Sudarshan Today
देश

हिन्दू उत्सव समिति ने किया एकदिवसीय कबडडी व युवा सम्मान का आयोजन किया गया

जबलपुर जिला ब्यूरो चीफ राजकुमार यादव के साथ संवाददाता जयराज चौधरी की रिपोर्ट

जबलपुर : स्वामी विवेकानंद जी की 159वी जयंती के उपलक्ष्य पर हिन्दू उत्सव समिति जाबालिपुरम क्रीड़ा भारती व खेल कबड्डी खेल के तत्वाधान में जिला स्तरीय एकदिवसीय कबडडी व युवा सम्मान (यूथ आइकॉन) अवार्ड का आयोजन किया गया। हमारे संवाददाता द्वारा प्राप्त जानकारी पर आयोजक उदित पिल्ले ने बताया कि हमारी संस्था के द्वारा विगत पांच वर्षों से लगातार स्वतंत्रता सेनानियों व महापुरुषों की जयंती के अवसर पर विभिन्न खेलों का आयोजन किया जाता है । स्वामी विवेकानंद जयंती के अवसर पर रांझी इंडोर स्टेडियम में एक दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता व युवा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया । कार्यक्रम की अध्यक्षता राजेश मिश्रा के द्वारा की गई । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिला बार एसोसिएशन के सहसचिव यतेंद्र अवस्थी(अधिवक्ता) व विशिष्ट अतिथि डॉ अजय शुक्ला (प्रांत उपाध्यक्ष क्रीड़ा भारती),विजय कोरी,अमित वर्मा,दमनीत सिंह व हेमन्त मलिक मनचासीन रहे । अतिथियों के द्वारा समाजिक कल्याण हेतु नियमित रक्तदान करने वाले सृजन शुक्ला,विशाल दत्त,प्रमोद पटेल,अक्षय सेन व अन्य को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया । साथ ही उन्होंने बताया कि जिला स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता के फाइनल में महिला वर्ग में जबलपुर अकेडमी विरुद्ध जबलपुर कॉर्पोरेशन का मुकाबला में जबलपुर अकैडमी ने 4 पॉईंट से विजयी हासिल की,व पुरुष वर्ग में गोसलपुर विरुद्ध पणुआ एकादश के मुक़ाबले में पणुआ एकादश ने 4 पॉइंट से विजयी हासिल की। मैच के निर्णायक की भूमिका शानू यादव के द्वारा निभाई गई । अतिथियों ने आयोजक उदित पिल्ले को उनके सफल आयोजन की शुभकामनाएं प्रेषित की ।कार्यक्रम को सफल बनाने में राम यादव,रवि बेन,हरिनारायण यादव,निक्की बेन,देवेंद्र शर्मा,अर्पित सोनकर,माधव राव,सुमित चढ़ार,अरुण चौधरी,अभिषेक भूमिया,दीपांशु कोरी,कृष्णा शुक्ला,गोविंद कोल,सुमित श्रीवास व अन्य जनों की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Related posts

नंबर सेव किये बिना व्हाट्सएप मैसज कैसे भेजे?

Ravi Sahu

खबर भिंड जिले के मिहोना नगर से पं सचिन शर्मा (अनोखा) ब्यूरो चीफ भिंड

Ravi Sahu

सिकन्दरपुर, बलिया।मिश्रवलिया गांव में धान की रोपाई करते समय 23 वर्षीय युवक को विषैले जंतु ने काट लिया जिसका इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिकन्दरपुर में चल रहा है।

Ravi Sahu

विशाल श्री रामचरितमानस अखंड पाठ का शुभारंभ कठेरुआ में

Ravi Sahu

मां शारदा की प्राण प्रतिष्ठा के पहले निकली कलश यात्रा में उमड़ा जनसैलाब

Ravi Sahu

भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ छत्तीसगढ़ शपथ ग्रहण कार्यक्रम समारोह संपन्न हुआ

Ravi Sahu

Leave a Comment