Sudarshan Today
बैतूल

25 से ₹30 प्रति घन फीट से अधिक कैरेट किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेंगे..बैतुल जिला कांग्रेस

25 से ₹30 प्रति घन फीट से अधिक कैरेट किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेंगे..बैतुल जिला कांग्रेस ✍
………………………..
जिला मिडिया प्रभारी
“प्रेस विज्ञप्ति जारी”
कार्यलय -योगेश गुप्ता
………………………..
रेत माफिया के खिलाफ जिला कांग्रेस
का हल्ला बोल समझाइश…
……………… . ……..
बैतुल 👉जिला कांग्रेस मिडिया प्रभारी योगेश गुप्ता ने बताया की जिला कांग्रेस अध्यक्ष सुनील शर्मा ने कहा कि माइनिंग विभाग द्वारा रेता खदान ठेकेदारों से मिलकर 36 से ₹38 प्रति घन फीट रेत के भाव बताए जा रहे है। जो पूर्व मे रेत के भाव से बहुत अधिक महंगे है। जिसको लेकर बैतूल जिला कांग्रेस ने यह मांग की है की रेत ठेकेदार ₹25 से लेकर ₹30 प्रति घन फिट के भीतर नही दिया जाता है। तो इस स्थिति मे सोमवार दोपहर 12:00 कलेक्ट्रेट कार्यलय के सामने माइनिंग खनिज विभाग का कांग्रेस जनो के द्वारा घेराव किया जावेगा। ब्लकि प्रशासन से रेत ठेकेदार के सभी कर्मचारियों का पुलिस वेरिफिकेशन करवायें जाने की मांग भी करी है शंका जताई जा रही है की असामाजिक तत्वो के शामिल होने से जिले की शांति व्यवस्था भंग हो सकती है।आज जिले के आम जनमानस को महंगी रेत खरीदने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है। जबकि रेत खदान की नदी बैतुल जिले में बहती है।बहार से आकर ठेकेदार अधिक मूल्य पर खदान लेकर जिले की जनता पर अनुचित भार डाल रहे है। जिससे निर्माण कार्य के क्षेत्र में काम करने वाले स्थानीय ठेकेदार भवन स्वामी सभी हैरान परेशान है। और महंगी रेत खरीद कर निर्माण कार्य को पूर्ण कर रहे है। पिछले दिनो कुछ टेंडर की विसंगतियो के कारण रेत उपलब्ध नहीं हो रही है।जिला प्रशासन से माइनिंग विभाग से अनुरोध है। कि रेत की रॉयल्टी 25 से ₹30 प्रति घन फिट करे। जिस से 15000 तक आम जनता को रेत उपलब्ध हो सके। अन्यथा जिला कांग्रेस को आंदोलन की राह पकड़नी पड़ेगी।
जिला कांग्रेस अध्यक्ष सुनील शर्मा ने कहा है कि 6 फरवरी सोमवार को अधिक से अधिक संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता एकत्र होकर माइनिंग अधिकारियों से कांग्रेस कमेटी द्वारा रेता के दाम 25 से ₹30 के भीतर मे किये जाने के संबध मे चर्चा करेगी।

Related posts

ताप्ती नदी का पानी कम होते ही रेत माफिया हुए सक्रिय झल्लार पुलिस ने की कारवाई

asmitakushwaha

आबकारी विभाग में अंधेर नगरी चौपट राजा कि तर्ज पर चल रहा है व्यापार

manishtathore

प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी एवं प्रभारी डीपीसी की मिली भगत से शिक्षक कर रहे बाबू गिरी

Ravi Sahu

नदी में मिला युवक का शव, रोड पर खड़ी है मोटर साइकिल हैंडल लाक

asmitakushwaha

सरपंच और सचिव की मनमानी से ग्रामीणों को नहीं मिल रहा योजनाओं का लाभ

rameshwarlakshne

बैतूल हरदा हरसूद, सांसद दुर्गादास उइके का जनसंपर्क के दौरान भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा द्वारा फूल माला पहना कर स्वागत किया गया।

Ravi Sahu

Leave a Comment