Sudarshan Today
देश

बच्चे न केवल शिक्षित हों बल्कि कानूनी जानकारियों के प्रति जागरुक हों :न्यायाधीश नीलेश यादव

देपालपुर:–आपके जीवन का यह सबसे सर्वोत्तम समय है इसी समय मे आप अपने जीवन का लक्ष्य निर्धारित कर के आगे बढ़ सकते हो आप सही दिशा में कदम बढ़ाओगे तो आप के जीवन की सार्थकता है ओर आपकी एक गलती आपके जीवन में आपको परेशानी में डाल देगी। यह डिजिटल युग है आज इंटरनेट के माध्यम से केसे कैसे अपराध हो रहे है इसलिए आप मोबाइल,लेपटॉप ओर सोशल मीडिया के जितने भी प्लेटफ़ॉर्म है उन पर विशेष सावधानी बरते आपकी एक गलत पोस्ट से आप परेशानी में आजाओगे.
उक्त उदगार अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश नीलेश यादव ने स्थानीय सरस्वती शिशु मंदिर विद्यायल में छात्र छात्राओं को विधिक सहायता शिविर के दौरान समझाते हुए कही।
न्यायाधिश दिनेश मीणा ने छात्र छात्राओं को संविधान में प्रत्येक नागरिक को प्राप्त मौलिक अधिकारों के बारे में बताया और कहा कि शिक्षा प्राप्त करना भी प्रत्येक बालक बालिकाओं का अधिकार है।
न्यायाधीश रूपल गुप्ता और न्यायाधीश श्रष्टि चौरसिया ने छात्राओं को गुड टच ओर बेड टच के बारे में बताया और कहा कि कोई घटना आपके साथ हो तो निसंकोच अपने माता पिता से कहे ताकि आगे कोई बड़ी घटना नही हो।
अतिथियों ने सर्वपथम माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण ओर दिप प्रज्वलन कर के कार्यक्रम का शुभारंभ किया।इस अवसर पर विधिक सहायता समिति के तहसील प्रभारी प्रेम चौहान विद्यालय समिति के सचिव अखिलेश रावल सदस्य जेपी नागर एवं आचार्य ओर दीदी उपस्तिथ थे।
अतिथियों का स्वागत द्वारका दास बैरागी ने किया एवं संचालन प्राचार्य जादूसिंह चौधरी ने किया।

Related posts

मेड़तवाल केंद्रीय नवयुवक संघ चुनाव-रवि गुप्ता बने राष्ट्रीय उपाध्यक्ष

Ravi Sahu

ग्राम पंचायत ढाना के लोगों ने लगाया भ्रष्टाचार आरोप

Ravi Sahu

कुंभराज विधायक ने कंजरो को किया प्रोत्साहित

asmitakushwaha

अमरनाथ यात्रा 30 जून से, चार दिन पहले हुई बर्फबारी से मौसम हुआ सुहाना

asmitakushwaha

जिला पंचायत से गायब हो गया 1 लाख 29 हजार रुपये का एप्पल का लेपटाप ।।

Ravi Sahu

रोटरी क्लब ने विभिन्न प्रतियोगितायें आयोजित कर विजेताओं को किया सम्मानित

Ravi Sahu

Leave a Comment