Sudarshan Today
katniमध्य प्रदेश

जिला जन अधिकार मंच में हुई पदाधिकारियों की नियुक्ति

 

 राजेंद्र खरे कटनी

 

*कटनी : विगत लंबे समय से जिला जन अधिकार मंच कटनी जिले के विकास, शिक्षा एवं स्वास्थ्य की आवश्यकता हेतु जिले में शासकीय मेडिकल कॉलेज, नर्सिंग कॉलेज, इंजीनियरिंग कॉलेज के लिए संघर्षरत है जिसमें जन -जागरण अभियान, पोस्टर -बैनर, पंपलेट, विभिन्न जनप्रतिनिधियों, मुख्यमंत्री, स्वास्थ्य मंत्री, आदि को कलेक्टर के माध्यम से ज्ञापन, धरना आदि के पश्चात मांग पूरी होते ना देख संघर्ष को तेज किए जाने हेतु जिला जन अधिकार मंच की शनिवार 27 मई 2023 को जिला जन अधिकार मंच की बैठक में संचालक मंडल की आपसी सहमति से संस्था को आगामी उचाइयों में ले जाने हेतु अध्यक्ष पद के लिए श्री सचिन शर्मा जी एवं सचिव पद के लिए श्री मनोज कुमार निगम जी का चयन किया गया तथा मिडिया प्रभार/प्रवक्ता जनसंपर्क: विष्णु बाजपेई और प्रभात पांडे, ललित सोनी मंच हेतु विधिक सलाहकार:_ अमित शुक्ला एवं विष्णु बाजपेई कोष समिति:_ हितेंद्र स्वर्णकार एवं राजय (राजू )रजक संगठन प्रमुख:_ बिंदेश्वरी पटेल एवं आशुतोष शुक्ला संयुक्त (स्वतंत्र) प्रभार:_ प्रभात त्रिपाठी आदि की नियुक्ति की गई सभी संचालक मंडल ने इनकी नियुक्ति पर अपनी शुभकामनायें दी साथ ही सभी नव नियुक्त पदाधिकारियों ने पूर्ण विश्वास जताया की आगामी दिनों में मंच अपनी नई गरिमा के साथ होगा तन, मन, धन, व कटनी की जागरूक जनता के सहयोग से अपना समर्पण देंगे व मेडिकल कॉलेज उच्च शिक्षा जैसे गंभीर मुद्दों को एक नई दिशा देंगे…! जिसमें शहर की विभिन्न सामाजिक, सांस्कृतिक, धार्मिक, राजनीतिक संस्थाओं के सहयोग की अपेक्षा की है सभी के सहयोग से हम जिले के विकास, मूलभूत सुविधाओं आवश्यकताओं, शिक्षा एवं स्वास्थ्य की आवश्यकता हेतु शासकीय मेडिकल कॉलेज, नर्सिंग कॉलेज, इंजीनियरिंग कॉलेज, के लिए हर संघर्ष करेंगे जरूरत पड़ने पर क्रांति का आह्वान भी किया जा सकता है चाहे इसमें कोई भी रुकावट हो हम जिले में उक्त सुविधाएं लेकर रहेंगे जिला जन अधिकार मंच की कार्यकारिणी गठन पर मंच के संरक्षक प्रेम बत्रा, मोहन नागवानी, राजेंद्र सिंह ठाकुर, अजय निगम एवं मंच से अनवरत जुड़े सदस्य पत्रकार एवं एडवोकेट अश्वनी बडगैंया, एडवोकेट मनोज जैन बाझल, रमेश वाधवानी, नीलेश जैन, राकेश शुक्ला, पत्रकार सत्यदेव चतुर्वेदी, जाहिद हुसैन सिद्धकी, अनिरुद्ध बजाज, विष्णु बलेचा, जितेंद्र खरोटे सरपंच एवं पत्रकार राजेंद्र खरे, अश्वनी गर्ग, हरिशंकर शुक्ला, रामनरेश त्रिपाठी, जिला इंटक परिषद के बी.एम. तिवारी, राजा जगवानी, रिंकू चौरसिया, समर्थ युवा शक्ति के सागर तोमर, प्रकाश राय, कुलदीप सिंह, रोहित सतनामी, हेमंत, रोहित, मोंटी, मोनू, एयस, निलेश, रोशन, अमित, अभय आदि कार्यकर्ताओं ने बधाई शुभकामनाएं प्रेषित की हैं…!*

Related posts

दबंगों ने बेल्टों से पीटा दलित को, पिटाई का वीडियो हुआ वायरल

Ravi Sahu

ओवरलोड यातायात नजर अंदाज करने पर रोज होती दुर्घटनाएं, ओवरलोड ट्रैक्टर ट्राली ने फिर ली एक महिला की जान

Ravi Sahu

प्राइम एकेडमी स्कूल में महिलाओं ने किया आंवला नवमी पर आंवला के व्रक्ष का पूजन किया संग भोज

Ravi Sahu

वीयू के वन्यप्राणी चिकित्सकों द्वारा मृत तेन्दुए का किया गया शव परीक्षण

Ravi Sahu

ओबीसी महासभा के पदाधिकारियों ने व्यापम मैं हो रही धांधली के खिलाफ ज्ञापन दिया

asmitakushwaha

बॉक्सिंग में बेटियों ने किया जिले का नाम रोशन

asmitakushwaha

Leave a Comment