Sudarshan Today
khargonमध्य प्रदेश

700 से अधिक गांवों को जोड़ने वाली सड़कों का मुख्यमंत्री आज करेंगे लोकार्पण

सुदर्शन टूडे न्यूज ब्यूरो चीफ खरगोन

 

एमपीआरडीसी की 3 और पीएमजीएसवाय की 4 सड़कांे का होगा लोकार्पण

खरगोन  मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान आज जनसेवा अभियान के संभाग स्तरीय कार्यक्रम में खरगाने पहुंचेंगे। वे इस दौरान खरगोन जिले की 7 अतिमत्वपूर्ण सड़कों का लोकार्पण करेंगे। ये सड़के 700 से अधिक गांवों को मुख्य सड़कों से जोड़ेगी। इसमें मप्र सड़क विकास निगम की 3 सड़कें 182.64 करोड़ रुपये की लागत से बनकर तैयार हुई है। इन 3 सड़कों की कुल लंबाई 89.83 किमी. है। इन तीन सड़कों से कटरगांव-करही-पाडल्या-बलवाड़ा मार्ग से 150 गांव, भीकनगांव-केदवा-शकरगांव-अंदड़ से 250 गांव और सनावद-धकलगांव-हीरापुर-भीकनगांव से 300 गांव जुड़ेंगे।

पीएमजीएसवाय की इन सड़कों का होगा लोकार्पण

पीएमजीएसवाय के सहायक प्रबंधक श्री पारस ने जानकारी देते हुए बताया कि डोंगरगांव-रसगांव-सेंगाव की 392.80 लाख रुपये की लागत से सड़क बनी है। इसके अलावा 561.19 लाख रुपये की लागत से अमनखेड़ी-सांगवी-छिरवा, 2177.97 लाख रुपये से निमरानी-बोरणवा और 1721.57 लाख रुपये से गुजरी से धरगांव मार्ग बना है। इन सड़कों का मुख्यमंत्री श्री चौहान लोकार्पण करेंगे।

सुदर्शन टूडे न्यूज ब्यूरो चीफ खरगोन
*700 से अधिक गांवों को जोड़ने वाली सड़कों का मुख्यमंत्री आज करेंगे लोकार्पण*

*एमपीआरडीसी की 3 और पीएमजीएसवाय की 4 सड़कांे का होगा लोकार्पण*
खरगोन मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान आज जनसेवा अभियान के संभाग स्तरीय कार्यक्रम में खरगाने पहुंचेंगे। वे इस दौरान खरगोन जिले की 7 अतिमत्वपूर्ण सड़कों का लोकार्पण करेंगे। ये सड़के 700 से अधिक गांवों को मुख्य सड़कों से जोड़ेगी। इसमें मप्र सड़क विकास निगम की 3 सड़कें 182.64 करोड़ रुपये की लागत से बनकर तैयार हुई है। इन 3 सड़कों की कुल लंबाई 89.83 किमी. है। इन तीन सड़कों से कटरगांव-करही-पाडल्या-बलवाड़ा मार्ग से 150 गांव, भीकनगांव-केदवा-शकरगांव-अंदड़ से 250 गांव और सनावद-धकलगांव-हीरापुर-भीकनगांव से 300 गांव जुड़ेंगे।
पीएमजीएसवाय की इन सड़कों का होगा लोकार्पण
पीएमजीएसवाय के सहायक प्रबंधक श्री पारस ने जानकारी देते हुए बताया कि डोंगरगांव-रसगांव-सेंगाव की 392.80 लाख रुपये की लागत से सड़क बनी है। इसके अलावा 561.19 लाख रुपये की लागत से अमनखेड़ी-सांगवी-छिरवा, 2177.97 लाख रुपये से निमरानी-बोरणवा और 1721.57 लाख रुपये से गुजरी से धरगांव मार्ग बना है। इन सड़कों का मुख्यमंत्री श्री चौहान लोकार्पण करेंगे।

Related posts

पर्यावरण संरक्षण हेतु मिट्टी के गणेश बनाने का दिया जा रहा है नि:शुल्क प्रशिक्षण

Ravi Sahu

राजनेता के लिए जनसेवा सर्वोपरि

Ravi Sahu

औबेदुल्लागंज और मण्डीदीप में स्वीप नोडल अधिकारी श्रीमती भदौरिया ने महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं से किया संवाद

Ravi Sahu

सिटी कोतवाली ने पकड़ा डीजल चोर सड़क किनारे करता था खड़ी गाड़ियों में से डीजल की चोरी

Ravi Sahu

रोड़ निर्माण कार्य कंपनी के लापरवाही से हादसे की आंशका,

asmitakushwaha

सारे जहां से अच्छा हिंदुस्तान हमारा,11 अगस्त को अपने घर मुंडेर पर तिंरगा फहराए

asmitakushwaha

Leave a Comment