Sudarshan Today
raisanमध्य प्रदेश

श्री राम जानकी दरबार प्राण प्रतिष्ठा पंच कुंडात्मक श्री राम महा यज्ञ श्रीमद् भागवत कथा महोत्सव

 

रायसेन । जिला मुख्यालय से 29 किलोमीटर दूर भोपाल सागर मार्ग पर स्थित ग्राम आमखेड़ा हरिहर आश्रम प्रांगण में श्री राम जानकी दरबार प्राण प्रतिष्ठा पंच कुंडात्मक श्री राम महायज्ञ एवं श्री मद भागवत कथा महोत्सव का आयोजन 24 मई से 30 मई तक रोजाना शाम 7: 00 बजे से रात्रि 10: 00 बजे तक संगीतमय भागवत कथा राष्ट्रीय कथावाचक परम पूज्य पंडित श्री देवेंद्र जी भार्गव संस्थापक एवं अध्यक्ष श्री देवनारायण समाज कल्याण सेवा समिति श्री गोपाल कृष्ण गोशाला गंजबासौदा के मुखारविंद से की जा रही है। कथा के मुख्य यजमान श्रीमती सविता जमना सेन नगर पालिका अध्यक्ष रायसेन द्वारा समस्त कथा की व्यवस्था की गई है।

वहीं हरिहर आश्रम आमखेड़ा के महंत श्री त्यागी महाराज के द्वारा एवं उनके मार्गदर्शन में श्री राम जानकी दरबार प्राण प्रतिष्ठा एवं पंच कुंडात्मक आत्मक यज्ञ एवं भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है। यज्ञ एवं श्रीमद् भागवत कथा सुनने के लिए भारी संख्या में आसपास के ग्रामीणों महिला एवं पुरुष आ रहे हैं एवं भगवत कथा का आनंद ले रहे हैं। 27 मई को भगवत कथा मैं श्री कृष्ण जन्म उत्सव मनाया गया इस अवसर पर कोई भी भक्त भगवान श्री कृष्ण के जन्म उत्सव में नाचने से नहीं बच सका। कथा एवं यज्ञ में आसपास के ग्रामीणों की भारी संख्या कथा का आनंद लेने कथा स्थल पहुंच रही है। खामखेड़ा के महंत श्री त्यागी जी महाराज एवं नगर पालिका परिषद रायसेन अध्यक्ष श्रीमती सविता जमना सेन ने समस्त धर्म प्रेमी बंधुओं से आग्रह किया है कि वे ज्यादा से ज्यादा संख्या में यज्ञ एवं भगवत कथा मैं पहुंचकर धर्म से लाभ उठाएं।

Related posts

जन अभियान परिषद की बैठक 

Ravi Sahu

नशा माफियाओं पर गुना पुलिस की निरंतर कार्यवाही

Ravi Sahu

विवेकानंद युवा पुरस्कार के लिए आवेदन आमंत्रित

Ravi Sahu

हरदा मिलावटी सोने के आभूषण बेचने वाले लालाजी ज्वेलर्स संचालक न्यायालय से प्रकरण वापस उठाने उपभोक्ता पर लगा रहा ब्लैकमेलिंग और अड़ीबाजी के आरोप, थाने और न्यायालय में की शिकायत

Ravi Sahu

कांग्रेस नेताओं ने स्व.डॉ उमेश शर्मा जी की सातवीं पुण्यतिथि पर याद कर श्रद्धासुमन अर्पित किए, और सिविल अस्पताल में मरीजों को बांटे फल

Ravi Sahu

*भिंड कलेक्टर एवं एसपी ने अटेर चंबल नदी के बढ़ते जलस्तर के दृष्टिगत निरीक्षण कर आवश्यक तैयारियां पूर्ण रखने दिये निर्देश*

Ravi Sahu

Leave a Comment