Sudarshan Today
JHANSI

केंद्रीय राज्य मंत्री कौशल किशोर के संघर्ष सेवा समिति कार्यालय प्रथम आगमन पर हुआ भव्य स्वागत केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर ने संदीप सरावगी के समाजसेवी कार्यों की सराहना की

बाल्मीकि कन्याओं के पैर पखारकर संदीप ने सामाजिक समानता का अद्वितीय उदाहरण पेश किया- कौशल किशोर

जिला ब्यूरो चीफ आनन्द साहू

झाँसी। केंद्रीय राज्य मंत्री आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय कौशल किशोर का झांसी जनपद में संघर्ष सेवा समिति कार्यालय पर प्रथम बार आगमन हुआ संघर्ष सेवा समिति के सदस्यों द्वारा केंद्रीय मंत्री का ढोल नगाड़ों के साथ पुष्प वर्षा कर भव्य स्वागत किया गया समाजसेवी डॉ संदीप सराओगी द्वारा केंद्रीय राज्य मंत्री और उनके साथ आए अतिथियों का पुष्पमाला पहनाकर अभिनंदन किया समिति के संस्थापक डॉ संदीप सरावगी से केंद्रीय मंत्री ने जनपद की राजनति में वैश्य वर्ग के सहयोग, बुंदेलखंड के विकास और नशा मुक्ति आंदोलन से संबंधित विषयों के साथ अन्य विषयों पर विस्तार से चर्चा की। कार्यालय पर सपरिवार पहुंचे केंद्रीय मंत्री ने समाजसेवी डॉ० संदीप के सामाजिक कार्यों के बारे में जानकारी लेने के पश्चात खुलकर सराहना की उन्होंने कहा संदीप सरावगी जैसे समाजसेवी देश का भविष्य है समाजसेवियों को संदीप सरावगी से प्रेरणा लेना चाहिए। केंद्रीय मंत्री के साथ पहुंची उनकी धर्मपत्नी मलिहाबाद विधायिका जयदेवी कौशल ने संघर्ष सेवा समिति कार्यालय का दौरा किया एवं समिति की कार्यप्रणाली को परखने के पश्चात समिति के सदस्यों की प्रशंसा करते हुए उत्साह वर्धन भी किया। केंद्रीय राज्य मंत्री ने कहा बाल्मीकि कन्याओं के पैर पखरकर उन्हें विदा करना सामाजिक समानता का अद्वितीय उदाहरण है भविष्य में संदीप सरावगी 501 कन्याओं का विवाह करने जा रहे हैं जिस हेतु मैं उन्हें शुभकामनाएं देता हूं और मेरा पूरा प्रयास रहेगा इस महायज्ञ में सपरिवार उपस्थित होकर अपनी आहुति अर्पित करूं। सामूहिक चर्चा के बाद केंद्रीय राज्यमंत्री और संघर्ष सेवा समिति के समस्त सदस्य पीतांबरा माई के दर्शन हेतु दतिया गए वहां से लौटने के पश्चात केंद्रीय मंत्री और उनके साथ आए अतिथियों ने कार्यालय पर भोजन ग्रहण किया और समिति पर आए सभी आगंतुकों से भेंट की। इस दौरान अतिथि के रूप में महेंद्र रजक, संतोष शुक्ला, सतीश यादव, सोमेर रावत, सचिन राजपूत एवं विनोद रावत उपस्थित रहे एवं संघर्ष सेवा समिति से मनोज रेजा, अजय राय, प्रमेन्द्र सिंह, सहकार भारती के महानगर अध्यक्ष सतीश राय, भूपेंद्र खत्री, सुशांत गुप्ता, महेंद्र रायकवार, राकेश अहिरवार, संदीप नामदेव, पूजा रायकवार, नीलू रायकवार, विशाल सहोते, नीलम खत्री, स्नेहलता, सुनीता, ममता प्रियांशी, महिमा, बबीता, रेखा, अंकिता, अरुणा, रानी, सोनम, गायत्री, किरण, जया, संगीता, लीला देवी, पार्वती, दीपा अहिरवार, पूजा अहिरवार, आभा, पिंकी प्रजापति, साधना, सविता रायकवार, हेमा रायकवार, भारती रायकवार, किरण गौतम, सुनीता गुप्ता, पुष्पा रायकवार, मनोरमा शर्मा, मीना, अर्चना कुमारी, नौशाद खान, नाजिम मिर्जा, नीलम साहू, वंदना पांडे, मयंक गुप्ता, अरविंद गाडगे, दिलीप नगरिया, राज नारायण मिश्रा, अभय गुप्ता, उत्सव गहोई, उमेश प्रजापति आदि उपस्थित रहे।

Related posts

नशामुक्त मासाहारमुक्त एव चरित्रवान जीवन बनाने के लिए चलो प्रयागराज- राजेन्द्र पटेल

Ravi Sahu

निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण एवं नेत्र जांच शिविर में परीक्षण कर दिया उपचार उत्तम जीवन के लिये शारीरिक रूप से स्वस्थ रहना सर्वाधिक महत्वपूर्ण- संदीप सरावगी

Ravi Sahu

राष्ट्रीय लोककला महोत्सव 2022 की स्मृति पत्रिका का हुआ विमोचन मुख्य अतिथि डॉ संदीप सरावगी द्वारा किया गया स्मृति पत्रिका का विमोचन पुस्तक ज्ञान का भंडार ही नहीं मित्र भी हैं: डॉ संदीप सराबगी 

Ravi Sahu

छात्र ललकार सम्मेलन का बुन्देलखण्ड महाविद्यालय में हुआ भव्य आयोजन विशिष्ट अतिथि रहे समाजसेवी संदीप सरावगी

Ravi Sahu

पटुआ चित्रकला: पश्चिम बंगाल की प्राचीन सांस्कृतिक धरोहर

Ravi Sahu

महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर समाजसेवी संदीप सरावगी ने वैवाहिक वर्षगांठ पर रक्तदान कर की दिन की शुरुआत

Ravi Sahu

Leave a Comment