Sudarshan Today
baitul

हेमंत खंडेलवाल ने किया पटेल रोड लाइंस के नवीन प्रतिष्ठान का शुभारंभ जिला अध्यक्ष सांसद भी रहे मौजूद।

सुदर्शन टुडे समाचार जिला ब्यूरो चीफ रामेशवर लक्षणे बैतूल

(भैंसदेही) कुशाभाऊ ठाकरे न्यास के यशस्वी अध्यक्ष एवं पूर्व सांसद हेमन्त खंडेलवाल एवं पूर्व विधायक महेन्द्रसिंह चौहान ने भैंसदेही पहुंचकर भैंसदेही नगर परिषद के पार्षद एवं भाजपा नेता ब्रम्हदेव कुबड़े (पटेल) के नवीन प्रतिष्ठान “पटेल रोड़ लाईन्स” का फीता काटकर शुभारंभ किया तथा प्रतिष्ठान के शुभारंभ पर पूर्व सांसद हेमंत खंडेलवाल तथा पूर्व विधायक महेन्द्रसिंह चौहान ने प्रसन्नता जाहिर करते हुए प्रतिष्ठान के संचालक ब्रम्हदेव पटेल सहित कुबड़े परिवार को बधाई दी।

इस अवसर पर पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष अनिलसिंह ठाकुर, नगर परिषद अध्यक्ष मनीष सोलंकी,पूर्व नपं उपाध्यक्ष ऋषभदास सावरकर,भाजपा जिला उपाध्यक्ष देवीसिंह ठाकुर, भाजपा नेता वासुदेव धोटे, भाजपा ग्रामीण मंडलध्यक्ष दिनेश वागद्रे,भाजपा नेता संजय तिवारी(अधिवक्ता), सुरेश पाल,अशोकसिंह ठाकुर, प्रमोद महाले, देवीदास खाड़े, कैलाश शिवहरे, धनराज साहू (अधिवक्ता), मंडल महामंत्री द्वय केशर लोखंडे, दिलीप घोरे, अधिवक्ता मारोती बारस्कर, रमेंश सोनी, मनीष राठौर, शिवदयाल आजाद,निलेशसिंह ठाकुर, दिनेश नरवरे, विलास जोशी, सचिन गावंडे, राजा घोड़की,गुलाबराव सेलकरी, कमलेश कावड़कर,शंकर राय सहित कई पार्षद व भाजपा नेता व कार्यकर्ता गण उपस्थित थे।

भाजपा नेताओं के भैंसदेही पहुंचने पर ढोल ढ़माकों के साथ उनका भव्य स्वागत किया गया। प्रतिष्ठान का शुभारंभ करने के पश्चात पूर्व सांसद श्री खंडेलवाल व पूर्व विधायक महेन्द्रसिंह चौहान भाजपा नेताओं के साथ ब्रम्हदेव पटेल के निवास पर पहुंचे जहां कुबड़े परिवार व भाजपा कार्यकर्ताओं के द्वारा उनका भव्य स्वागत किया गया।

इसी दौरान सांसद दुर्गादास उईके एवं भाजपा जिलाध्यक्ष आदित्य बबला शुक्ला भी विलंब से भैंसदेही पहुंचे जहां कुबड़े परिवार द्वारा उनका आत्मीय स्वागत किया गया। सांसद श्री उईके, पूर्व सांसद श्री खंडेलवाल,पूर्व विधायक महेन्द्रसिंह चौहान व भाजपा जिलाध्यक्ष आदित्य बबला शुक्ला ने कुबड़े (पटेल) निवास पर भाजपा कार्यकर्ताओं से चाय पर विस्तृत चर्चा की तथा आम जन से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनते हुए उसके शीघ्र निराकरण हेतू संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए।

Related posts

पत्रकार पंकज सोनी पर महिलाओं से षड्यंत्रपूर्वक हमला करवाने वाले 2 लोगों पर एफआईआर

Ravi Sahu

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की समृद्ध भारत यात्रा प्रथम दिवस 

Ravi Sahu

*बैतूल में टोल टैक्स के खिलाफ विरोध प्रदर्शनआम आदमी पार्टी ने खोला मोर्चा परिवहन मंत्री से मांग_रोड टैक्स वापस दे या जिले के वाहनों को टोल की छूट मिले

Ravi Sahu

आवश्यक दस्तावेज पाकर खुश हुआ साहिल 2022 में गुम हुआ पर्स जनवरी 2023 में ओम ने लौटाया

Ravi Sahu

सड़क के लिए विधायक का रास्ता रोका, कालर पकड़ने पर भड़के कांग्रेसी- बैतूल, सारणी, सांईखेड़ा, बोरदेही से पहुंचा पुलिस बल, कालर पकड़ने वाले विधायक के ड्राइवर की थाने में शिकायत

Ravi Sahu

लय का फैसला: नाबालिग का अपहरण कर कर्म करने वाले आरोपी को हुई 10 साल की

Ravi Sahu

Leave a Comment