Sudarshan Today
बैतूल

पत्रकारो की झुठी शिकायत करना आपको भिजवा सकती सीधा जेल 

सुदर्शन टुडे समाचार जिला ब्यूरो चीफ रामेशवर लक्षणे बैतूल

बैतुल – इन दिनों जिला बैतूल मैं पत्रकारों के विरुद्ध एक अदृश्य गैंग अपनी षडयंत्र पूर्वक भूमिका निभा रही है। जिसमें जिले के कुछ नामचीन पत्रकारों के पर अटेक जानलेवा हमला / मारपीट तथा उनकी झूठी शिकायत करके जेल भिजवाने का प्रयास कर रही है। इस मामले में जिले के पत्रकार संगठनों द्वारा कई ज्ञापन और शिकायतें पुलिस अधीक्षक कार्यालय एवं कलेक्टर बैतूल को की जा चुकी है। लेकिन उसके बावजूद भी षड्यंत्रकारी अब विभाग के भ्रष्ट अपराधी प्रवृत्ति के कुछ कर्मचारियों एवं अधिकारियों के साथ से सांठ गांठ करके अपने गैर कानूनी इरादों को अंजाम दे रहे हैं। ऐसा ही एक मामला हीरादेही के जंगल थाना आठनेर का सामने आया है। जिसमें फॉरेस्ट के जंगल में जेसीबी मशीन से अवैध कार्य किए जाने की सूचना पर खबर करने के लिहाज से पहुंचे। बैतूल के तीन पत्रकारों पर जानलेवा हमला किये जाने पर पत्रकार सुनील अतुलकर ने आठनेर थाने में शिकायत की है। जांच के उपरांत वन कर्मी पर पुलिस के द्वारा 323 सहित अन्य धाराओं के तहत मुकदमा भी दर्ज किया गया है। जानकारी मिली है कि अब वन कर्मी रवीश कांग्ले अपने विभाग को झूठी जानकारी देकर पत्रकार उमाकांत शर्मा सुनील अतुलकर रवि सिगांरे के खिलाफ भी मुकदमा तैयार करके न्यायालय में चालान पेश करने की तैयारी कर रही है। बल्कि उक्त घटना को लेकर लगातार खबरें प्रकाशित की जा रही है । आपको बता देगी किसी भी व्यक्ति विशेष मामलों में निजी स्वार्थ के लिए पुलिस प्रशासन का दुरुपयोग करना गलत है बल्कि आपको महंगा पड़ सकता है।भारत सरकार से पंजीकृत आर एन आई क्रमांक अनुसार स्वामी प्रकाशक मुद्रक द्वारा प्रकाशित अखबार के अधिकृत प्रतिनिधि पत्रकार के कार्य क्षेत्र में हस्तक्षेप करना याने कवरेज करने के दौरान मीडिया कर्मी को रोकना कानून अपराध है। बल्कि आपके द्वारा जानबूझकर उनकी झूठी शिकायत किए जाने पर जेल और जुर्माना दोनो किया जा सकता है। सबूत जुटाने के रूप में उन्हें वीडियो फोटो ग्राफी करने से मना नहीं किया जा सकता। ये उनके अधिकारों का हनन भी है। पत्रकारिता के जरिये ही भ्रष्ट के गुनाहों की करतूतों को उजागर किया जा सकता है। जिससे एक पवित्र समाज का निर्माण हो सकेगा। पत्रकारिता/ कवरेज का समय अनिश्चितकालीन है। ये अलग बात है की प्रेस अखबार छपने का एक समय निश्चित हो सकता है। संस्थान के द्वारा एक जर्नलिस्ट को किसी भी घटना पर जानकारी लेने के लिए प्रश्न करने का अधिकार है । घटना से संबधित सभी पात्र भी पूछे गए प्रश्नों पर सही जवाब देकर पत्रकार को सहयोग करें। वह आपकी कही बातों को संबंधित अधिकारी तक पहुंचा सकें। एक पत्रकार ,शासकीय कर्मचारी ,अधिकारी, जनप्रतिनिधि शासन-प्रशासन, समाज