Sudarshan Today
देश

हिन्दू उत्सव समिति ने किया एकदिवसीय कबडडी व युवा सम्मान का आयोजन किया गया

जबलपुर जिला ब्यूरो चीफ राजकुमार यादव के साथ संवाददाता जयराज चौधरी की रिपोर्ट

जबलपुर : स्वामी विवेकानंद जी की 159वी जयंती के उपलक्ष्य पर हिन्दू उत्सव समिति जाबालिपुरम क्रीड़ा भारती व खेल कबड्डी खेल के तत्वाधान में जिला स्तरीय एकदिवसीय कबडडी व युवा सम्मान (यूथ आइकॉन) अवार्ड का आयोजन किया गया। हमारे संवाददाता द्वारा प्राप्त जानकारी पर आयोजक उदित पिल्ले ने बताया कि हमारी संस्था के द्वारा विगत पांच वर्षों से लगातार स्वतंत्रता सेनानियों व महापुरुषों की जयंती के अवसर पर विभिन्न खेलों का आयोजन किया जाता है । स्वामी विवेकानंद जयंती के अवसर पर रांझी इंडोर स्टेडियम में एक दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता व युवा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया । कार्यक्रम की अध्यक्षता राजेश मिश्रा के द्वारा की गई । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिला बार एसोसिएशन के सहसचिव यतेंद्र अवस्थी(अधिवक्ता) व विशिष्ट अतिथि डॉ अजय शुक्ला (प्रांत उपाध्यक्ष क्रीड़ा भारती),विजय कोरी,अमित वर्मा,दमनीत सिंह व हेमन्त मलिक मनचासीन रहे । अतिथियों के द्वारा समाजिक कल्याण हेतु नियमित रक्तदान करने वाले सृजन शुक्ला,विशाल दत्त,प्रमोद पटेल,अक्षय सेन व अन्य को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया । साथ ही उन्होंने बताया कि जिला स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता के फाइनल में महिला वर्ग में जबलपुर अकेडमी विरुद्ध जबलपुर कॉर्पोरेशन का मुकाबला में जबलपुर अकैडमी ने 4 पॉईंट से विजयी हासिल की,व पुरुष वर्ग में गोसलपुर विरुद्ध पणुआ एकादश के मुक़ाबले में पणुआ एकादश ने 4 पॉइंट से विजयी हासिल की। मैच के निर्णायक की भूमिका शानू यादव के द्वारा निभाई गई । अतिथियों ने आयोजक उदित पिल्ले को उनके सफल आयोजन की शुभकामनाएं प्रेषित की ।कार्यक्रम को सफल बनाने में राम यादव,रवि बेन,हरिनारायण यादव,निक्की बेन,देवेंद्र शर्मा,अर्पित सोनकर,माधव राव,सुमित चढ़ार,अरुण चौधरी,अभिषेक भूमिया,दीपांशु कोरी,कृष्णा शुक्ला,गोविंद कोल,सुमित श्रीवास व अन्य जनों की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Related posts

सार्थक जनहित पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री कुलकान्त शुक्ला जी ने देश की पंद्रहवें राष्ट्रपति के रूप में मा. द्रोपति मुर्मू जी को जीत की बहुत बहुत बधाई एवं हार्दिक शुभकामनाएं दी

asmitakushwaha

IMD Alert : चक्रवात ‘Asani’ का गंभीर रूप, 17 राज्यों में 13 मई तक भारी बारिश का अलर्ट, उत्तर-मध्य में हीटवेव से मिलेगी राहत

Ravi Sahu

मकान जलकर खाक हुआ जेवर पैसे राशन कपड़े सब जले

asmitakushwaha

हमीरपुर के आशीष बादल कविता प्रतियोगता में अव्ययल

asmitakushwaha

*पोक्सो एक्ट, चिन्हित अपराधों एवं अनुसूचित जाति/जनजाति अधिनियम, की कायमी एवं विवेचना का दिया गया प्रशिक्षण

Ravi Sahu

विभागीय अधिकारियों की उदासीनता के चलते जुआ और शराब सहित अन्य अवैध कामों का बने अड्डा

Ravi Sahu

Leave a Comment