Sudarshan Today
Other

सीहोर पुलिस – चौकी अमलाहा (थाना आष्टा) को नाबालिक से दुष्कृत्य के 3000 रु. के फरार इनामी आरोपी को तेलंगाना राज्य से पकडने मे मिली बडी सफलता ।

सुदर्शन टुडे पंकज जैन सीहोर

आपरेशन मुस्कान अभियान के तहत नाबालिक अपह्ता को पूर्व में दस्तयाब कर परिजनो को सुपुर्द किया गया था।

पुलिस अधीक्षक सीहोर श्री मयंक अवस्थी द्वारा मुस्कान अभियान के तहत नाबालिक बालक/बालिकाओ के दस्तयाबी एव आरोपियों की धरपकड हेतु लगातार अनुविभागीय अधिकारी एवं समस्त थाना प्रभारीयों/चौकी प्रभारीयो को समय –समय पर दिशा निर्देश दिये जा रहे थे । इसी अनुक्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीहोर श्री गीतेश गर्ग एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस आष्टा श्री मोहन सारवान के मार्गदर्शन एव थाना प्रभारी आष्टा श्री पुष्पेन्द्र राठौर के नेतृत्व मे चौकी अमलाहा पुलिस की टीम को दुष्कृत्य के आरोप में फरार 3000/-रुपये के आरोपी को तेलगाना राज्य से पकडने मे सफलता प्राप्त की है । आरोपी इतना शातिर था कि पुलिस से छुपने के लिये लगातार अपने ठिकाना बदल रहा था

दिनांक- 30.09.22 को थाना आष्टा मे हरदा निवासी ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी की मेरी नाबालिक बेटी को कोई अज्ञात व्यक्ति बहलाफुसलाकर कही ले गया है फरियादी की रिपोर्ट पर थाना आष्टा मे अज्ञात के विरूध्द अपहरण की धाराओ मे अपराद पंजीबध्द कर अनुसंधान मे लिया गया ।
उल्लेखनीय है कि चौकी अमलाहा (थाना आष्टा) पुलिस ने अपह्त नाबालिक को दिनाक 26.12.22 को दस्तयाब कर उसके परिजनो को विधिवत सुपुर्द किया गया था। नाबालिक ने पुलिस को बताया था की आरोपी अंकज जो की उसी के गाव हरदा का रहने वाला है । उसे बहला फुसलाकर दुसरे राज्य ले गया था। नाबालिक पढी लिखी नही होने पुलिस को उस राज्य का नाम नही बता पा रही थी । नाबालिक द्वारा पुलिस को दी जानकारी के आधार पर आष्टा पुलिस ने आरोपी अंकज की तलाश जिला हरदा उसके गाव से करना शुरु की थी। आरोपी की तलाश पतारसी के द्वौरान पुलिस को हरदा के स्थानिय लोगो से प्राप्त जानकारी प्राप्त हुई की आरोपी अंकज काजले का पुरा परिवार मजदुरी करने दक्षिण भारत के किसी राज्य मे काफी दिनो से गये हुये है। आष्टा पुलिस द्वारा फरार आरोपी की तलाश पतारसी के हर सम्भव प्रयास किये जा रहे थे। इसी तारतम्य में पुलिस अधीक्षक सीहोर श्री मयंक अवस्थी द्वारा प्रकरण की गम्भीरता के दृष्टीगत रखते हुए नाबालिक से दुष्कृत्य के फरार आरोपी अंकज की गिरफ्तारी हेतु 3000/-रूपये के इनाम की उद्घोषणा की गई। आष्टा पुलिस द्वारा आरोपी के परिजनो पर लगातार नजर बनाये थी तभी पुलिस द्वारा सक्रिय किये गये मुखबिर तत्र से जानकारी प्राप्त हुई कि आरोपी अंकज एव उसका परिवार सम्भवत तेलंगाना राज्य के किसी जिले मे निवास कर मजदुरी कर रहे है। प्राप्त जानकारी एव सुत्रो से आष्टा पुलिस तेलगाना राज्य पहुची जहा तकनिकी सहायता एव मुखबिर सुचना के आधार पर प्रकरण के ईनामी फरार आरोपी अंकज काजले को तलातार 04 दिनो तक तलाश करने पर तेलंगाना राज्य के खमखम थाना क्षेत्र के मिरदापल्ली गाँव से दवोचने मे सफलता मिली। आरोपी से घटना के सम्बन्ध मे पुछताछ करने पर अपना जुर्म स्वीकार किया जिसे विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय मे पेश किया गया
आरोपी के नामः-
1. अँकज काजले पिता छनछन काजले जाति पारदी उम्र 21 साल निवासी झिरी गुठारिया हरदा

निरीक्षक श्री पुष्पेन्द राठौर थाना प्रभारी आष्टा, उपनिरीक्षक अविनाश भोपले चौकी प्रभारी अमलाहा(थाना आष्टा) सउनि सुरज नर्रे प्रआर सुरेश परमार आर आशिष वर्मा, आर शैलेन्द्र राजपुत सायबर सेल की अहम भूमिका रही ।आष्टा टीम को पुलिस अधीक्षक सीहोर द्वारा नगद पुरूस्‍कार देने की घोषणा की गई।

Related posts

अवैध लकड़ी परिवहन के मामलों में वन विभाग कर रहा निरंतर छापामारी कार्यवाही,मचा हड़कंप

Ravi Sahu

तीसरे एवं अंतिम चरण का उप सरपंच चुनाव सम्पन्न

asmitakushwaha

बहुत हर्षोल्लास से मनाया गया काल भैरव जयंती पर्व

Ravi Sahu

गौशाला में बदहाली कैद करने पर मीडिया कर्मी के साथ बदसलूकी, मारपीट कर तोड़ दिया मोबाइल

Ravi Sahu

उत्साह एवं हर्षाेल्लास के साथ मनाया गया 76वां स्वतंत्रता दिवस समारोह मुख्य समारोह में कलेक्टर तरुण भटनागर ने ध्वज फहराया

Ravi Sahu

संत शिरोमणि सेवालाल महाराज की 15 फरवरी को 285वी जयंती मनाई जाएगी , इसी संदर्भ में बंजारा समाज द्वारा सांडस कला में बैठक का आयोजन किया गया।

Ravi Sahu

Leave a Comment