Sudarshan Today
बैतूलमध्य प्रदेश

जिले में बढ़ रही लंपी से ग्रसित गोवंश की संख्या में इजाफा हो रहा है

 

 

सुदर्शन टुडे समाचार जिला ब्यूरो चीफ रामेशवर लक्षणे बैतूल

 

 

बैतूल :— लेकिन पशु चिकित्सालय के डायरेक्टर विजय पाटिल यह दावा करते फिर रहे हैं कि जिले में लंपी से ग्रसित गौ वंश में काफ़ी कमी आई है। लेकिन यह सभी बातें निर्थक साबित हो रही है। प्रतिदिन नगर में गौ वंश लंपी से ग्रसित घूम रहे है। कुछ दिन पहले हमारे अख़बार ने प्रमुखता से यह खबर छापी थी कि नपा कि गौ शाला में एक्सपायरी हो चुकी दवाइयों का डोज गौ वंश क़ो लगाया जा रहा है जिससे उनकी मौत हो रही है। इसी मामले क़ो लेकर राष्ट्रीय महाकाल सेना के संभाग अध्यक्ष सागर करकरे ने गौ संवर्धन बोर्ड के अध्यक्ष स्वामी अखिलेश्वरानंद  जी राज्य मंत्री से चर्चा कर बैतूल में गौ वंश के ईलाज के नाम पर हो रही धांधली के विषय पर विस्तृत जानकारी दी।

जब हमारी टीम ने स्वामी अखिलेश्वरानंद जी राज्य मंत्री से चर्चा कि तो उन्होंने बताया कि महाकाल सेना के माध्यम से जानकारी मेरे संज्ञान में आई है हमने यहां से लेटर जारी किया है जो भी दोषी होगा उस पर तत्काल कार्यवाही कि जावेगी और पशु विभाग के डाइरेक्टर विजय पाटिल से भी इस विषय में चर्चा कि है हमने।

स्वामी अखिलेश्वरानंद जी राज्य मंत्री जी ने लेटर के माध्यम से बैतूल जिला कलेक्टर क़ो समस्या संज्ञान में लाई है अब देखना यह है कि कलेक्टर  साहब इस मामले क़ो कितना गंभीरता से लेते है या फिर यह मामला क़ो भी ऐसे ही ठन्डे बस्ते में छोड़ देते है।

 

*बाकी अगले अंक में*…….

गौ संवर्धन बोर्ड के अध्यक्ष

सुदर्शन टुडे समाचार जिला ब्यूरो चीफ रामेशवर लक्षणे बैतूल

बैतूल :— जिले में बढ़ रही लंपी से ग्रसित गोवंश की संख्या में इजाफा हो रहा है लेकिन पशु चिकित्सालय के डायरेक्टर विजय पाटिल यह दावा करते फिर रहे हैं कि जिले में लंपी से ग्रसित गौ वंश में काफ़ी कमी आई है। लेकिन यह सभी बातें निर्थक साबित हो रही है। प्रतिदिन नगर में गौ वंश लंपी से ग्रसित घूम रहे है। कुछ दिन पहले हमारे अख़बार ने प्रमुखता से यह खबर छापी थी कि नपा कि गौ शाला में एक्सपायरी हो चुकी दवाइयों का डोज गौ वंश क़ो लगाया जा रहा है जिससे उनकी मौत हो रही है। इसी मामले क़ो लेकर राष्ट्रीय महाकाल सेना के संभाग अध्यक्ष सागर करकरे ने गौ संवर्धन बोर्ड के अध्यक्ष स्वामी अखिलेश्वरानंद जी राज्य मंत्री से चर्चा कर बैतूल में गौ वंश के ईलाज के नाम पर हो रही धांधली के विषय पर विस्तृत जानकारी दी।
जब हमारी टीम ने स्वामी अखिलेश्वरानंद जी राज्य मंत्री से चर्चा कि तो उन्होंने बताया कि महाकाल सेना के माध्यम से जानकारी मेरे संज्ञान में आई है हमने यहां से लेटर जारी किया है जो भी दोषी होगा उस पर तत्काल कार्यवाही कि जावेगी और पशु विभाग के डाइरेक्टर विजय पाटिल से भी इस विषय में चर्चा कि है हमने।
स्वामी अखिलेश्वरानंद जी राज्य मंत्री जी ने लेटर के माध्यम से बैतूल जिला कलेक्टर क़ो समस्या संज्ञान में लाई है अब देखना यह है कि कलेक्टर साहब इस मामले क़ो कितना गंभीरता से लेते है या फिर यह मामला क़ो भी ऐसे ही ठन्डे बस्ते में छोड़ देते है।

*बाकी अगले अंक में*…….

Related posts

हरेक क्षेत्र में मप्र संपूर्ण प्रगति कर रहा-स्वास्थ्य मंत्री, मप्र के   67 वें स्थापना दिवस समारोह खेल स्टेडियम में आयोजित किया

Ravi Sahu

*श्रीमद् भागवत कथा 21 सितंबर से 27 सितंबर*

Ravi Sahu

ठीकरी शासकीय उचित मूल्य दुकान पर लगा ताला।

asmitakushwaha

महिला एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी अपनी मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर

asmitakushwaha

*स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 के तहत राजपुर नगर परिषद को मिली 1 स्टार रैंकिंग स्वच्छता प्रभारी ने दी जानकारी*

Ravi Sahu

पुष्पराजगढ़ के कांग्रेसी विधायक द्वारा फैलाए हुए कचरा को अब झाड़ू से साफ करेगा आम आदमी पार्टी

Ravi Sahu

Leave a Comment