Sudarshan Today
पथरिया

गांव के गिरते भू जल रोकने और जल आपूर्ति के विषयों पर प्रशिक्षण आयोजित

 

पथरिया

मध्यप्रदेश के 9 विकासखंड में से एक दमोह जिला की पथरिया विकासखंड में जहां अटल भू जल योजना पर प्रशिक्षण आयोजित हो रहें हैं। इसी क्रम में आज दिनांक 05 जनवरी 2023 को पथरिया के ग्राम पंचायत बांसा कला में सरपंच श्री यतेन्द्र सिंह बांकड़ा की की उपस्थिति में आयोजित किया गया।मध्यप्रदेश जल भूमि प्रबंधन वाल्मी संस्था के मास्टर ट्रेनर आजाद दुबे ने बताया कि अटल भू जल योजना के हर प्रशिक्षण अलग-अलग तरह के है पर सबका सम्बंध जल से हैं, हमें गांव के लगातार गिरते भूजल बचाने काम करना है, भूजल को हमें रोकने के लिए समुदायिक रूप से आगे आकर प्रयास करना होगा तभी हम अपने गांव को पानीदार बना सकते हैं।हमने कितना पानी उपयोग किया और हमने कितना खर्च किया इस पर जो हमने पूर्व में जल बजट बनाया था हमें उस जल बजट को ध्यान में रखकर कम करना होगा आने वाला समय गंभीर जल संकट का हो सकता है इसलिए संकट के पूर्व हमें लगभग आने वाले सालों के पूर्व जल को सुरक्षित बचाना है यह जिम्मेदारी पूरे गांव की है।मास्टर ट्रेनर रितम्बता सक्ससेना ने बताया कि जलापूर्ति के लिए हमें मांग और आपूर्ति आधारित कार्य करने के बाद भी अधिकतर ग्रामों में पानी की कमी हुई है जमीन के अंदर रिचार्ज पर तालाब बोल्डर, चेक डैम ,के तालाब बलराम,खेत तालाब आदि के माध्यम से कैसे हम जल का स्तर बढ़ा सकते हैं, इस विषय पर अपनी बात प्रशिक्षण शिविर में रखीं। इस अवसर पर सामाजिक संस्था नेहरू युवा नव जागृति नव युवक मंडल बांसा कलां के अध्यक्ष घनश्याम पटेल, डीपीएमयू दमोह से विक्रम सिंह ठाकुर, आईसी विशेषज्ञ, सुपरवाइजर पूनम गुप्ता, डी आईपी हरिचरण अठाया, सिविल इंजीनियर, दिलीप पटेल सामाजिक कार्यकर्ता, अटल भूजल वॉलिंटियर उपेन्द्र सिंह ठाकुर, ग्राम रोजगार सहायक धर्मेंद्र सिंह ठाकुर, ग्राम पंचायत बांसा कलां में स्थित आंगनवाड़ी से गीता ठाकुर, रामवती पटेल, सविता बंसल, आदि आगनवाड़ी कार्यकर्ता सहायिका, ग्राम के गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति रही।

Related posts

घंटा घर पर चल रहे समारोह एवं पुरस्कार वितरण, फुटेरा तालाब और भी शहर के अन्य तालाबों में गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन देर रात तक जारी रहा                               

asmitakushwaha

शासकीय एम.एल.बी. उच्चतमर माध्यमिक विद्यालय पथरिया में विधिक जागरूकता शिविर सम्पन्न

Ravi Sahu

धरातल जनकल्याण विकास समिति पथरिया द्वारा हरिसिंह गौर जी को याद किया गया

Ravi Sahu

अटल भूजल योजना अंतर्गत विकासखंड स्तरीय प्रशिक्षण संपन्न

Ravi Sahu

नगरीय निकाय हटा, पटेरा और तेन्दूखेड़ा में शांतिपूर्ण तरीके से मतगणना संपन्न -कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री चैतन्य

asmitakushwaha

स्वयंसेवी संगठनों की आयोजित प्रशिक्षण कार्यशाला का समापन 

Ravi Sahu

Leave a Comment