Sudarshan Today
दमोहमध्य प्रदेश

शासकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज दमोह में विधिक जागरूकता शिविर सम्पन्न

 

माननीय राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली के तत्वाधान में एवं म.प्र. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार एवं श्रीमती रेणुका कंचन, माननीय प्रिंसिपल जिला न्यायाधीश/अध्यक्ष महोदय एवं श्री अम्बुज पाण्डेय, जिला न्यायाधीश/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के मार्गदर्शन में दिनांक 06.12.2022 को शासकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज दमोह में महिलाओ के प्रति सभी प्रकार की हिंसा एवं भेदभाव को समाप्त किये जाने के उद्देश्य से दिनांक 25.11.22 से दिनांक 10.12.2022 तक चलने वाले जागरूकता अभियान अंतर्गत विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। उक्त कार्यक्रम में महिला एवं बालविकास विभाग से श्री संजीव मिश्रा एवं श्री शालीन शर्मा सहायक संचालक, ममता यूनीसेफ कार्यक्रम जिला समन्वयक श्री वीरेन्द्र जैन, प्राचार्या डॉ. लता त्रिपाठी एवं समस्त छात्र/छात्रायें उपस्थित रहे।

 

श्री संजीव मिश्रा, सहायक संचालक, महिला एवं बाल विकास विभाग दमोह द्वारा उपस्थित छात्र/छात्राओं को सम्बोधित करते हुये बताया कि एक समय था जब हमारी आर्थिक व्यवस्था कृषि पर आधारित थी जहां पुरूषों की भागीदारी थी परंतु अब ज्ञान का समय है जहां पर लड़का लड़की इस ज्ञानी समाज में दोनों समाज है तो किस बात का भेदभाव। अतः आज हमारी सोच होना चाहिए कि हमें यदि तरक्की करना है तो पुरूषों व महिलाओं को एक-साथ आगे बढ़कर एक दूसरे के सहयोग से कार्य करना जरूरी है इसमें किसी प्रकार का लिंग भेदभाव करना जरूरी नहीं है। साथ ही आपने उपस्थित छात्र/छात्राओं को महिला एवं बाल विकास में बच्चों से संबंधित विभिन्न योजनाओं के विषय में जानकारी दी गई।श्री शालीन शर्मा, सहायक संचालक, महिला एवं बाल विकास विभाग दमोह द्वारा लैगिंग भेदभाव के विषय में विस्तृत जानकारी दी गई साथ ही उनके द्वारा प्राचार्य से अपील की गई कि वह अपने कॉलेज में जेंडर फोरम का भी गठन करें जिससे समय-समय पर जेंडर संवेदीकरण कार्यक्रमों का आयोजन किया जा सके व आमजन को जागरूक किया जा सके।श्री वीरेन्द्र जैन, जिला समन्वयक, ममता यूनीसेफ दमोह द्वारा बालक एवं बालिकाओं को संबोधित करते हुये बालकों के विरूद्ध लैंगिक उत्पीड़न, पॉक्सो एक्ट के संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुये बताया कि आपको शतर्क और सावधान रहने हेतु किसी भी अपरिचित व्यक्ति द्वारा दिये गये लालच में आकर विश्वास न करने तथा परिचित या अपरिचित व्यक्ति द्वारा की जा रही गलत गतिविधियों की जानकारी गुरूजन एवं माता-पिता के संज्ञान में लाने हेतु सलाह दी गई तथा सुरक्षित व असुरक्षित स्पर्श इत्यादि के संबंा में जानकारी दी गई। कार्यक्रम का संचालक प्रोफेसर श्री आशीष पाण्डेय द्वारा एवं आभार प्रदर्शन प्राचार्या द्वारा किया गया।

शासकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज दमोह में विधिक जागरूकता शिविर सम्पन्न

