Sudarshan Today
तेंदूखेड़ा

चौरसिया समाज की जनचेतना रथयात्रा का आगमन

गाडरवारा संवाददाता संजय गुप्ता /अखिल भारतीय चौरसिया समाज की जनचेतना रथयात्रा का आगमन गाडरवारा नगर में पुरानी गल्ला मंडी में हुआ

नगर के चौरसिया समाज एवं महिलाओं के द्वारा शोभायात्रा मैं शामिल होकर नगर नगर के प्रमुख मार्गों से निकाली गई

चौरसिया समाज के द्वारा रथ यात्रा के समय सभी ने अपने प्रतिष्ठान बंद रखें

रथ यात्रा का नगर के प्रमुख चौराहों पर जगह-जगह भव्य स्वागत हुआ इस रथयात्रा में चौरसिया समाज के सामाजिक बंधु एवं महिलाएं व बच्चों ने यात्रा में उत्साह पूर्वक सभी लोगों ने बढ़-चढ़कर यात्रा में शामिल हुए

गाडरवारा के संस्कार पैलेस में समाज को एकत्रित एवं एकजुट करने के उद्देश्य से सभा का आयोजन किया गया

 

प्रदेश अध्यक्ष गौरव चौरसिया ने कहां जनचेतना रथ यात्रा का मुख्य उद्देश्य मां नर्मदा की नगरी मैहर से हम निकले हैं यात्रा को लेकर सामाजिक जनजागृति चेतना को प्रज्वलित करने एवं समाज को संगठित करने समाज की राजनीति भागीदारी के उद्देश्य मध्य प्रदेश के हर जगह मैं यह यात्रा पहुंच रही है चौरसिया समाज को अधिकार प्राप्त नहीं हो रहे हैं शासन के द्वारा हर समाज को सम्मान दिया गया विधानसभा लोकसभा निगम मंडल आयोग में हमारी हर जगह सभी दलों के द्वारा उपेक्षा हुई है

यात्रा के माध्यम से मध्य प्रदेश का समाज संगठन हो रहा है राजनीति की भागीदारी होकर हम अपनी लड़ाई लड़ रहे हैं समाज के उत्थान के लिए समाज संगठित हो जाए मध्यप्रदेश मैं हमारा समाज कई घटकों में बटा हुआ है

जहां-जहां यात्रा जा रही है सारे घटक एकजुट हो रहे हैं सभी लोग यात्रा का उत्साह पूर्वक एकजुट होकर सहयोग कर रहे हैं हम अपने अधिकारियों की बात कर रहे हैं यात्रा को समाज के द्वारा काफी अच्छा सम्मान उत्साह मिल रहा है

Related posts

गाडरवारा प्रवास पर तत्कालीन मंडल रेल प्रबंधक को प्रतिवेदन दिया गया

Ravi Sahu

नेत्र शिविर का हुआ आयोजन

Ravi Sahu

*जहरीले सर्प के काटने से 10 वर्षीय बालिका की मौत

Ravi Sahu

बाहर से कुंडी लगाकर कमरे में बंद कर नगदी एवं जेबरात ले गये उड़े अज्ञात चोर

Ravi Sahu

आनलाइन खरीददारी से आधी रह गई ग्राहकी पिछली बार की अपेक्षा इस बार ग्राहकी का अभाव

Ravi Sahu

तहसील कार्यालय के अंदर भरता बाटी बनाने बड़ी संख्या में पहुंचे किसान

Ravi Sahu

Leave a Comment