Sudarshan Today
raisen

मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना अंतर्गत जिले में अब तक दो लाख 24 हजार से अधिक महिलाओं के भरे गए ऑनलाईन आवेदन

जिला जनसम्पर्क कार्यालय, रायसेन (म0प्र0)
समाचार

रायसेन, 26 अप्रैल 2023
प्रदेश की महिलाओं के आर्थिक एवं सामाजिक प्रारंभ की गई मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के प्रति महिलाएं बेहद उत्साहित है। लाड़ली बहना योजना अंतर्गत रायसेन जिले में 26 अप्रैल को शाम 05 बजे तक 224632 महिलाओं के ऑनलाईन आवेदन भरे गए हैं। कलेक्टर श्री अरविंद दुबे ने बताया कि जिले में गॉवों तथा नगरों के वार्डो में कैम्प लगाकर महिलाओं के ऑनलाईन आवेदन भरे जा रहे हैं। साथ ही डोर टू डोर जाकर भी ऑनलाईन आवेदन भरे जा रहे हैं। जिले में लाड़ली बहना योजना के सुचारू क्रियान्वयन हेतु कलेक्टर श्री दुबे बेहद संवेदनशील तथा गंभीर है। कलेक्टर श्री दुबे द्वारा प्रतिदिन योजना की कार्यप्रगति की समीक्षा की जा रही है तथा कैम्पों का निरीक्षण भी किया जा रहा है। साथ ही जिला अधिकारियों द्वारा भी उन्हें सौंपे गए सेक्टर अंतर्गत आने वाले ग्रामों तथा नगरों का निरीक्षण किया जा रहा है।
मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना में 23 से 60 वर्ष तक की ऐसे परिवार जो आयकर दाता नहीं है, परिवार में 5 एकड़ से कम भूमि है और घर में चार पहिया वाहन नहीं है, उन परिवारों की महिलाओं को योजना में पात्र माना गया है। इन सभी बहनों के पंजीयन की कार्यवाही 30 अप्रैल तक जारी रहेगी। पंजीयन प्रक्रिया में प्रत्येक आवेदक का ई-केवायसी अनिवार्य किया गया है। शासन द्वारा इसके लिये निरूशुल्क व्यवस्था की गई है। योजना में प्राप्त आवेदनों का मई माह में परीक्षण होगा और 10 जून से पात्र हितग्राही बहनों के खातों में एक-एक हजार रूपये आना शुरू हो जायेंगे।

जिले में 224632 महिलाओं के भरे गए ऑनलाईन आवेदन

मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना अंतर्गत जिले में 26 अप्रैल को शाम 05 बजे तक कुल दो लाख 24 हजार 632 महिलाओं के ऑनलाईन आवेदन भरे गए हैं। इनमें जिले की सातों जनपद पंचायतों में कुल एक लाख 67 हजार 757 से अधिक आवेदन तथा 12 निकायों में कुल 56 हजार 875 आवेदन भरे गए हैं। बाड़ी जनपद में 31443 आवेदन, बेगमगंज जनपद में 20126 आवेदन, गैरतगंज जनपद में 18293 आवेदन, औबेदुल्लागंज जनपद में 25576 आवेदन, सांची जनपद में 27972 आवेदन, सिलवानी जनपद में 22494 आवेदन तथा उदयपुरा जनपद में 21853 महिलाओं के ऑनलाईन आवेदन भरे गए हैं।
नगर पालिका बेगमगंज में 5684 आवेदन, नगर पालिका मण्डीदीप में 14958 आवेदन तथा नगर पालिका रायसेन में 7724 महिलाओं के आवेदन भरे गए हैं। इसी प्रकार नगर परिषद बाड़ी में 3411, नगर परिषद बरेली में 4947, नगर परिषद देवरी में 2889, नगर परिषद गैरतगंज में 3014, नगर परिषद औबेदुल्लागंज में 4110, नगर परिषद सांची में 1488, नगर परिषद सिलवानी में 3665, नगर परिषद सुल्तानपुर में 2082 तथा नगर परिषद उदयपुरा में 3203 महिलाओं के ऑनलाईन आवेदन भरे गए हैं।

Related posts

योजनाओं के क्रियान्वयन में तेजी लाने के कलेक्टर श्री दुबे ने दिए निर्देश

Ravi Sahu

स्वास्थ्य मंत्री डॉ चौधरी ने एक करोड़ 20 लाख रू से अधिक लागत की नल जल योजनाओं का किया शिलान्यास स्वास्थ्य मंत्री ने ग्राम बघेड़ी से किया विकास यात्रा का शुभारंभ

Ravi Sahu

रायसेन में आज से श्रीमद् भागवत पुराण कथा शुरू

Ravi Sahu

आबकारी बरेली की टीम ने नर्मदा नदी किनारे स्थित गांवों ढाबों में दी दविश शराब माफियाओं में मची हड़कंप

Ravi Sahu

कलेक्टर श्री दुबे की अध्यक्षता में स्टेंडिंग कमेटी की बैठक सम्पन्न

Ravi Sahu

घरेलू गैस सिलेंडर फटने से लगी आग, घर गृहस्थी का सामान जलकर खाक

Ravi Sahu

Leave a Comment