दमोह

माननीय राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली के तत्वाधान में एवं म.प्र. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार एवं श्रीमती रेणुका कंचन, माननीय प्रिंसिपल जिला न्यायाधीश/अध्यक्ष महोदय एवं श्री अम्बुज पाण्डेय, जिला न्यायाधीश/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के मार्गदर्शन में दिनांक 06.12.2022 को शासकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज दमोह में महिलाओ के प्रति सभी प्रकार की हिंसा एवं भेदभाव को समाप्त किये जाने के उद्देश्य से दिनांक 25.11.22 से दिनांक 10.12.2022 तक चलने वाले जागरूकता अभियान अंतर्गत विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। उक्त कार्यक्रम में महिला एवं बालविकास विभाग से श्री संजीव मिश्रा एवं श्री शालीन शर्मा सहायक संचालक, ममता यूनीसेफ कार्यक्रम जिला समन्वयक श्री वीरेन्द्र जैन, प्राचार्या डॉ. लता त्रिपाठी एवं समस्त छात्र/छात्रायें उपस्थित रहे।

श्री संजीव मिश्रा, सहायक संचालक, महिला एवं बाल विकास विभाग दमोह द्वारा उपस्थित छात्र/छात्राओं को सम्बोधित करते हुये बताया कि एक समय था जब हमारी आर्थिक व्यवस्था कृषि पर आधारित थी जहां पुरूषों की भागीदारी थी परंतु अब ज्ञान का समय है जहां पर लड़का लड़की इस ज्ञानी समाज में दोनों समाज है तो किस बात का भेदभाव। अतः आज हमारी सोच होना चाहिए कि हमें यदि तरक्की करना है तो पुरूषों व महिलाओं को एक-साथ आगे बढ़कर एक दूसरे के सहयोग से कार्य करना जरूरी है इसमें किसी प्रकार का लिंग भेदभाव करना जरूरी नहीं है। साथ ही आपने उपस्थित छात्र/छात्राओं को महिला एवं बाल विकास में बच्चों से संबंधित विभिन्न योजनाओं के विषय में जानकारी दी गई।श्री शालीन शर्मा, सहायक संचालक, महिला एवं बाल विकास विभाग दमोह द्वारा लैगिंग भेदभाव के विषय में विस्तृत जानकारी दी गई साथ ही उनके द्वारा प्राचार्य से अपील की गई कि वह अपने कॉलेज में जेंडर फोरम का भी गठन करें जिससे समय-समय पर जेंडर संवेदीकरण कार्यक्रमों का आयोजन किया जा सके व आमजन को जागरूक किया जा सके।श्री वीरेन्द्र जैन, जिला समन्वयक, ममता यूनीसेफ दमोह द्वारा बालक एवं बालिकाओं को संबोधित करते हुये बालकों के विरूद्ध लैंगिक उत्पीड़न, पॉक्सो एक्ट के संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुये बताया कि आपको शतर्क और सावधान रहने हेतु किसी भी अपरिचित व्यक्ति द्वारा दिये गये लालच में आकर विश्वास न करने तथा परिचित या अपरिचित व्यक्ति द्वारा की जा रही गलत गतिविधियों की जानकारी गुरूजन एवं माता-पिता के संज्ञान में लाने हेतु सलाह दी गई तथा सुरक्षित व असुरक्षित स्पर्श इत्यादि के संबंा में जानकारी दी गई। कार्यक्रम का संचालक प्रोफेसर श्री आशीष पाण्डेय द्वारा एवं आभार प्रदर्शन प्राचार्या द्वारा किया गया।

Related posts

माधव नगर में अपराधी का मकान बुलडोजर से किया ध्वस्त

asmitakushwaha

भीकनगांव विधानसभा सीट जहां सबसे रोचक था मुकाबला, यहां इस बार दोनो दिग्गज महिला प्रत्याशियो में से एक को चौंका सकता है जनता का फैसला

Ravi Sahu

वार्ड 10 का पुर्व में विकास न होने से कांग्रेस प्रत्याशी चेतना भानू दीक्षित को मिल रहा अपार समर्थन,वार्ड के विकास का सपना लेकर आई हूं, चेतना

Ravi Sahu

भाजपा के पाषर्द स्व, मनसुख जी माली की प्रथम पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि

asmitakushwaha

भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा जिला मीडिया प्रभारी के निवास पर शोक संवेदना व्यक्त करने पहुंचे सीएम

asmitakushwaha

जेसीआई शिवपुरी स्वर्णा द्वारा किया गया पत्रकार सम्मान समारोह

asmitakushwaha

Leave a Comment