Sudarshan Today
niwadi

काॅम्बिग गश्त के दौरान जिले में 9 ईनामी बदमाश सहित 69 से अधिक बदमाशों को किया गिरफतार

अवैध शराब के विरूद्ध जिले में हुई बडी कार्यवाही

जिला ब्यूरो रूपेन्द्र राय

निवाड़ी। पुलिस अधीक्षक तुषार कांत विद्यार्थी के निर्देशन में जिले में 24 घंटे की काॅम्बिंग गश्त का अभियान आयोजित किया गया। जिसमें जिला स्तर पर 26 टीमों का गठन किया जा कर अभियान को संचालित किया गया। जिसमें अतिरिक्त बल पुलिस लाईन एवं पुलिस अधीक्षक कार्यलय के बल से हुई प्रभावी कार्यवाही की गई इस दौरान वर्षों से फरार बदमाशों, आरोपियों को गिरफतार करने, लंबित गंभीर अपराधों में फरारशुदा आरोपियों को अधिक से अधिक गिरफतार करने, अवैध जुआ, सटटा, अवैध शराब के विरूद्ध अधिक कार्यवाही करना, थानों के निगरानी बदमाशों/गुंडा बदमाशों को चैक करना एवं जीवन-यापन की स्थिति से परिचित होना, काॅम्बिंग गश्त के दौरान वाहन चैकिंग, संदिग्ध व्यक्तियों के पूंछ-तांछ एवं आवश्यक कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया।
काॅम्बिग गस्त के दौरान 27000 हजार रूपये के कुल 07 फरार ईनामी बदमाश (स्थाई वारंट) गिरफतार किये गये

299 जा0फौ0 के प्रकरण में फरार आरोपी किए गए गिरफ्तार

निवाडी थाना द्वारा थाना पृथ्वीपुर के प्रकरण 552/17 एवं 478/17 में साधारण मारपीट के आरोप में फरार श्रीमति पूजा पत्नि नरेश यादव निवासी पृथ्वीपुर एवं नरेश पिता रामनाथ यादव नि0 पृथ्वीपुर को गुजरात से गिरफतार किया गया जिन पर 3000-3000 रूप्ये का ईनाम घोषित था।

अवैध शराब विक्रय के विरूद्ध कुल 18 प्रकरण पंजीबद्ध-

अवैध शराब के विक्रय के विरूद्ध जिले में 18 प्रकरण पंजीबद्ध किये गये है जिनमें कुल 20 आरोपियों के विरूद्ध कार्यवाही की गई है जिसमें थाना निवाडी द्वारा एक प्रकरण में 2490 लीटर जिसकी कीमत तीन लाख साठ हजार छः सौ रूपये की अवैध शराब जप्त की है। अवैध जुआ के विरूद्ध 02 प्रकरण पंजीबद्ध- काॅम्बिंग गश्त के दौरान जिले में 02 प्रकरण पंजीबद्ध किये गये है जिसमें 01 प्रकरण जैरोन थाना में एवं एक प्रकरण निवाडी थाना में पंजीबद्ध की जा कर 06 आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही की गई।

सी0 एम0 हेल्प लाईन- गश्त के दौरान थाना पृथ्वीपुर की 04 सी0एम0 हेल्पलाईन एवं एक सिमरा थाना की सी0एम0 हेल्प लाईन को संतुष्टि पूर्वक बंद कराई गई। काॅम्बिग गस्त के दौरान 34 गिरफतारी वारंट, 76 जमानती वारंट एवं 86 समंस तामील किये गये, काॅम्बिग गस्त के दौरान जिला निवाडी के 99 से अधिक गुडा, निगरानी बदमाश, जेल रिहाईयों को चैक किया गया।
जिले में पुलिस अधीक्षक तुषार कांत विद्यार्थी के निर्देशन में अति0 पुलिस अधीक्षक सुरेन्द्र पाल सिंह डाबर के मार्गदर्शन में एवं निवाड़ी एसडीओपी आशुतोष पटेल एवं पृथ्वीपुर एसडीओपी हिमांशु कार्तिकेय के नेतृत्व में थाना प्रभारी निवाडी सुरेन्द्र नाथ, थाना प्रभारी पृथ्वीपुर नरेन्द्र परिहार, थाना प्रभारी ओरछा अभय प्रताप सिंह, थाना प्रभारी सेंदरी विनीत तिवारी, थाना प्रभारी जैरोन मुकेश, थाना प्रभारी टेहरका अर्पित पाराशर, थाना प्रभारी सिमरा कुलदीप सिंह यादव एवं थाना स्टाफ की महत्वपूर्ण भूमिका ने काॅम्बिंग गस्त में प्रभावी कार्यवाही कर सफल पुलिस व्यवस्था का उदाहरण पेश किया। जिस पर पुलिस अधीक्षक श्री विद्यार्थी द्वारा उत्कृष्ठ कार्य करने वाले अधिकारी, कर्मचारियों को पुरूष्कृत किया जायेगा।

Related posts

आखिर किसकी सहमति से बिना जांच के हितग्राहियों के खाते में भेज दी गई राशि

Ravi Sahu

कलेक्टर अरुण कुमार विश्वकर्मा की उपस्थिति में हुई जनसुनवाई में आए 77 आवेदन

Ravi Sahu

एड्स जागरूकता अभियान के तहत त्रिवेणी कंक्रीट इंडस्ट्रियल एरिया प्रतापपुरा में स्वास्थ शिविर का आयोजन 

Ravi Sahu

कलेक्टर की अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय पृथ्वीपुर में ब्लॉक अधिकारियों के साथ हुई बैठक

Ravi Sahu

हमेशा भ्रस्टाचार करने वाली कोंग्रेस पार्टी भाजपा पर लगा रही भ्रस्टाचार का आरोप -अखलेश अयाची

Ravi Sahu

केंद्रीय मंत्री वीरेंद्र कुमार हुए विकास यात्रा में शामिल

Ravi Sahu

Leave a Comment