सेवक, आपस में मिलकर ही देश के कल्याण में अपनी अहम भूमिका निभाते हैं ,मीडिया एक मात्र साधन है जो सरकार जनप्रतिनिधि और जनता के बीच सीधा संवाद को जोड़ने का कार्य करते हैं। जरुवत पत्रकार के महत्व को समझने की बल्कि देश के चौथे स्तंभ प्रतिष्ठा को खराब करने के लिए सोशल मीडिया का दुरुपयोग ना करें अपमानित करके झूठी शिकायत करने से भी बचें वरना 👉 “सीधे जाओगे जेल” इसलिये झूठी अफवाहों मे ना रहे । जिले की साख समिति सोसायटी ग्राम पंचायत खरीदी केंद्र और ग्राम पंचायत मे सरपंचो से अपील भी है। की समय-समय पर आपके द्वारा किए गए कार्यों की सूची शासकीय निविदाओं विज्ञापनों को प्रकाशित करने के लिए पत्रकारों से संपर्क भी करे । लेकिन सूत्रों के मुताबिक जानकारी है कि कुछ विवादित व्यक्ति विशेष द्वारा पत्रकारों के विरुद्ध उन्हें भड़काने उकसाने का कार्य किया जा रहा है। जिसे अब ग्रामीण इलाकों में अवैध कार्य करने के लिए अपराधियों का सहारा भी लिया जा रहा है । जिनमें उन्हें संरक्षण भी देने का आश्वासन दिया जाता है। जिससे आए दिन पत्रकारों पर जानलेवा हमला झूठी शिकायतें हो रही हैं ऐसे विवादों से दूर रहें। बता दे कि पूर्व दिनों बैतूल जिले एक वरिष्ठ पत्रकार पर जानलेवा हमला किए जाने के संबध में बैतूल कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया था। ब्लकि मै स्वयं योगेश गुप्ता एवं राज मालवीय डा . जाकिर शेख ने अपर कलेक्टर महोदय से मिलकर चर्चा गई थी। की जिले में नये पत्रकार सुरक्षा कानून अधिकार एवं नियमों को बैतूल कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक एस डी एम द्वारा प्रेस विज्ञप्ति के द्वारा प्रसारित किया जाना आवश्यक है। जिस पर दुर्भाग्यवश प्रशासन ने इस पर अपनी कोई प्रतिक्रिया व्यक्त नहीं की है। 1) कवरेज करने के दौरान हम पर जानलेवा हमला किया है जिसकी शिकायत दर्ज की है पुलिस ने मुकदमा भी बनाया है जानकारी मिली है कि रवीश कांग्ले अपने विभाग झूठी जानकारी देकर मुकदमा दर्ज कराने की फिराक में हैं इनका कहना है पत्रकार उमाकांत शर्मा अधिमान्य पत्रकार

Related posts

*मयूर ने रक्तदान कर मनाया 22 वां जन्मदिन, परिवार के सदस्यों के साथ मित्रो ने भी किया रक्तदान

manishtathore

विश्व हिंदू परिषद के विभाग बैठक संपन्न विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल की विभाग बैठक सरस्वती शिशु मंदिर में संपन्न हुई 

Ravi Sahu

प्रत्येक वार्ड में जनसेवा अभियान के तहत हो रहा शिविर का आयोजन

Ravi Sahu

नगरीय निकायों की मतगणना के दौरान मोबाइल का उपयोग रहेगा प्रतिबंधित

Ravi Sahu

खुलेआम चल रहा सट्‌टे का कारोबार सब जानकर भी पुलिस बनी अनजान

asmitakushwaha

पूरी राशि का आहरण कर पूर्ण नहीं हुआ, तालाब निर्माण का कार्य मामला आठनेर जनपद की ग्राम पंचायत गुनखेड़ का

Ravi Sahu

Leave a Comment