Sudarshan Today
rajgarh

चैत्र नवरात्र में होगा 108 कुंडीय महायज्ञ यज्ञ समिति की बैठक हुई सम्पन्न ।

देवराज चौहान सुदर्शन टुडे

राजगढ़। बुधवार को माँ बिजासन धाम भेंसवा माता के दरबार के प्रगति संस्थान में आगामी चैत्र नवरात्र में आयोजित होने वाले 108 कुंडीय श्री शतचंडी महायज्ञ के निमित्त बैठक संपन्न हुई।
जिसमे आने वाले महायज्ञ की तिथि, व्यवस्था, कार्यों का अवलोकन, कुंड पर बैठने वाले जजमानों की राशि आदि विषयों पर निर्णय हुआ।
कार्यक्रम माननीय सांसद रोड़मल नागर की अध्यक्षता में हुआ।
जिसमे माँ बिजासन के पुजारीगण, यज्ञ समिति, ट्रस्ट समिति, क्षेत्रीय भक्तो व युवाओ ने भाग लिया एवं अपने विचार व्यक्त कर यज्ञ को भव्य व दिव्य बनाने हेतु अपने सुझाव प्रस्तुत किए।

इस बार महायज्ञ
मिति चैत्र शुक्ल 1 बुधवार, 22 मार्च 2023,
कलश यात्रा, विनायक पूजन, पंचांग पूजन, ब्राम्हण पूजन एवं श्री रामकथा प्रारंभ।

मिति चैत्र शुक्ल 2 गुरुवार, 23 मार्च 2023,
देव आव्हान, स्थापन, अरणी मंथन एवं यज्ञ प्रारंभ।

मिति चैत्र शुक्ल पक्ष 9 गुरुवार, 30 मार्च 2023
श्री शतचंडी महायज्ञ की पूर्णाहुति एवं श्री राम कथा विश्राम व महाआरती, महाप्रसादी वितरण।

श्री रामकथा का समय दोपहर 12 बजे से 3 बजे तक होगी।
यज्ञ कार्य प्रातः 7 बजे से 11 तक व दोपहर 3 से 6 बजे तक होगा।
महायज्ञ के दौरान ही अन्य प्राकृतिक, अहिंसात्मक, मानवीय संवेदना पर आधारित, वृक्षारोपण, सुंदरकांड, धार्मिक प्रस्तुति अन्य कई कार्य समाज को संदेश देने हेतु किए जाएंगे।

महायज्ञ में बैठने हेतु अभी प्रधान कुंड को छोड़कर राशि निर्धारित की जा चुकी है, जो इस प्रकार है।

प्रधान कुंड घी 9 दिन- अभी निर्धारित नही
प्रधान कुंड शाकल्य 9 दिन- अभी निर्धारित नही

सहप्रधान कुंड घी 9 दिन- 5,00,000
सहप्रधान कुंड शाकल्य 9 दिन- 1,00,000

चतुर्ष कुंड घी 9 दिन- 1,00,000
चतुर्ष कुंड शाकल्य 9 दिन- 25,000

प्रधान कुंड शाकल्य एक दिवसीय-अभी निर्धारित नही
सहप्रधान कुंड शाकल्य एक दिवसीय-अभी निर्धारित नही
चतुर्ष कुंड एक दिवसीय- 11,000/

जिन कुंडो की राशि अभी निर्धारित नही है,वह जल्द ही अगली बैठक में निर्धारित होगी।
,,,,,,,
वही समिति के सदस्यों के साथ सांसद नागर द्वारा बिजासन धाम पर चल रहे मंदिर निर्माण प्लेंथ कार्य ,दूधतलाई निर्माण,यज्ञशाला निर्माण ,गेस्ट हाउस निर्माण सहित अन्य प्रकल्प संरचना कार्य का अवलोकन किया ।
इस अवसर पर पूर्व विधायक गौतम टेटवाल,जनपद अध्यक्ष देवनारायण नागर, पूर्व जनपद अध्यक्ष नंदलाल नागर, सहित पुजारी परिवार ,ट्रस्ट समिति,यज्ञ समिति,के सभी वरिष्ठ सदस्य मौजूद रहे ।

Related posts

विश्व मासिकधर्म स्वच्छता दिवस-किशोरियों के साथ विश्व मासिकधर्म स्वच्छता दिवस पर किया जागरूकता कार्यक्रम।

Ravi Sahu

मां जालपा भवन पर आज उमड़ेगी भक्तों की भीड़,समिति ने व्यवस्थाएं कराई दुरुस्त।

Ravi Sahu

नामांकन सभा में दिग्विजय को बताया था सबसे बड़ा रामद्रोही ,मामला पहुंचा थाने।मुख्यमंत्री व प्रदेश अध्यक्ष के विरुद्ध दिग्विजय के वकील ने थाने में दिया आवेदन।

Ravi Sahu

उप पुलिस महानिरीक्षक, भोपाल ग्रामीण रेंज ने किया वार्षिक निरीक्षण

Ravi Sahu

कोविड कि संभावना को देखते हुए कलेक्टर दीक्षित ने किया

Ravi Sahu

गिरराज लववंशी बने युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष।

Ravi Sahu

Leave a Comment