Sudarshan Today
khargon

एक मासूम गुमशुदा बच्ची को मेनगांव थाना आरक्षक 564 अर्जुन वछानिया एवं महिला प्रधान आरक्षक 233 झूमा चौहान ने अपने घर पहुंच कर माता के सुपुर्द किया*

*सुदर्शन टुडे न्यूज़ ब्यूरो चीफ खरगोन

फिर इंशानियत की मिसाल देखने को मिली

*खरगोन जिले में गुड़िया जो अपने घर का रास्ता भटक गई थी सुखपुरी कासरावद रोड़ की तरफ रोते रोते हुवे जा रही थी इसी दौरान मेनगांव थाना आरक्षक 564 अर्जुन वछानिया की नजर पड़ी उस बच्ची को रोता देख उसके पास गए बची से पूछा की आप क्यों रो रही हो पूछने पर रोते रोते बच्ची ने कहा की में अपने घर जा रही हूं लेकिन रास्ता भूल गई हूं आरक्षक अर्जुन ने उस बच्ची को प्यार से अपने पास बिठाया और उसे कुछ खाने पीने की चीज दुकान से खरीद कर दी फिर बच्ची से पूछा की आप कहा रहती हो बच्ची ने बताया की में बताती हूं उसके बताए गए रास्ते पर उसे लेकर गए पता लगा की बच्ची रहीम पूरा( मुगलबेड़ा) पर रहती है तभी आरक्षक अर्जुन और महिला आरक्षक झूमा चौहान ने जेसे ही रहीम पूरा लेकर पहुंचे बच्ची ने अपने घर का रास्ता दिखाये हुवे रास्ते पर जाने लगे तभी बच्ची की माता रास्ते में दिखी जो रोते रोते हुवे अपनी बच्ची को ढूंढ रही थी बची को अपनी माता के सुपुर्द किया और बच्ची की माता को समझाइश दी के इसतरह छोटे बच्चों को अकेला नहीं छोड़ना है आगे से ध्यान रहे ।बच्ची की माता ने आरक्षक 564 अर्जुन और

महिला प्रधान आरक्षक 233 झूमा चौहान को बहुत दवाएं दी और आभार माना

Related posts

खरगोन12 जनवरी युवा दिवस पर होंगे अनेक कार्यक्रम

Ravi Sahu

खरगोन जिले में 15 मतदान केन्द्रों पर पंच पद के लिए हुआ 64.77 प्रतिशत मतदान

Ravi Sahu

भीकनगांव विधानसभा में कांग्रेस प्रत्याशी रही श्रीमती झूमा सोलंकी ने तीसरी बार जीत का परचम लहराया

Ravi Sahu

खरगोन में नामांकन रैली के जरिये कांग्रेस ने दिखाई ताकत

Ravi Sahu

खरगोन जिले के आज महेश्वर जनपद में होगा रोजगार मेले का आयोजन

Ravi Sahu

पेड़ से लटका मिला 21 वर्षीय युवक का शव,कारण अज्ञात,पुलिस जुटी जांच

Ravi Sahu

Leave a Comment