Sudarshan Today
बैतूल

बैतूल के गोधना मैं सिर्फ कागजों पर नल जल योजना 1 साल पहले ही पूरा हो चुका है निर्माण ग्रामीण बोले नहीं मिल रहा पानी

 

 

 

सुदर्शन टुडे समाचार जिला ब्यूरो चीफ रामेशवर लक्षणे बैतूल

 

 

नल जल योजना का निर्माण 1 साल पहले ही हो चुका है लेकिन एक साल में से बंद है ऐसे में बूंद भर भी पानी गांव वालों को नहीं मिल पा रहा है और नल जल योजना शो पीस बनी हुई है नल जल चालू कराए जाने जाने अनेक बार जनप्रतिनिधि से लेकर अधिकारी वर्ग से शिकायत की गई इसके बावजूद इसके गंभीरता से नहीं लिया गया नल जल योजना बंद रहने से लोग को परेशान होना पड़ रहा है कि हालत इन दिनों ग्राम पंचायत गोधना में बनी हुई है ग्रामीणों ने बताया कि चिचोली जनपद अंतर्गत ग्राम पंचायत गोधना आती हैं। गांव वालों के लिए 1 साल पहले नल जल योजना बनवाई गई परंतु 1 साल से ज्यादा समय होने जा रहा है नल जल योजना चालू नहीं हो पा रही है जिससे गांव वालों को परेशानी पढ़ रही है

 

ठेकेदार पर लगाया आरोप

 

ग्रामीणों का आरोप है की ठेकेदार ने आधा अधूरा कार्य कर नल जल योजना शुरू कर दी थी नलों के पास टांके भी नहीं है कोई जगह पर पाइप निकाल कर आधा अधूरा काम किया गया शुरुआत के दिनों तक नल जल योजना के माध्यम से पानी की सप्लाई होती थी लेकिन अब सप्लाई नहीं होने से ग्रामीणों को बहुत दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है ग्राम पंचायत में भी नल जल योजना शुरू करने के लिए प्रस्ताव पारित किया था लेकिन ग्राम पंचायत द्वारा योजना को अपने अधीन हैंडअवर नही किया ह।

ठेकेदार द्वारा ग्राम पंचायत की लापरवाही के चलते ग्रामीणों को पानी की बाहरी किल्लत झेलना पड़ रहा है नल जल योजना भ्रष्टाचार की भेंट चल गया है ठेकेदार ने आधा आधा अधूरा काम करके ग्रामीणों को संतुष्टि दिलाई थी परंतु उसके एक 1 साल बाद नल जल योजना पूरी तरह ठप हो गया है इस शिकायत को लेकर जिम्मेदार अधिकारी को देखना चाहिए गा

Related posts

जिला चिकित्सालय में लापरवाही चरम पर…?

asmitakushwaha

सांसद पुत्र एवं युवा मोर्चा जिला उपाध्यक्ष योगेश दुर्गादास उइके के नेतृत्व में यूथ कनेक्ट अभियान का कार्यक्रम हुआ सम्पन्न

Ravi Sahu

श्रृंखला कार्यक्रम का जिला स्तरीय सम्मान समारोह सांसद श्री डीडी उइके ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाडिय़ों एवं अधिकारियों-कर्मचारियों को किया सम्मानित

Ravi Sahu

30 मई से 06 जून तक जमा होंगे नाम-निर्देशन पत्र सभी को आदर्श आचरण संहिता का पालन करना जरूरी

Ravi Sahu

आवाज संस्था दवारा ग्राम संगठनों को दिया जा रहा प्रशिक्षण

Ravi Sahu

“कालेज़ में हिंदी दिवस का आयोजन”

Ravi Sahu

Leave a Comment