Sudarshan Today
निवाडी

कलेक्टर ने सुनी ग्रामीणों समस्याएं, जनसुनवाई में आईं 25 शिकायतें

 

बाजार बैठकी ठेका जांच कर निरस्त करने की मांग

साहब धमकाकर वसूलते हैं पैसा, ले जाते हैं सामान उठाकर

जिला ब्यूरो रूपेन्द्र राय

 

निवाड़ी-

कलेक्ट्रेट कार्यालय के सभाकक्ष में मंगलवार को जनसुनवाई का आयोजन किया गया जनसुनवाई में कलेक्टर तरुण भटनागर ने ग्रामीण क्षेत्रों से आए ग्रामीणों की समस्याओं को सुना और उनके त्वरित निदान हेतु संबंधित विभाग प्रमुखों को निर्देशित किया निवाड़ी नगर में नगर परिषद के तत्कालीन सीएमओ  द्वारा बाजार बैठकी का ठेका गुपचुप तरीके से दिया गया इसकी जांच एवं ठेका निरस्त करवाए जाने एवं दुकानदारों से सेवा जारी का अधिक राशि वसूलने को लेकर ग्रामीणों एवं दुकानदारों  ने एक ज्ञापन जनसुनवाई के दौरान कलेक्टर को दिया।

नगर के दुकानदारों एवं सब्जी विक्रेताओं ने जनसुनवाई में की गई शिकायत में निवाड़ी नगर परिषद के तत्कालीन सीएमओ के द्वारा बाजार पेठ की का ठेका गुपचुप तरीके से दिया गया ठेके की शासन के नियमों की अवहेलना कर ऑनलाइन हुआ ऑफलाइन कोई निर्णय नहीं निकाली गई गुपचुप तरीके से ठेका व्यक्ति विशेष को दिया गया जो ठेकेदार द्वारा अवैध वसूली नगर के छोटे-छोटे सब्जी विक्रेताओं व फल ठेला वालो से तह बाजारी से अधिक पैसा वसूला जा रहा है दुकानदारों को कोई रसीद भी नहीं दी जाती है वह अभद्रता पूर्ण व्यवहार करने के आरोप लगाए हैं ठेकेदार के आदमियों के द्वारा सामान उठाकर भी ले जाते हैं प्रतिदिन दुकानदारों को परेशान करने की आरोप लगाए हैं जिससे नगर के सब्जी विक्रेता व फल विक्रेताओं में रोष व्याप्त है उन्होंने यह भी उल्लेख किया कि नगर परिषद के तत्कालीन सीएमओ एवं ठेकेदार से सांठगांठ कर भ्रष्टाचार के तहत यह ठेका गुपचुप तरीके से दिया गया इसकी ना तो कोई ऑनलाइन या ऑफलाइन निविदा का प्रकाशन किया गया सब्जी विक्रेताओं ने जिले के कलेक्टर से बाजार बैठकी ठेका की जांच कराकर ठेका निरस्त करने की मांग की है मांग करने वालों में विजय, मूलचंद, विनोद, सतीश, सुप्रीम, अरविंद, किरण, सुधा, अजय कुशवाहा, चेतराम, संस्कार, संजीव सहित अनेक लोग शामिल रहे।

Related posts

पंचायत निर्वाचन के दौरान मतदान के प्रति मतदाताओं में दिखा उत्साह

Ravi Sahu

नेहा प्रशांत खरे को वार्ड 11 में मिल रहा है अपार समर्थन विजय श्री की बन रहीं प्रबल संभावनाएं तालाबों में हुए भ्रष्टाचार की होगी जांच

Ravi Sahu

टीएल बैठक में कलेक्टर ने समय सीमा में शिकायतों के निराकरण के दिए आदेश हर घर तिरंगा अभियान के क्रियान्वयन के निर्देश किए जारी

Ravi Sahu

गिदखिनी पंचायत में दोहा मॉडल का हुआ उद्घाटन, जल संरक्षण के लिए सराहनीय प्रयास 

Ravi Sahu

मानव अधिकारी प्रत्येक व्यक्ति जन्म से मिलते हैं लेकिन प्राप्त वही करता है जिसके पास शिक्षा का हथियार होता है।अभियान चेतना की भाषण प्रतियोगिता में बच्चों ने दिया शिक्षा पर जोर, एसडीओपी व पत्रकार उपस्थित रहे 

Ravi Sahu

मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के सह प्रभारी संजय कपूर का नगर में हुआ स्वागत

Ravi Sahu

Leave a Comment