धीरज मरावी निवासी बीजापुरी थाना समनापुर को श्रद्धासुमन अर्पित किया गया। शहीद स्मृति दिवस के अवसर पर शहीद जवान के परिवारजनों को भी आमंत्रित किया गया एवं उनके परिजनों का भी सम्मान किया गया। इस अवसर पर प्रथम जिला न्यायाधीश हिदायतउल्ला खान ने अपने उद्बोधन में देशभक्ति से ओत- प्रोत कविता के माध्यम से अपने भावों को प्रकट किया तथा शहीदों को सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित की, जानकारी देते हुए बताया गया कि  21 अक्टूबर 1959 में पूर्वी भारत के लद्दाख क्षेत्र के दुर्गम क्षेत्र में गश्त कर रही भारतीय पैरा मिलेट्री फोर्स की टुकड़ी पर पड़ोसी मुल्क की फौज ने पीछे से कायराना हमला कर दिया था इस मुठभेड़ में भारतीय जवान वीरगति को प्राप्त हो गए थे। उनकी याद में प्रतिवर्ष 21 अक्टूबर को शहीद स्मृति दिवस का आयोजन किया जाता है। इस दौरान साल भर में अर्द्धसैनिक बल और पुलिस बल को बल की शहादत को सलामी देकर सम्मान प्रदान दिया जाता है। शनिवार को आयोजित कार्यक्रम में उपपुलिस महानिरीक्षक मुकेश श्रीवास्तव, कलेक्टर विकास मिश्रा,पुलिस अधीक्षक संजीव सिंहा, प्रथम जिला न्यायाधीश डिंडोरी हिदायत उल्ला खान ADM सरोधन सिंह, CEO जिला पंचायत सुश्री विमलेश सिंह ASP जगन्नाथ मरकाम, RI मनोरमा बघेल कोतवाली प्रभारी नरेंद्र पाल, MTO मलखान सिंह होमगार्ड अधिकारी एवं समस्‍त थाना/चौकी प्रभारी सहित तमाम पुलिस बल ने पुष्पांजलि अर्पित कर शहीद सैनिकों के प्रति सम्मान प्रकट किया।

Related posts

स्टार आफ द मंथ वनी किसलपुरी बालक माध्यमिक शाला की शिक्षिका सुनीता उइके स्टाफ एवं ग्रामीणो ने दी बधाई एवं शुभकामनाएं

Ravi Sahu

जल जीवन मिशन समीक्षा की बैठक

Ravi Sahu

पति करता रहा गेट में इंतजार, बेवफ़ा पत्नी कॉलेज से हुई फरार

Ravi Sahu

फरार वारंटी पुलिस की गिरफ्त मे

Ravi Sahu

*दो मोटरसाईकिलों की आमने-सामने भिड़ंत, 02 घायल

Ravi Sahu

विधानसभा डिंडोरी एवं शहपुरा में आज से शुरू होगी विकास यात्रा

Ravi Sahu

Leave a Comment