Sudarshan Today
बैतूल

पेयजल संकट को लेकर बैतूल जिले की ग्रामीण महिलाएं जिला प्रशासन से लगाई गुहार ,कई इलाकों में पेयजल संकट से जूझ रहे ग्रामीण

जिला ब्यूरो चीफ रामेशवर लक्षणे

बैतूल के कई इलाकों में पेयजल संकट की दस्तक के साथ ग्रामीणों के लिए परेशानियां का दौर शुरू हो गया है हालांकि अभी गर्मी को आने को टाइम है उसके पहले ही पेयजल संकट से जूझ रहे हैं ग्रामीण बेतूल जिले के ग्रामीणों को कई किलोमीटर का सफर तय कर पीने का पानी नसीब हो रहा है आज ऐसी ही अलग-अलग चार इलाकों में पेयजल संकट की शिकायतें सामने आई है जिसमें ग्रामीणों ने पेयजल उपलब्ध कराने की मांग जिला प्रशासन से की है बैतूल विकासखंड के गूटी गढ़, चिचोली खंड के बेला नांदरा, आठनेर विकासखंड के पांढुर्ना में ग्रामीण पेयजल संकट से जूझ रहे हैं और गुटी गढ़ और बेला, नादरा की दर्जनों महिलाएं कल बैतूल पहुंची उन्होंने पेयजल संकट को लेकर जिला प्रशासन से लगाई गुहार महिलाओं के मुताबिक गांव की पेयजल सप्लाई योजना पिछले 8 माह से बंद पड़ी है जिसके कारण उन्हें नदी के किनारे झीरिया खोदकर पीने का पानी लाना पड़ता है यह दूषित पानी पीने से बच्चे बूढ़े बीमार पड़ रहे हैं पेयजल के लिए गांव में मौजूद एकमात्र हेडपंप से भी पानी की पूर्ति नहीं हो पाती है पंचायत ने पेयजल संकट के लिए जितने हर्ष पावर की मोटर की जरूरत है यह नहीं लगाने से संकट बना हुआ है इधर पांढुर्णा के ग्रामीणों का कहना है कि गांव में बीते तीन 4 साल से पेयजल योजना लंबित है जिसके कारण ग्रामीणों को पेयजल संकट से जूझना पड़ रहा है यह भी महिलाओं को कई किलोमीटर दूर से पानी लाना पड़ता है चिचोली विकासखंड के बेला नांद्रा की महिला भी पेयजल संकट से जुझ रही हैं उन्होंने बताया कि गांव में लगे हैंडपंपों से पानी नहीं आता है इनमें वाटर लेवल इतना नीचे चला गया है जिससे हेड पंप नहीं चल रहा है ऐसे में उन्हें नदी नालों से पीने का पानी लाना पड़ता है मेक इन इंडिया का दौर चल रहा है नया युग फिर भी आज ऐसी परेशानियां झेलनी पड़ती है ग्रामीणों को प्रशासन को धरातल पर उतर कर देखना चाहिए दूषित पानी से बीमारी के नए-नए आयाम उपलब्ध होते हैं

Related posts

सभी पंचों की सहमती से निर्विरोध चुने गए उपसरपंच राकेश लाजीवार

Ravi Sahu

_मध्यप्रदेश में नमो नमो मोर्चा द्वारा प्रधानमंत्री का जन्मोत्सव बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।

manishtathore

4 फरवरी विश्व कैंसर दिवस विशेष

asmitakushwaha

बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का दिया जा रहा संदेश

Ravi Sahu

पुलिस द्वारा पकडे गए ट्रक को स्टेट हाईवे पर विजयग्राम के पास ट्रक को पकड़ा , हालांकि तस्कर मौके से फरार हो गए है

manishtathore

खेत में नजर आया कोबरा, दूध लेकर पहुंचे ग्रामवासी, कोबरा ने नहीं किया निराश, फन फैलाकर इत्मीनान से पीया

Ravi Sahu

Leave a Comment