Sudarshan Today
डिंडोरीमध्य प्रदेश

बढ़ते अपराध और असंतुलित होता समाज

सुदर्शन टुडे कृष्ण कुमार मिश्रा..

 

 

अपराध किसी भी प्रकार का हो या किसी के प्रति भी हो हर स्थित में समाज में विघटन और बिखराव उत्पन्न करता है यह सच है कि अपराध को समाज में पूर्णता समाप्त नहीं किया जा सकता क्योंकि समाज द्वंदात्मक से निर्मित एक यथार्थ है लेकिन कानून के समक्ष सभी नागरिकों की समानता को स्थापित किया जा सकता है ताकि एक न्याय पूर्ण समाज की स्थापना को संभव बनाया जा सके इसके लिए जरूरी है कि राज पुलिस समाज और न्यायिक व्यवस्था प्रतिबद्धता के साथ अपनी भूमिका निर्वाह करें यह समाज की अपराध को समाज से पूर्णता समाप्त नहीं किया जा सकता क्योंकि समाज में द्वंदात्मक निर्मित एक यथार्थ है लेकिन कानून के समक्ष सभी नागरिकों की समानता को तो स्थापित किया ही जा सकता है ताकि एक न्याय पूर्ण समाज की स्थापना को संभव बनाया जा सके किसी भी समाज में अपराध का बढ़ना समाज में असंतुलन की स्थित पैदा करता है डिंडोरी जिले में बढ़ते अपराध की दर्द चिंता का कारण बनी हुई थी ऐसे में पुलिस अधीक्षक महोदय के द्वारा अपराध रोकने के लिए एवं अपराधियों को दंडित करने के लिए कानून व्यवस्था को सुदृढ़ और सुव्यवस्थित कर टीम बनाकर कार्य करने का निश्चय किया वास्तव में यह सिद्धांत मूर्त रूप ले पाया एवं कानूनों का लाभ दिखाने में अधीनस्थ सभी लोगों को मिला इनके द्वारा कोरोना कॉल मैं लोगों की मदद करना एवं लोगों के घर तक खाना पहुंचाने एवं गरीबों को वस्त्र एवं खाने की व्यवस्था भी कराई गई डिंडोरी जिले में महिलाओं के विरुद्ध कई अपराध दर्ज किए गए जिसमें महिलाओं के विरुद्ध अपराधियों में बलात्कार ‘हत्या ‘दहेज’ तेजाब हमले आत्महत्या के लिए उकसाना अपहरण जबरन शादी मानव तस्करी ऑनलाइन उत्पीड़न जैसे अपराध शामिल है समाज की दृष्टि से देखें तो जब समाज में अपराध की दर असामान्य रूप से बढ़ने लगती है तो इसका स्पष्ट अर्थ होता है कि समाज के नागरिकों में सामूहिक भावनाओं के प्रति प्रतिबद्धता कमजोर है यही सत्य है कि ऐसे समाज में प्रगति और परिवर्तन की संभावनाएं कम हो जाती हैं अपराध के कारणों से हम निर्धनता बेरोजगारी गैर बराबरी शोषण संप्रदायिकता आज की चर्चा कर सकते हैं यह समाज हर व्यक्ति रातों-रात अकूत धन कमाना चाहता है परिणाम स्वरूप समाज में अपराध तेजी से बढ़ रहा है संसाधनों का असमान वितरण रोजगार के अवसरों की कमी जाति और भाई भतीजावाद के आधार पर योग्यता की उपेक्षा आदि ऐसे युवाओं एवं किशोरों को अपराध की ओर से खेलते हैं आज के उपभोक्तावादी समाज में व्यक्ति अपनी आवश्यकताओं को नहीं बल्कि पूरा करने पर बल देता है और यह सच है कि आवश्यकताएं तो पूरी की जा सकती हैं लेकिन लालच कभी समाप्त नहीं होता अपराधियों को समाजा कानून का भय नहीं होता क्योंकि नई तकनीकी आने के बाद साइबर अपराध की घटनाएं भी बढ़ने लगी है अपराधी अनेक पहचानो से अपराधिक गतिविधियों को आसानी से अंजाम देते हैं सरकारी आंकड़ों के मुताबिक बड़े-बड़े महानगरों अपराध अधिक होते हैं विकसित और प्रगतिशील नगरों और राज्यों में भी अपराध की घटनाएं अधिक है तो यह तर्क दिया जा सकता है कि डिंडोरी जिले मे अपराधियों की संख्या एवं अपराध भी कम हैं महिलाओं के विरुद्ध अपराधों को रोकने के लिए जन जागरण अभियान चलाया गया पुलिस अधीक्षक के द्वारा टीम गठित कर एक नई दिशा एक नई सोच के साथ समाज को नई राह दिखाने की प्रेरणा मिलती है

सुदर्शन टुडे कृष्ण कुमार मिश्रा..

