Sudarshan Today
ganjbasoda

जनता के बीच आशीर्वाद लेने आज आ रहे हैं जननायक – मधुलिका अग्रवाल

सुदर्शन टुडे गंजबासौदा (नितीश कुमार)।

जन आशीर्वाद यात्रा लेकर आज नगर में प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पधार रहे हैं। जिसके लिए भारतीय जनता पार्टी और प्रशासन द्वारा व्यापक स्तर पर तैयारियां की गई है ताकि मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में आम जनता को किसी तरह की कोई परेशानी न हो। तो वहीं पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष मधुलिका रज्जन अग्रवाल के नेतृत्व में महिला मंडल की टीम द्वारा ग्राम पंचायत हरदूखेड़ी, काँचरोद, मेवली, ककरावदा, मोरोदा, डाबर, स्यारी, दिघोरा, बागची, रिटेहरी आदि ग्रामों में जाकर ग्रामीण महिलाओं एवं आम जन को पीले चावल देकर मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में सम्मिलित होने के लिए आमंत्रित किया। इसके साथ ही पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष मधुलिका अग्रवाल के द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर बड़ी संख्या में ग्रामीण जनों को भारतीय जनता पार्टी की सदस्या दिलाई गई। इस दौरान पूर्व नपाध्यक्ष ने भाजपा सरकार की लोक कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देते हुए सरकार की आगामी योजनाओं के संबंध में ग्रामीण जनों को बताया।पूर्व नपा अध्यक्ष ने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान हेलीकॉप्टर से नगर में पधार रहे हैं जो काला बाग बरेठ रोड से रैली के रूप में जनता का आशीर्वाद लेते हुए नेहरू चौक पहुंचेंगे। जहां पर आमसभा को संबोधित करेंगे। उन्होंने जनता से अधिक से अधिक संख्या में मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में सम्मिलित होने की अपील की है। इस अवसर पर प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य प्रीति तिवारी, जिला कार्यकारिणी सदस्य सरीना माथुर, जिला कार्यकारिणी सदस्य साधना श्रीवास्तव एवं जयंती रैकवार उपस्थित रही।

Related posts

नौलखी में महायज्ञ की पूर्णाहुति पर 1 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने ग्रहण की प्रसादी भंडारे में शहर सहित ग्रामीण क्षेत्र के श्रद्धालु़ हुए शामिल

Ravi Sahu

इलेक्ट्रॉनिक मीडिया प्रेस क्लब की 3 वर्षीय कार्यकारिणी की घोषणा

Ravi Sahu

निमंत्रण देकर नौलखी के प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव में शामिल होने का किया आग्रह

Ravi Sahu

33/11 केवी विद्युत उपकेंद्र का विधायक ने किया उद्घाटन    

Ravi Sahu

पीएम आवास योजना प्लस की धीमी रफ्तार धमकी के चलते ग्रामीण नहीं कर पाते शिकायत

Ravi Sahu

ब्रम्हाकुमारी ध्यान केंद्र पर मनाया गया जगदंबा सरस्वती का स्मृति दिवस

Ravi Sahu

Leave a Comment