Sudarshan Today
shadol

बी.एम.ओ.का प्रभार, जूनियर डॉक्टर को नियम विरूद्ध आदेश

मुख्यमंत्री तक पहुची शिकायत जिला प्रशासन से कार्यवाही की मांग –

आशीष नामदेव शहडोल ब्यूरो

शहडोल।म.प्र. शासन के दिशा निर्देशो का किस तरह उल्लंघन होता है, जीता जागता प्रमाण बुढ़ार में देखने को मिला, जिला मुख्यालय से 25 कि.मी. की दूरी पर बुढ़ार सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में वर्तमान जूनियर डॉ.को बी.एम.ओ. का प्रभार जिला चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा दिया गया, जबकि बुढ़ार सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में सीनियर डॉक्टर आर के वर्मा पदस्थ थे, जो कोरोना काल में बेहतर सुविधाओं के साथ डॉ ने निरन्तर जिला प्रशासन एवं प्रदेश सरकार के निर्देशों का पालन कर मरीजों के साथ अस्पताल व्यवस्था को सुधारा था, उसके बाद न जाने क्यो किसके अभयदान से सदैव सुर्ख़ियों में रहने वाले जुनियर डॉक्टर को बी.एम.ओ. का प्रभार दे दिया गया है।
सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बुढार में जब से जूनियर डॉक्टर को बी.एम. ओ. का प्रभार मिला उसी दिन से अस्पताल में अस्मानता के स्वर उभर आए, साथ ही अभद्रता अमर्यादित बातो से समुचा स्टाफ खुश नही रहता क्या प्रदेश सरकार ने बुढ़ार अस्पताल के लिए अलग से आदेश दिए है, कि जूनियर डॉक्टर को बी.एम.ओ. बना दिया जाए, यह तो जिला चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी ही बता सकेगे। इन दिनो सुर्खिया बटोर रहे, वर्तमान बी.एम.ओ. की शिकायते प्रदेश के मुख्यमंत्री तक पहुच चुकी है, जिला कलेक्टर महोदया जी, बुढ़ार सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र की अव्यवस्था के साथ अशोभनीय मर्यादाओं का उल्लघन करने वाले डॉक्टर को हटाने से जनमानस के साथ वातावरण स्वच्छ प्रशासन से क्षेत्र की जनता अस्पताल की बिगड़ी हुई व्यवस्था को सुधार करने की मांग की है।

Related posts

रेल्वे स्टेशन पहुंच मार्ग अब हुआ आसान आरपीएफ पुलिस ने अवैध अतिक्रमणकारियों से मुक्त कराया

Ravi Sahu

लेनदेन करके ट्रैक्टर को छोड़ा या फिर कार्यवाही करके किया जप्तसबसे बड़ा सवाल वन परिक्षेत्र करकी का मामला

Ravi Sahu

इंडिया गठबंधन “बेल में या तो जेल में – जेपी नड्डा राष्ट्रीय अध्यक्ष भाजपा

Ravi Sahu

कमिश्नर ने मेंडियारास के बिरसा मोहल्ला के ग्रेवल रोड का किया निरीक्षण

Ravi Sahu

मेडिकल स्टोर्स का किया गया निरीक्षण, दिये आवश्यक निर्देश

Ravi Sahu

बुढा़र ब्लाक के ग्राम गिरवा में आयोजित हुआ मतदाता जागरूकता कार्यक्रम 

Ravi Sahu

Leave a Comment