Sudarshan Today
रायसेन

रविवार को डोबी और सेमरी आए सीएम शिवराज सिंह

 

 चौहान:विकासखण्ड में 155 करोड़ रूपए से अधिक के निर्माण और विकास कार्यों की दी सौगात, बुधनी में मेडिकल कॉलेज खोलने की घोषणा

रायसेन/डोबी-मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान रविवार को सुबह 11.30 बजे भोपाल से 11.50 बजे डोबी पहुंचें।यहां वे स्थानीय कार्यक्रम में भी शामिल हुए। कार्यक्रम के बाद मुख्यमंत्री चौहान दोपहर 1.30 बजे डोबी से प्रस्थान कर 1.45 बजे सेमरी पहुंचे। सेमरी में वे स्थानीय कार्यक्रम में शामिल हुए। कार्यक्रम के पश्चात मुख्यमंत्री चौहान 3.30 बजे सेमरी से हेलीकाप्टर से ग्वालियर के लिए प्रस्थान कर गए।
रविवार को डोबी में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंच पर देश के पूर्व प्रधानमंत्री स्व अटल बिहारी वाजपेयी का जन्मदिन स्वशासन दिवस के रूप में मनाया।इस मौके पर विदिशा रायसेन सांसद रमाकांत भार्गव नरेंद्र सिंह चौहान मास्टर साहब पूर्व विधायक राजेन्द्र सिंह जनप्रतिनिधियों सहित पार्टी के अन्य नेता *विशेष रूप से उपस्थित हुए।
इसके पूर्व सीएम चौहान द्वारा* डोबी नहर उदवहन सिंचाई योजना का भूमिपूजन किया।इसकी अनुमानित लागत 47 लाख 7हजार है।
सांसद भार्गव बोले कि बारना नहर परियोजना से हमारे क्षेत्रों में हरित क्रांति ला दी है।हमारे यशस्वी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह डोबी क्षेत्र के 13 गांवों के किसानों को सिंचाई योजना की सौगात देंगे।क्षेत्र के विकास में मैं और सीएम शिवराज सिंह कोई कोर कसर नहीं छोड़ेंगे।कमलनाथ सरकार में विकास तो कोसों दूर की बात उन्होंने एक शिलान्यास पत्थर भी नहीं गाड़ा था।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान बोले मैं पिछले दिनों भाईदूज पर गृह ग्राम जैत आया था।सड़क नहरों विधुतीकरण की सौगात आसपास के पिछड़े इलाकों को दी थी।नर्मदा नदी के पानी की सौगात पाइप लाइनों के जरिए खेतों की नहरों को देने जा रहा है।जेत ,मछवाई के पास डोबी की नहर का पानी आसपास के 13 गांवों खेतों की सिंचाई होगी।दूसरी डीसी सिंचाई योजना सत्रह महू खोआ सोनखेड़ा, रिछवाड डुंगरिया गवारिया, आमोन हिरनखेड़ा काली तराई, सिलगेना मुरारी जवाहर खेड़ा इसरपुर बिनेका चीख़री गांव में सिंचाई साधन की सौगात किसानों को मिलेगी।24 गांवों में सैकड़ों गांव में सिंचाई सुविधा से जुड़ेंगे।
155 करोड़ की सिंचाई योजना इन गांवों को जोड़ने की सौगत [12/25, : डोबी में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंच पर देश के पूर्व प्र
धानमंत्री स्व अटल बिहारी वाजपेयी का जन्मदिन स्वशासन दिवस के रूप में मनाया।इस मौके पर विदिशा रायसेन सांसद रमाकांत भार्गव नरेंद्र सिंह चौहान मास्टर साहब जनप्रतिनिधियों सहित पार्टी के अन्य नेता विशेष रूप से उपस्थित हुए।

इसके पूर्व सीएम चौहान द्वारा डोबी नहर उदवहन सिंचाई योजना का भूमिपूजन किया।इसकी अनुमानित लागत 47 लाख 7हजारहै।सांसद भार्गव बोले कि बारना नहर परियोजना से हमारे क्षेत्रों में हरित क्रांति ला दी है।हमारे यशस्वी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह डोबी क्षेत्र के 13 गांवों के किसानों को सिंचाई योजना की सौगात देंगे।क्षेत्र के विकास में मैं और सीएम शिवराज सिंह कोई कोर कसर नहीं छोड़ेंगे।कमलनाथ सरकार में विकास तो कोसों दूर की बात उन्होंने एक शिलान्यास पत्थर भी नहीं गाड़ा ।

Related posts

विदिशा से छीन्द मन्दिर में दर्शन पूजन के बाद नर्मदा नदी नहाने गए 2 युवक गहरे पानी में डूबे

Ravi Sahu

लाडली गांव में टपरिया की जगह पर अवैध रूप से पीएम आवास निर्माण की शिकायत को लेकर गरीब गरीब दौलत राम ने कलेक्टर से की शिकायत

Ravi Sahu

आबकारी एक्ट का फरार मुख्य आरोपी नीरज गुप्ता गिरफ्तार

Ravi Sahu

पहले सावन सोमवार पर …..शिवभक्तों ने की भगवान औघड़दानी की आराधना,शिवालयों ,शिव मंदिरों में गूंजे हर हर महादेव के जयकारे

asmitakushwaha

क्षेत्रीय संगठन महामंत्री ने रायसेन में जिला पदाधिकारी एवं प्रमुख कार्यकर्ताओं की बैठक लीदिए ज़रूरी टिप्स

Ravi Sahu

कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जिला अधिकारियों, कर्मचारियों को लगाया गया कोविड वैक्सीन का बूस्टर डोज

asmitakushwaha

Leave a Comment