डिण्डौरी…..समाज
पुलिस अधीक्षक संजय सिंह

बढ़ते अपराध और असंतुलित होता समाज

अपराध किसी भी प्रकार का हो या किसी के प्रति भी हो हर स्थित में समाज में विघटन और बिखराव उत्पन्न करता है यह सच है कि अपराध को समाज में पूर्णता समाप्त नहीं किया जा सकता क्योंकि समाज द्वंदात्मक से निर्मित एक यथार्थ है लेकिन कानून के समक्ष सभी नागरिकों की समानता को स्थापित किया जा सकता है ताकि एक न्याय पूर्ण समाज की स्थापना को संभव बनाया जा सके इसके लिए जरूरी है कि राज पुलिस समाज और न्यायिक व्यवस्था प्रतिबद्धता के साथ अपनी भूमिका निर्वाह करें यह समाज की अपराध को समाज से पूर्णता समाप्त नहीं किया जा सकता क्योंकि समाज में द्वंदात्मक निर्मित एक यथार्थ है लेकिन कानून के समक्ष सभी नागरिकों की समानता को तो स्थापित किया ही जा सकता है ताकि एक न्याय पूर्ण समाज की स्थापना को संभव बनाया जा सके किसी भी समाज में अपराध का बढ़ना समाज में असंतुलन की स्थित पैदा करता है डिंडोरी जिले में बढ़ते अपराध की दर्द चिंता का कारण बनी हुई थी ऐसे में पुलिस अधीक्षक महोदय के द्वारा अपराध रोकने के लिए एवं अपराधियों को दंडित करने के लिए कानून व्यवस्था को सुदृढ़ और सुव्यवस्थित कर टीम बनाकर कार्य करने का निश्चय किया वास्तव में यह सिद्धांत मूर्त रूप ले पाया एवं कानूनों का लाभ दिखाने में अधीनस्थ सभी लोगों को मिला इनके द्वारा कोरोना कॉल मैं लोगों की मदद करना एवं लोगों के घर तक खाना पहुंचाने एवं गरीबों को वस्त्र एवं खाने की व्यवस्था भी कराई गई डिंडोरी जिले में महिलाओं के विरुद्ध कई अपराध दर्ज किए गए जिसमें महिलाओं के विरुद्ध अपराधियों में बलात्कार ‘हत्या ‘दहेज’ तेजाब हमले आत्महत्या के लिए उकसाना अपहरण जबरन शादी मानव तस्करी ऑनलाइन उत्पीड़न जैसे अपराध शामिल है समाज की दृष्टि से देखें तो जब समाज में अपराध की दर असामान्य रूप से बढ़ने लगती है तो इसका स्पष्ट अर्थ होता है कि समाज के नागरिकों में सामूहिक भावनाओं के प्रति प्रतिबद्धता कमजोर है यही सत्य है कि ऐसे समाज में प्रगति और परिवर्तन की संभावनाएं कम हो जाती हैं अपराध के कारणों से हम निर्धनता बेरोजगारी गैर बराबरी शोषण संप्रदायिकता आज की चर्चा कर सकते हैं यह समाज हर व्यक्ति रातों-रात अकूत धन कमाना चाहता है परिणाम स्वरूप समाज में अपराध तेजी से बढ़ रहा है संसाधनों का असमान वितरण रोजगार के अवसरों की कमी जाति और भाई भतीजावाद के आधार पर योग्यता की उपेक्षा आदि ऐसे युवाओं एवं किशोरों को अपराध की ओर से खेलते हैं आज के उपभोक्तावादी समाज में व्यक्ति अपनी आवश्यकताओं को नहीं बल्कि पूरा करने पर बल देता है और यह सच है कि आवश्यकताएं तो पूरी की जा सकती हैं लेकिन लालच कभी समाप्त नहीं होता अपराधियों को समाजा कानून का भय नहीं होता क्योंकि नई तकनीकी आने के बाद साइबर अपराध की घटनाएं भी बढ़ने लगी है अपराधी अनेक पहचानो से अपराधिक गतिविधियों को आसानी से अंजाम देते हैं सरकारी आंकड़ों के मुताबिक बड़े-बड़े महानगरों अपराध अधिक होते हैं विकसित और प्रगतिशील नगरों और राज्यों में भी अपराध की घटनाएं अधिक है तो यह तर्क दिया जा सकता है कि डिंडोरी जिले मे अपराधियों की संख्या एवं अपराध भी कम हैं महिलाओं के विरुद्ध अपराधों को रोकने के लिए जन जागरण अभियान चलाया गया पुलिस अधीक्षक के द्वारा टीम गठित कर एक नई दिशा एक नई सोच के साथ समाज को नई राह दिखाने की प्रेरणा मिलती है

Related posts

जीत पर बोलीं स्मृति ईरानी, सामाजिक न्याय की दृष्टि से पीएम मोदी ने हमेशा मातृशक्ति को बिंदु बनाया, यह जीत उसका ही परिणाम है

Ravi Sahu

दी ग्रेट मर्चेंट एसोसिएशन द्वारा होली मिलन समारोह * मे *मनाई गई महादेव की होली

asmitakushwaha

माता श्रीमती रामकली देवी नामदेव का निधन अंतिम संस्कार आज

Ravi Sahu

आज 12 अक्टूबर को प्रियंका गांधी जी मंडला में मां नर्मदा एवं चौगान की मढिया का करेंगी पूजन, रामनगर में आमसभा को करेंगी संबोधित

Ravi Sahu

कृषि विज्ञान केंद्र में आयोजित हुआ जिला स्तरीय किसान मेला

asmitakushwaha

आयोग के निर्देशानुसार निर्वाचन के दौरान शांति व्यवस्था की माकूल व्यवस्थाएं सुनिश्चित कराएं – कमिश्नर

Ravi Sahu

Leave a Comment