Sudarshan Today
बैतूल

क्या सिर्फ लखपतियों का ही बनेगा बीपीएल कार्ड: 

 

 

 

जिला ब्यूरो चीफ रामेशवर लक्षणे बैतूल

 

 

बैतूल।

मंगलवार को जनसुनवाई के दौरान अटल सेना ने बीपीएल कार्ड मुद्दा उठाया। अटल सेना के प्रांताध्यक्ष राजेन्द्र सिंह चौहान (केन्डु बाबा) बीपीएल कार्ड के विषय में एडीएम से चर्चा कर जनसुनवाई में अपने आवेदन पंजीकृत कराया। इस संबंध में केन्डु बाबा ने आरोप लगाया कि 1 वर्ष से बैतूल नगर में बीपीएल कार्ड रद्द किए जा रहे हैं जबकि वास्तविक में पात्रधारी सर्वे के उपरांत भी एसडीएम कार्यालय में बैठे संबंधित कर्मचारी उसे अपात्र घोषित कर रहे हैं। विकलांग, तलाकशुदा, बेटियों का पिता हो जो मजदूरी करता हो वह बीपीएल कार्ड बनवाने के लिए चक्कर लगा रहें हैं। श्री चौहान ने बताया कि कीर्ति चौकीकर का जिन्होंने लोकसेवा केंद्र में आवेदन किया। जिस पर एक नहीं दो बार, नगरपालिका ने सर्वे कर सही पाया गया उसे पात्र घोषित किया लेकिन एसडीएम कार्यालय से दोनों बार उसको रद्द कर दिया। कीर्ति चौकीकर अपने पिता के घर उनके आश्रय से रह रही है, ऐसी सरकार की कोई व्यवस्था भी नहीं है ऐसी तलाकशुदा बहन-बेटियों को छत दे सके। केन्डु बाबा ने बताया कि ऐसे ही सुनील विश्वकर्मा काम करता है, जिसकी चार बेटी है वृद्ध माता-पिता परिवार के साथ लोग हैं, रहने को छत नहीं है अपने एक रिश्तेदार के झुग्गी झोपड़ी जयप्रकाश वार्ड दामादेव बस्ती में रहते हैं उनका भी आवेदन दो बार नगर पालिका से पास होने के बाद में एसडीएम कार्यालय से रद्द किया गया है। केन्डु बाबा ने जनसुनवाई में आवेदन किया जिसमे रद्द की हुई पावती आवेदन के साथ में संलग्न करके निवेदन स्वरूप एडीएम से कलेक्टर से सर्वे की फाइल अवलोकन का निवेदन किया है कि यह पात्र है या नहीं। श्री चौहान ने सवाल उठाया कि यह पात्र है तो इन्हें पात्र का दर्जा दिया जाए ऐसे इन मजबूर दिव्यांग तलाकशुदा 4-4 बेटी के पिता इनका बीपीएल में नाम नही जुड़ेगा तो किसी लखपति का नाम जोड़ा जाएगा? सरकार कहती है बेटी पढ़ाओ बेटीयो को बढ़ाओ कैसे गरीब बेटियों को पढ़ा पाएगा अधिकारी अपनी मनमानी करते हैं कमर्चारी लापरवाही करते है कैसे देश आगे बढ़ेगा कैसे बेटी आगे बढ़ेगी।

Related posts

कृतिका गुगनानी, श्रद्धा खंडेलवाल, ज्योति यदुवंशी होंगे जनभागीदारी समिति के सदस्य 

Ravi Sahu

संघर्ष समिति द्वारा रेल रोको अभियान के बदले देश के प्रधानमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन

Ravi Sahu

पटेल वार्ड में हुई चोरी में पुलिस ने पकड़ा एक आरोपी अन्य आरोपियों की तलाश जारी पुलिस ने किया चोरी का खुलासा

Ravi Sahu

बैतूल: खाली बर्तन लेकर कलेक्ट्रेट पहुंची महिलाएं, पेयजल समस्या का निराकरण करने की लगाई गुहार

Ravi Sahu

पौधा भेटकर मनाया बीआर सी का जन्मदिन।

asmitakushwaha

सीएम की सभा मे हंगामा मचने के बाद पटवारी हरिदास क्षीरसागर पूनम उइके सहित चार आरोपियों के खिलाफ दर्ज हुआ केस*

rameshwarlakshne

Leave a Comment