Sudarshan Today
बैतूल

जिले भर के पत्रकारों ने मिलकर मनाया आईएफडब्लूजे का स्थापना दिवस


 

 

आईएफडब्लूजे का 74वॉ स्थापना दिवस कार्यक्रम सम्पन्न

 

 

बैतूल/मनीष राठौर

 

बैतूल जिले के पत्रकारों के हितो में देश में सबसे पुराने एवं वर्षो से काम करने वाले पत्रकार संगठन आईएफडब्लयूजे का 74वॉ स्थापना दिवस का कार्यक्रम शनिवार को बैतूल जिला मुख्यालय के मिडिया सेंटर में आयोजित किया गया। स्थापना दिवस कार्यक्रम के प्रारंभ में जिलाध्यक्ष राज मालवीय अधिमान्य पत्रकार द्वारा आईएफडब्ल्यूजे के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए बताया गया कि संगठन देश में पत्रकारों के हितो में वर्षो कार्यरत होने के साथ ही वर्तमान में संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री के विक्रमराव के पिता द्वारा इस संगठन की नींव रखी गई थी, राष्ट्रीयअध्यक्ष श्री विक्रमराव द्वारा विगत कई वर्षो से लगातार आईएफडब्लयूजे संगठन के विस्तार का प्रयास देश के अधिकतम राज्यों में किया गया एवं इस संगठन में ग्रामीण क्षेत्रो तक के पत्रकारों को समस्याओं का सुलझाने का काम किया जाता रहा है। इसके बाद जिलाध्यक्ष ने आईएफडब्ल्यूजे संगठन में जिले भर पदाधिकारीयों की जानकारी भी समस्त पत्रकारो को दी गई। एवं संगठन के सदस्यता अभियान में जुडऩे का महत्व भी समझाया। इसके बाद जिले के वरिष्ठ पत्रकार श्री शंकर पंवार द्वारा पत्रकारों को एकजुट होकर रहने एवं संगठन शक्ति जैसे महत्वपूर्ण मुददो पर प्रकाश डाला गया। वही वरिष्ठ पत्रकार आनंद सोनी द्वारा समाचार प्रकाशन को लेकर ग्रामीण स्तर पर पत्रकारो को आने वाली समस्याओं कैसे दूर रहे इन विषयों पर भी विस्तार से जानकारी दी गई। आनंद सोनी ने बताया कि वर्तमान परिवेश में समाचार चयन करने के साथ ही किसी समाचार को निर्भिकता से कैसे किया जा सकता है उन्होने कहा कि पत्रकारों को बिना किसी डर के अपनी बात और खबर प्रकाशित करना चाहिए। संगठन में राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य वरिष्ठ पत्रकार रामकिशोर पंवार ने पत्रकारों को संगठन से जुड़ी कई महत्वपूर्ण जानकारी उपलब्ध कराने के साथ संगठन में रहने के फायदो के अलावा अधिमान्यता, पत्रकार बीमा योजना आदि विषयों पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम के अंत में युवा पत्रकार योगेश गुप्ता ने पत्रकारों को प्रशासन के सामने अपनी बात को मजबूती से रखने के गुर देकर सभी पत्रकारों का स्थापना दिवस कार्यक्रम में पधारने हेतू आभार प्रकट किया। आईएफडब्ल्यूजे के 74वें स्थापना दिवस पर श्री शंकर पंवार, आनंद सोनी, रामकिशोर पंवार, राज मालवीय, अफसर खान मुलताई, योगेश गुप्ता, शैलेन्द्र गुप्ता शाहपुर, अशोक झरबड़े, राजेश मालवीय-समयजगत, रूपेश पंवार मुलताई, दिनेश शर्मा,योगेश पंवार, संतोष भलावी, मनीष राठौर, ललित क्षेत्रपाल, शंकर राय भैसदेही, राजकुमार बारसे, विशाल मालवीय-स्वराज वार्ता, मोहित पंवार, आशिष शर्मा, अनिल दवंडे, विजय पवार एवं जिले के ग्रामीण अंचलो से पत्रकार शामिल हुए।

Related posts

कच्चा मकान गिरने से एक की मौत, दो घायल

asmitakushwaha

जब घोड़ी पर बैठकर मंडप में पहुंची दुल्हन, दूल्हा ही नहीं सभी बाराती भी पड़ गए हैरत में

Ravi Sahu

सड़क की जगह से अतिक्रमण हटाकर नगर पालिका ने लगाया बोर्ड पूर्व सैनिक की शिकायत के बाद नपा अमले ने की कार्यवाही 

Ravi Sahu

manishtathore

प्रशासन के आखों में धूल झोकर जिम्मेदार मौन सट्टे का अवैध कारोबार जोरो पर

rameshwarlakshne

मुख्य मार्ग से सब्जी बाजार हटाकर प्राइमरी स्कूल की खाली जगह पर शिफ्ट करने की मांग

Ravi Sahu

Leave a Comment