Sudarshan Today
बदनावर

वैष्णव बैरागी समाज तहसील स्तरीय समिति द्वारा अन्नकूट महोत्सव एवं दीपावली मिलन समारोह 

 

बदनावर ।

 

रविवार को वैष्णव बैरागी समाज तहसील स्तरीय समिति बदनावर के द्वारा अन्नकूट महोत्सव एवं दीपावली मिलन समारोह कार्यक्रम आयोजित किया गया कार्यक्रम में विभिन्न स्थानों से समाज के प्रतिनिधियों समिति अध्यक्षों ने अपनी उपस्थिति दर्ज की गई जिसमें इंदौर, रतलाम धार, उज्जैन, नागदा, भाटपचलाना, झाबुआ, राजगढ़, आदि मंडल के अध्यक्ष गण ने अपनी उपस्थिति जिसमें, वैष्णव बैरागी समाज के गौरव महामंडलेश्वर संत भुवानदास जी महाराज, श्री मनोहर दास जी वैष्णव, श्री सरजू दास जी बैरागी, श्री सालिगराम दास जी महंत श्री जयंत जी बैरागी, श्री कृष्ण दास जी महंत ,श्री अरविंद जी वैष्णव , श्री कालूदास जी बैरागी, आदि समाज के वरिष्ठ पदाधिकारीयों एवं महिला मंडलों ने अपनी अपनी उपस्थिति दर्ज की अन्नकूट महोत्सव एवं दीपावली मिलन समारोह की शुरुआत सभी समाजों ने ढोल ढमाको के साथ चल समारोह निकालते हुए माता मंदिर पहुंचकर सभी समाजों ने माता जी की आरती उतार कर वैदिक मंत्रों के साथ माता रानी को अन्नकूट प्रसादी का भोग लगाया गया एवं सभी अतिथियों ने दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई वैष्णव बैरागी समाज तहसील स्तरीय समिति अध्यक्ष बलराम जी बैरागी एवं समिति के सदस्यों ने सभी का हार पहना कर स्वागत किया गया कार्यक्रम दीपावली पश्चात प्रतिवर्ष अनुसार मिलन समारोह सामाजिक मिलन समारोह के रूप में अन्नकूट महोत्सव मनाया गया कार्यक्रम में स्वागत संबोधन बदनावर समिति अध्यक्ष बलराम बैरागी ने दिया, आयोजन में सामाजिक प्रतिभाओं का सम्मान किया गया एवं कोरोना काल में समाज के वरिष्ठ जन एवं समाज के समिति के सदस्यों आदी समाजन जो अब अपने बिच नहीं रहें को श्रद्धांजलि अर्पित की गई, एवं दो मिनट का मौन रखा गया अन्नकूट महोत्सव कार्यक्रम में शामिल हुए सभी जगहों के समितियों के अध्यक्षों ने समाज को एकजुट होकर समाज को आगे बढ़ाने पर विचार करते हुए संबोधनदिये व महामंडलेश्वर संत भुवानदास जी महाराज, ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया और अपने विचार रखे अन्नकूट महोत्सव एवं दीपावली मिलन समारोह में बड़ी संख्या में तहसील क्षेत्र के सभी गांवों के समाजन शामिल हुए और अन्नकूट प्रसादी का लाभ लिया कार्यक्रम का संचालन कपिल बैरागी ने किया कार्यक्रम के समापन पर आभार नरेंद्रदास बैरागी ने माना। समिति के आनंदी दास जी , कमलदासजी बैरागी, ईश्वर बैरागी छो, रामेश्वर दास जी बैरागी चंद्रशेखरजी , गणेश दास बैरागी, गोपाल जी बैरागी, मनोज जी बैरागी कृष्ण दास जी बैरागी,रवि बैरागी, आदि समिति के सदस्य शामिल थे, यह जानकारी वैष्णव बैरागी समाज तहसील स्तरीय समिति बदनावर मिडिया प्रभारी राहुल बैरागी ने दी।

Related posts

11 करोड़ से बलवंती नदी का सौंदर्य करण होगा 

asmitakushwaha

न्यूरोथैरेपी निःशुल्क शिविर के लिए आवश्यक बैठक संपन्न

Ravi Sahu

मुख्यमंत्री जन सेवा के तहत न.प. ने चलाया सफाई अभियान

Ravi Sahu

अच्छे कार्य करने वाले कर्मचारियों को किया सम्मानित कमिश्नर ने दिया पत्र

Ravi Sahu

‘राम सेतु’ देख बच्चे भी लगा रहे दहाड़, हर कोई कह रहा जय श्री राम

Ravi Sahu

मछली पकड़ने गए दो युवकों में से एक की मृत्यु दूसरा तेरकर बाहर आया

Ravi Sahu

Leave a Comment