Sudarshan Today
raisen

प्रधानमंत्री आवास योजना की मदद से विजय का पक्के मकान का सपना हुआ साकार

 

रायसेन, 02 जनवरी 2023

स्वयं के पक्के मकान का सपना देखने वाले आर्थिक रूप से कमजोर लोगों के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना किसी वरदान से कम नहीं है। इस योजना के तहत मिली ढाई लाख की राशि से मेरा पक्के आवास का सपना पूरा हुआ है। अब मैं अपने परिवार के साथ आवास में सुखमय एवं सुरक्षित जीवन व्यतीत कर रहा हूॅ। यह कहना है रायसेन नगर के वार्ड क्रमांक-02 निवासी श्री विजय यादव का। अपने पुराने समय को याद करते हुए विजय बताते है कि पहले वह अपने परिवार के साथ कच्चे मकान में निवास करते थे। छोटा व कच्चा मकान होने के कारण बरसात में पानी टपकने, शीत ऋतु में कड़ाके की ठंड तथा गर्मी में चिलचिलाती गर्मी जैसी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता था। श्री विजय, पक्के आवास का सपना पूरा करने के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी तथा मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान को हद्य से धन्यवाद देते हुए कहते हैं कि जिस दिन उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना की सूची में उनका नाम दिखा, वह उनके लिए दीपावली से कम नहीं था। योजना के तहत मिली ढाई लाख की राशि से शीघ्र ही उनका मकान शीघ्र बनकर तैयार हो गया। जिसमें अब वे अपने परिवार के साथ खुशी खुशी जीवन व्यापन कर रहे हैं।

Related posts

लाडली बहनाओं को 1 हजार की राशि देना मेरे सपनों की योजना है- मुख्यमंत्री श्री चौहान

Ravi Sahu

मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना अंतर्गत जिले में अब तक दो लाख 24 हजार से अधिक महिलाओं के भरे गए ऑनलाईन आवेदन

Ravi Sahu

घरेलू गैस सिलेंडर फटने से लगी आग, घर गृहस्थी का सामान जलकर खाक

Ravi Sahu

स्लग-01-नये साल के तीसरे रे रोज भी पड़ी कड़ाके सर्दी ,रायसेन में मंगलवार को दोपहर बाद धूप खिलने के बाद भी दिनभर छाया रहा कोहरा, वाहनों की जली लाइट, सूर्यदेव ने दोपहर तक नहीं दिए दर्शन

Ravi Sahu

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री राजन ने उप जिला निर्वाचन अधिकारियों एवं सहायक रिटर्निंग अधिकारियों के पहले चरण के पांच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का किया शुभारंभ

Ravi Sahu

स्वास्थ्य मंत्री डॉ चौधरी ने ब्यावरा सहित आसपास के ग्रामीणों को दी साढ़े चार करोड़ रू की सौगात

Ravi Sahu

Leave a Comment