Sudarshan Today
मध्य प्रदेशराजपुर

ग्राम पंचायतों में बनाई जा रही ग्राम पंचायत विकास योजना

जुलवानिया ,,,,,, ग्राम के नज़दीक ग्राम पंचायत रुई, भोरवाडा, कादवी, बोबलवाडी में आज ग्राम सभा के माध्यम से आज पंचायत स्तरीय ग्राम विकास योजना का निर्माण किया गया. जिसमें सबसे पहले नियोजन दल का गठन किया गया ।उसके पश्चात गाँव का सामाजिक मानचित्र रंगोली के माध्यम से गाँव के लोगों द्वारा बनाया गया एवं इसी प्रकार शासकीय माध्यमिक विद्यालय रूई के छात्रों के द्वारा स्कूल में बच्चों से डरोईगं के माध्यम से अपने सपनों का स्कूल कैसा हो यह बनाया गया । एवं ग्राम में ग्रामीणों के माध्यम से गाँव की समस्या ओं को जाना गया । तत्पश्चात चार समूह बनाकर अलग अलग विभागों का दायित्व सौंपा गया । जिसमें शिक्षा, स्वास्थ्य, अधोसंरचना, कृषि, आजिविका की समस्याओं को निकाला गया । एवं मोबिलाइजर कुमारी ज्योति सोलंकी के द्वारा उसका वाचन किया गया ।
इस ग्राम सभा में ग्राम पंचायत रूई के सरपंच लखन चौहान, ग्राम पंचायत कादवी के सरपंच रामलाल गाडरे सचिव गंगाराम चौहान , रोजगार सहायक पयारसिंग रावत , भोरवाडा सरपंच राजाराम डोडवाल सचिव दयाराम मंडलोई , रोज़गार सहायक कालुराम कंनोजे , बोबलवाडी सरपंच रमेश डावर , सचिव गुलाब सिंह बिलगावे ,अगलगाव सरपंच सुनिल मुजाल्दे , रोज़गार सहायक दिपक अवासे , मोबिलिजर ज्योति सोलंकी, सुनिता चौहान , पंच अनीता बाई, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती मांगी , लता , रजनी दीदी व सहायिका तनीषा , तारा दीदी एवं साथ ही शिक्षक जगन्नाथ डावर , बुदिया खोडे
व समर्थन संस्था से वासुदेव अकोले, माया कोशल, पूजा सेन , राहुल पंडित ,पंकज गुप्ता ,खुमसिंह नरगावे ,राम सोलंकी ,रीना ,कोमल , सुरेश खन्ना ,नीतु कौशल , लालचंद अलावे , अंकित मंडलोई ,सचिन चौधरी , दिपक सनियर , अंकित राठोड़ , सुनिता चौहान एवं अन्य संस्था के सदस्य एवं ग्रामीण जन उपस्थित रहें ।

Related posts

जीत पर बोलीं स्मृति ईरानी, सामाजिक न्याय की दृष्टि से पीएम मोदी ने हमेशा मातृशक्ति को बिंदु बनाया, यह जीत उसका ही परिणाम है

Ravi Sahu

निष्पक्ष और शांति के साथ मतदान को लेकर पुलिस बल के द्वारा फ्लैग मार्च निकाला

Ravi Sahu

विशाल चुनरी यात्रा नगर में निकली मां भद्रकाली को चढ़ाई 111 मीटर की चुनर

Ravi Sahu

सैकड़ों रेल यात्री बिना टिकट सफर करने को है मजबूर

asmitakushwaha

लोहरदा नगर में नर्मदा का जल लाने की मांग रखी

Ravi Sahu

कांग्रेस का आरोप समर्थन मूल्य की खरीदी का दो सप्ताह गुजरने के बाद भी नहीं हुआ भुगतान

asmitakushwaha

Leave a Comment