Sudarshan Today
मध्य प्रदेश

सैकड़ों रेल यात्री बिना टिकट सफर करने को है मजबूर

नहीं किया जा रहा रेलवे स्टेशन से टिकटों का वितरण
 सुदर्शन टुडे संवाददाता दिनेश तिवारी सीहोर

सीहोर। रेलवे स्टेशन सीहोर से यात्रियों को टिकट नहीं दिए जा रहे हैं जिस कारण सैकड़ों यात्रियों को प्रतिदिन बिना टिकट ही यात्रा करने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है। सोमवार को बड़ी संख्या में देश के विभिन्न राज्यों और मध्य प्रदेश के अनेक जिलों से रूद्राक्ष लेने के लिए श्रद्धालु पंडित प्रदीप मिश्रा के द्वारा संचालित कुबेरेश्वर धाम पहुंचे। बड़ी संख्या में ट्रेनों के माध्यम से भी यात्री सीहोर पहुंचे थे इन यात्रियों के द्वारा विभिन्न स्टेशनों से आने का टिकट भी लिया था लेकिन सीहोर स्टेशन से जाते वक्त इन यात्रियों को टिकट उपलब्ध नहीं कराए गए जिसके चलते सैकड़ों नागरिकों को जयपुर भोपाल एक्सप्रेस सहित सीहोर स्टेशन पर रुकने वाली ट्रेनों में बिना टिकट ही यात्रा करने के लिए मजबूर होना पड़ा है यात्रियों में जक् शन स्टेशनों पर बिना टिकट यात्रा पर कार्यवाहीं होने का डर भी देखा जा रहा है।

यात्रियों को सीहोर रेलवे स्टेशन पर महिला शौचालय पुरुष शौचालय कि अपर्याप्त व्यवस्था होने के चलते भी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। पीने का पानी भी ठंडा नसीब नहीं हो रहा है। यात्रियों ने बताया कि टिकट नहीं मिलने से यह डर बना हुआ है कि अगले स्टेशनों पर अगर चेकिंग होती है तो उन्हें भारी जुर्माना भी भरना पड़ सकता है जबकि टिकट नहीं होने की गलती हमारी नहीं है। मानव अधिकार मंच के प्रदेशाध्यक्ष और रेलवे स्टेशन सीहोर सेवा समिति के अध्यक्ष नौशाद खान ने कहा कि भारी संख्या में आ रहे श्रद्धालुओं को ध्यान में रखते हुए रतलाम रेल मंडल को स्टेशन पर पर्याप्त सुविधाएं उपलब्ध कराना चाहिए और आवागमन के लिए पहले की तरह टिकट भी उपलब्ध कराना चाहिए जिससे कि यात्री सुविधाजनक यात्रा पूरी कर सके उन्

Related posts

सबलगढ़ से लापता छात्र आदित्य शर्मा अहमदाबाद में मिला

Ravi Sahu

ठाकुर वीरेंद्र सिंह जी पंवार का निधान।

Ravi Sahu

मध्य प्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन किया गया

Ravi Sahu

युवा विकाश समिति ने जिला अधिकारी को दिया यापन

Ravi Sahu

संगठित समाज ही सशक्त समाज बन सकता है

Ravi Sahu

रेड रिबन द्वारा विश्व एड दिवस पर जागरूकता रैली निकालकर किया गया लोगों को जागरूक

Ravi Sahu

Leave a Comment