Sudarshan Today
baitul

पत्नी के घर से चले जाने से नाराज युवक ने लगाई फाँसी: ऑटो चालक का शव मिलने से फैली सनसनी

 

सुदर्शन टुडे समाचार जिला ब्यूरो चीफ रामेशवर लक्षणे बैतूल

बैतूल कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत इटारसी रोड पर एक ऑटो चालक का घर पर शव मिलने से सनसनी फैल गई है। कोतवाली थाना प्रभारी अजय सोनी ने बताया कि बुधवार की शाम को सूचना मिली थी कि इटारसी रोड पर एक युवक का घर में शव पड़ा है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। मृतक की शिनाख्त देवेन्द्र उर्फ देवाराम के रूप में की गई है। मृतक बिहार का रहने वाला है जो हाल ही में बैतूल में निवास कर ऑटो चलाने का काम करता था। ऑटो चालक का घर के भीतर ही दो से तीन दिन पुराना शव मिला है। बताया जा रहा है कि मृतक शराब पीने का आदी था। मौत किस कारण से हुई है इसकी जानकारी अभी सामने नहीं आई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण सामने आएगा। ऑटो चालक की मौत की सूचना बिहार निवासी परिजनों को भी दे दी है। परिजनों के आने के बाद मृतक का जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम किया जाएगा।
घरेलू विवाद के चलते युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
बैतूल। बैतूलबाजार थाना क्षेत्र अंतर्गत घरेलू विवाद के चलते एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक का गुरूवार को जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक बैतूलबाजार निवासी नितेश पिता शेषराव उईके (३५) ने बुधवार की रात को घर में ही रस्सी का फंदा बनाकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। पुलिस के मुताबिक युवक का अपनी पत्नि से विवाद चल रहा था। विवाद के कारण पत्नि अपने रिश्तेदारों के यहां चली गई। जिससे नाराज युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या की है। मृतक का जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया। पुलिस आत्महत्या मामले की जांच में ज़ुट गई है। पुलिस का कहना है कि आत्महत्या मामले में मृतक के परिजनों और पत्नि के भी बयान दर्ज किए जाएंगे।

Related posts

सिंगाजी महाराज दरबार में प्रारम्भ हुआ परचरी महापुराण का भव्य आयोजन

rameshwarlakshne

महाशिवरात्रि पर खोमई के बाल हनुमान मंदिर में हुआ विशाल भंडारे का आयोजन

Ravi Sahu

शहादत की पावन भूमि पर “एक शाम शहीदों के नाम” भव्य कार्यक्रम आयोजित- चौधरी मदन मोहन समर

Ravi Sahu

एसडीएम ने दिलाया भरोसा की धर्म के नाम चंदा करने वालो पर जांच के बाद एफ आई आर होगी

Ravi Sahu

विधायक चंद्रशेखर देशमुख जी के प्रयासों और अनुशंसा से मुख्य मार्ग से जुड़ेंगे मुलताई क्षेत्र के प्रमुख धार्मिक स्थल 

Ravi Sahu

नहीं होती नियमित साफ-सफाई, सामाजिक संगठन भी चुप उपेक्षा का शिकार हो रही महापुरूषो की प्रतिमा

Ravi Sahu

Leave a Comment