Sudarshan Today
बैतूल

शासकीय महाविद्यालय भीमपुर में शारीरिक शिक्षा एवं क्रीड़ा विभाग के तत्वधान में 15 दिवसीय आत्मरक्षा कराते का प्रशिक्षण एवं कार्यशाला का शिविर का आयोजन 

भीमपुर/मनीष राठौर

शासकीय महाविद्यालय में शारीरिक शिक्षा एवं क्रीड़ा विभाग के तत्वधान में 15 दिवसीय आत्मरक्षा कराते का प्रशिक्षण एवं कार्यशाला का शिविर का आयोजन आज दिनांक से 17 फरवरी तक किया जाना है आज दिनांक 3:02 2022 को आत्मरक्षा कराते शिविर का शुभारंभ किया गया जिसमें विशेष अतिथि के रूप में विशेष अतिथि के रुप में डॉ. विजेता चौबे प्राचार्य जयवंती हॉक्सर स्नातकोत्तर महाविद्यालय बैतूल द्वारा  उच्च शिक्षा विभाग की परियोजना में छात्राओं को शारीरिक रूप से मजबूत होने के लिए प्रशिक्षण की आवश्यकता के बारे में बताया एवं साहस का परिचय देने पर बल दिया एवं स्त्रियों के वात्सल्य भावनात्मक गुणों के बारे में परिचय बताया, हिंदी विभागाध्यक्ष डॉ अनीता सोनी जयवंती हॉक्सर स्नातकोत्तर महाविद्यालय बैतूल द्वारा बताया गया कि महिलाएं किसी से कम नहीं होती वह हर रूप में पुरुषों से आगे है,  महिला सेल प्रभारी सेवंती परते मैडम द्वारा छात्राओं को जानकारी दी गई कि किस प्रकार से अपने आप को सुरक्षित रखें पुलिस किस प्रकार से आपकी मदद कर सकती है यह भी बताया गया।  चिचोली थाना प्रभारी सोनी जी द्वारा छात्राओं को समझ विकसित करने  बौद्धिक एवं शारीरिक रूप से मजबूत होने हेतु प्रशिक्षण की आवश्यकता की जानकारी दी प्रभारी प्राचार्य श्री आशीष सिंह तोमर द्वारा बताया गया कि सामाजिक विकृति  के कारण आज समय आ गया है की छात्राओं को हर प्रकार से मानसिक एवं शारीरिक रूप से मजबूत बनना होगा जिससे वे अपनी एवं समाज में फैली कुरीतियों के खिलाफ लड़ाई लड़ सके श्री मनोज अहिरवार सर स्पोर्ट्स अधिकारी द्वारा 15 दिवसीय आत्मरक्षा ट्रेनिंग सत्र की जानकारी उपलब्ध कराई गई श्री शंकर सातनकर द्वारा बाहर से पधारे अतिथि गणों का आभार प्रकट किया गया। सरिता शेषकर एवं कविता गायकवाड कराते प्रशिक्षक द्वारा महाविद्यालय की छात्राओं को कराते परीक्षण देने की शुरुआत आज से की गई एवं छात्राओं को अधिक संख्या में आकर प्रशिक्षण प्राप्त करने को कहा गया । इस कार्यक्रम में भीमपुर टी. आई. श्री पुरुषोत्तम गौर जी एवं शासकीय महाविद्यालय भीमपुर से डॉ आशा कनेल, डॉ शोभाराम सोलंकी ,श्री लेखराम दरसीमा, श्री पवन कुमार खटीक, श्री गेंदालाल प्रजापति, श्री निलेश धुर्वे, श्री गोविन्द गुजरे, श्री कमलेश वाड़ीवा, श्री मेघराज मोंगरे, श्री दीपक उइके उपस्थित थे।

Related posts

रीछ के हमले से ग्रामीण हुए बुरी तरह से घायल

manishtathore

किसानों को घर बैठे एमपी फार्म गेट एप से उपज बेचने की मिलेगी सुविधा

Ravi Sahu

जनपद भीमपुर की ग्राम पंचायत टीटीवी में प्रधान मंत्री जल जीवन मिशन का कार्य मे भारी लापरवाही

rameshwarlakshne

विद्या भारती द्वारा ग्रामदर्शन कार्यक्रम का आयोजन किया गया

Ravi Sahu

कार्यकर्ताओं की मेहनत से बनेगी पुनः भाजपा की नगर सरकार सरकार-पार्वती बारस्कर

Ravi Sahu

क्या फायनेंस कंपनी चैंक बाउंस कानून 138 का मुकदमा चला सकती हैं?

rameshwarlakshne

Leave a Comment