Sudarshan Today
khargonमध्य प्रदेश

खरगोन खनिज विभाग द्वारा कड़कड़ाती ठंड में बाइक पर सँवार होकर नर्मदा किनारे अवैध रेत उत्खनन पर की कार्यवाही ,,,,सावन चौहान

सुदर्शन टूडे न्यूज ब्यूरो चीफ खरगोन

 

खरगोन  मंगलवार दिन में ही खनिज अधिकारी को मुखबिर से अवैध उत्खनन की सूचनाएं मिलती रही। अधिकारी ने दिन में रात को कार्यवाही करने की योजना बनाकर शाम का इंतजार कर फिल्ड में टीम के साथ निकले। शाम को फिर से मुखविर से सूचना प्राप्त होने के बाद अधिकारी ने अपने अमले के साथ वाहन बदलकर और बाइक की व्यवस्था कर कसरावद के अमलाथा में अवैध रेत उत्खनन करते पकड़ा। खनिज अधिकारी श्री सावन चौहान ने बताया कि सूचना मिलने पर कड़कड़ाती ठंड में बाइक से टीम के साथ एक जेसीबी और दो ट्रैक्टर को अवैध रेत उत्खनन करते पकड़ा गया। जिस समय मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई उस समय वाहन बदलकर टीम ताक में थी। सूचना मिलते ही कसरावद तहसील के अमलाथा पहुँचे। यहां करीब 9 बजे बिना नम्बरों वाली जेसीबी चेचिन्स क्रमांक एचएआर 3 डीएक्सआईएनसी 03166639 अवैध उत्खनन कर दो ट्रैक्टरों में रेत भरने का काम कर रही थी। टीम पहुँची तब तक एक ट्रैक्टर भर चुका था। दल ने बिना नम्बरों वाली जेसीबी सहित ट्रैक्टर क्रमांक एमपी 10 एए 7917 और बिना नम्बर के ट्रैक्टर चेचिस न. डीजेडसीडीआर 110532863 को कसरावद थाने में पुलिस की अभिरक्षा में खड़ा करवाया गया। खनिज अधिकारी श्री चौहान ने बताया कि जब्त किए गए वाहनों पर मप्र खजिन (अवैध खनन, परिवहन तथा भण्डारण का निवारण) नियम 2022 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है।

सुदर्शन टूडे न्यूज ब्यूरो चीफ खरगोन
*खरगोन खनिज विभाग द्वारा कड़कड़ाती ठंड में बाइक पर सँवार होकर नर्मदा किनारे अवैध रेत उत्खनन पर की कार्यवाही ,,,,सावन चौहान*

*मुखबिर की सूचना पर निकली खनिज विभाग की टीम*
खरगोन मंगलवार दिन में ही खनिज अधिकारी को मुखबिर से अवैध उत्खनन की सूचनाएं मिलती रही। अधिकारी ने दिन में रात को कार्यवाही करने की योजना बनाकर शाम का इंतजार कर फिल्ड में टीम के साथ निकले। शाम को फिर से मुखविर से सूचना प्राप्त होने के बाद अधिकारी ने अपने अमले के साथ वाहन बदलकर और बाइक की व्यवस्था कर कसरावद के अमलाथा में अवैध रेत उत्खनन करते पकड़ा। खनिज अधिकारी श्री सावन चौहान ने बताया कि सूचना मिलने पर कड़कड़ाती ठंड में बाइक से टीम के साथ एक जेसीबी और दो ट्रैक्टर को अवैध रेत उत्खनन करते पकड़ा गया। जिस समय मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई उस समय वाहन बदलकर टीम ताक में थी। सूचना मिलते ही कसरावद तहसील के अमलाथा पहुँचे। यहां करीब 9 बजे बिना नम्बरों वाली जेसीबी चेचिन्स क्रमांक एचएआर 3 डीएक्सआईएनसी 03166639 अवैध उत्खनन कर दो ट्रैक्टरों में रेत भरने का काम कर रही थी। टीम पहुँची तब तक एक ट्रैक्टर भर चुका था। दल ने बिना नम्बरों वाली जेसीबी सहित ट्रैक्टर क्रमांक एमपी 10 एए 7917 और बिना नम्बर के ट्रैक्टर चेचिस न. डीजेडसीडीआर 110532863 को कसरावद थाने में पुलिस की अभिरक्षा में खड़ा करवाया गया। खनिज अधिकारी श्री चौहान ने बताया कि जब्त किए गए वाहनों पर मप्र खजिन (अवैध खनन, परिवहन तथा भण्डारण का निवारण) नियम 2022 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है।

Related posts

वरिष्ठ नागरिक परिसंघ एवं पेंशनर एसोसिएशन द्वारा वरिष्ठ जनों का किया सम्मान

Ravi Sahu

कलेक्टर राजगढ़ द्वारा कराई गई स्कूलों की क्रास चेकिंग 

Ravi Sahu

भगवान बिरसा मुंडा जी की पुण्यतिथि पर किया शत- शत नमन 

Ravi Sahu

डही पुलिस थाना अंतर्गत जान से मारने की नियत से पेट पर चाकू मारने वाले आरोपी को पुलिस ने चंद घण्टो मे किया गिरफ्तार ।

Ravi Sahu

खरगोन,कलेक्टर, सीएमओ से मांग है बावड़ी बस स्टैंड पर स्थाई ऑटो स्टेण्ड बनाया जाए – रियाजुद्दीन शेख

asmitakushwaha

बंडोल पुलिस की त्वरित कार्यवाही पेट्रोल पंप पर चाकूबाजी करने वाले आरोपियो को भेजा गया जेल

Ravi Sahu

Leave a Comment